बिहार : पीएम की सभा के लिए ली गई थी किसानों की जमीन, ठगे गए किसान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018

बिहार : पीएम की सभा के लिए ली गई थी किसानों की जमीन, ठगे गए किसान

farmer-cheated-by-pm-in-bihar
मोकामा (अभिजीत कुमार) 13 फ़रवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब पिछली बिहार दौरे पर आए थे तो मोकामा के किसानों को बड़ी उम्मीद थी। पीएम जब इलाके में आएंगे तो बड़ी सौगात देंगे। लेकिन सौगात की बात तो दूर पीएम की सभा के लिए जिन किसानों की जमीन ली गई उन्हें भी बड़ी निराशा हाथ लगी। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अक्टूबर 2017 को पटना जिले के मोकामा आये थे। प्रधानमंत्री की सभा के लिए 40 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया था। जिस वक़्त किसानों की जमीन ली जा रही थी उस वक़्त किसानों के खेत में दलहनी फसलों की बुआई हो चुकी थी। किसानों को मुआवजा मिलना तो दूर की बात कई किसानों के खेत भी इस कदर बर्बाद हो गए वहां फसल उगा पाना भी संभव नहीं हो रहा है। पीएम की सभा के लिए जमीन लेते वक़्त अधिकारियों ने किसानों को मुआवजा देने की बात कही थी। फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा के अलावा जमीन को इस्तेमाल में लाने का मुआवजा अलग से दिया जाना था। सभा से 2 दिन पहले टाल इलाके में जबरदस्त बारिश हुई थी। दलदल और कीचड़ से निजात पाने के लिए किसानों की जमीन पर सैकड़ों गाड़ियां फ़्लाइ एश गिराया गई थी। किसानों ने आपत्ति जताई लेकिन यह कर कर किसानों को चुप करा दिया गया था कि राख़ और मलबे को उठा लिया जाएगा। सभा के लिए पक्का मंच भी बनाया गया था। खेत में 8 फीट गहरा गड्ढा कर कंक्रीट ढलाई की गई थी। इधर किसानों ने बताया कि इस मामले पर अधिकारी आवेदन नहीं मिलने की बात कह कर कन्नी काट लेते हैं। किसानों की मांग है यदि यह सरकार मुआवजा नहीं दे सकती तो न दे लेकिन उनके खेतों की पहले के हाल में कर दें। 

कोई टिप्पणी नहीं: