दुमका : एसएचजी ग्रुप लीडर व सदस्यों को पंचसूत्र व आजीविका संवर्धन की दी गई जानकारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 जनवरी 2018

दुमका : एसएचजी ग्रुप लीडर व सदस्यों को पंचसूत्र व आजीविका संवर्धन की दी गई जानकारी

shg-group-introduce-information
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) दुमका।नवार्ड के बैनर तले  शनिवार  को रानीश्वर प्रखंड के आसनबनी पंचायत भवन में एस एच जी के ग्रुप लीडर व सदस्यों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा करते हुए नवार्ड के डी डी एम नवीन चन्द्र झा ने ग्रुप लीडर व सदस्यों को ग्रुप के सफल संचालन ,आजीविका संवर्धन तथा संबंधित योजनाओं के बारे में अवगत कराया। प्रतिभागियों को ग्रुप के उद्देश्य,पंचसूत्र का पालन ,नियमित बैठक,नियमित बचत , आपसी लेन देन,खाते का लेखा जोखा रखने के संबन्ध में भी अवगत कराया गया। उन्हें सूक्ष्म वित्त प्लान निर्धारण व इसका अनुपालन ,राष्ट्रिय आजीविका मिशन योजना,समय पर बैंक लोन लौटाने पर मिलने वाली सूद माफी योजना से भी परिचित कराया गया।प्रतिभागियों को प्रधान मंत्री जन धन योजना,परधन मंत्री सुरक्षा बीमा योजना,जीवन ज्योति बीमा योजना,अटल  पेंशन योजना,प्रधान मंत्री मुद्रा योजना,किसान क्रेडिट कार्ड,फसल बीमा योजना,जल संरक्षण की भी विस्तृत्र जानकारी दी गयी।इस मौके पर एस एच जी संबंधित फिल्म भी दिखाये गये। इस मौके पर बनांचल ग्रामीण बैंक  के शाखा प्रबंधक दीपक पाठक ने कहा महिलाये  बैंक से जुड़कर रोजगार कर और आत्म निर्भर बने। इस कार्यक्रम में नवार्ड प्रशिक्षत धर्मेमेंद्र कुमार झा,होली फेथ के अंजन बोस,जागरण के पवन कुमार भंडारी,धनीराम सोरेन और कान्हू मुर्मू भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में 6 ग्रुप की 50   महिलाएं  शामिल रही।

कोई टिप्पणी नहीं: