मधुबनी : सकरी में दो दिवसीय व 61वें उर्स की तैयारी पूरी,मंगल से शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 12 फ़रवरी 2018

मधुबनी : सकरी में दो दिवसीय व 61वें उर्स की तैयारी पूरी,मंगल से शुरू

61th-urse-in-sakri-madhubani
मधुबनी (अयाज़ महमूद रूमी) 12 फ़रवरी, क्षेत्र के सकरी बाज़ार में साह अब्दुल रहमान साहब का दो दिवसीय उर्श मंगलवार से शुरू हो रहा है  | पंडौल के सकरी बाज़ार स्थित साह अब्दुल रहमान का एकसठवां  वार्षिक उर्श मुबारक पर देश के अलग अलग हिस्से से कई आलमे ऐ-दिन पहुंचकर इस्लाम के कई पहलुओ को बतायेंगे| साह अब्दुल  रहमान साहब के मजार पर पहुंचेंगे हजारो जायरीन | बताया जाता है की यहाँ आये जायरीनों की मनोकामना पूरी होती रही है | जिस कारण पिछले साठ वर्षों में यहाँ आने वाले जायरीनो का संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है | इस मौके पर कमिटी के सदस्यों ने कहा की कोई मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना | इस्लाम में बताया गया है की अपने दुश्मनों को माफ़ करना ही असली इस्लाम है | प्यारे नबी मुहम्मद साहब तो अपने ऊपर गन्दा फैकने वालों से भी मुहब्बत किया था | इस्लाम की अच्छी मिसाल यही है की हम सभी अल्लाह पर यकीन करते है | आज के वक़्त में मुस्लिम देशों में इस्लाम के नाम पर मार काट मचा रखा गया है वो हराम है | इसी लिए कहा जाता है सरे जंहा से अच्छा हिन्दोस्ता हमारा,हम बुले बुले है इसके ये गुलिस्ता हमारा | जलसा ऐ उर्श के मौके पर मंगलवार को ही सुबह 11 बजे कुरानखानी दिन के व शाम आठ बजे मजार पर चादरपोशी | कमिटी में शावाज़ महमूद मीनू, मो हस्सान, मो नासिर, जावेद आलम राजू, मो गुड्डू, आलम साह, आफ़ताब आलम, मो ईसा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे |  

कोई टिप्पणी नहीं: