पाकिस्तान में मिला प्यार, भारत में मिलती है नफरत : मणिशंकर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 14 फ़रवरी 2018

पाकिस्तान में मिला प्यार, भारत में मिलती है नफरत : मणिशंकर

love-in-pakistan-hate-in-india-manishankar
इस्लामाबाद 13 फरवरी, कांग्रेस के निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर ने अाज एक और विवादित बयान दिया कि पाकिस्तान में उन्हें जितनी मोहब्बत मिली है, भारत में उससे कहीं ज्यादा नफरत मिलती है। एक टेलीविजन चैनल के मुताबिक श्री अय्यर ने कहा, “ पाकिस्तान में हजारों लोग जिन्हें मैं जानता तक नहीं, मुझसे गले मिलते हैं, शुभकामनाएं देते हैं। मुझे पाकिस्तान में जितना प्यार मिला है, उसकी तुलना में कहीं ज्यादा नफरत भारत में मिलती है। मैं यहां आकर खुश हूं। लोग मेरी बातों पर तालियां बजाते हैं क्योंकि मैं शांति की बात करता हूं। ” श्री अय्यर ने कराची में एक कार्यक्रम के दौरान कल भी एक विवादित बयान दिया था। पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज ने उनके हवाले से कहा कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि पाकिस्तान तो भारत-पाकिस्तान मुद्दे को बातचीत के जरिये हल करने को तैयार है लेकिन भारत इसके लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा, “ भारत-पाकिस्तान के मुद्दों को हल करने का एक ही तरीका है, वह है लगातार और बिना रुकावट बातचीत। मुझे गर्व है पाकिस्तान की विदेश नीति में ये तीन शब्द स्वीकार किए गए हैं लेकिन दुख है भारत की विदेश नीति में ये स्वीकार नहीं किए गए हैं। उनके इस बयान पर विवाद अभी पूरी तरह से थमा नहीं था कि उन्होंने एक और विवादित बयान दे दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: