मोदी देश को पीछे धकेल रहे हैं : राहुल गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 10 फ़रवरी 2018

मोदी देश को पीछे धकेल रहे हैं : राहुल गांधी

modi-is-pushing-the-country-back-rahul
होसपेट (कर्नाटक) 10 फरवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पूर्व में की गयी बातों का बार-बार जिक्र करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि ऐसा करके वह देश को पीछे धकेल रहे हैं जो एक अन्य हादसे का सबब बन सकता है। श्री गांधी ने चार दिवसीय कर्नाटक दौरे के पहले दिन यहां जनसभा में कहा, “ प्रधानमंत्री को वाहन आगे ले जाना चाहिए न कि पीछे के दृश्य दिखाने वाले शीशे को देखते रहना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि देश के लोग जानना चाहते हैं कि भविष्य में क्या होने वाला है। वे नहीं चाहते कि सत्ता के शिखर पर बैठा शख्स पिछली बातों को ही दोहराता रहे। श्री गांधी ने यह टिप्पणी श्री मोदी के हाल ही में राज्यसभा में दिये गये भाषण के संदर्भ में थी। उन्होंने कहा कि श्री मोदी जब भी संसद या कहीं और बोलते हैं तो कांग्रेस का नाम जरूर लेते हैं। प्रधानमंत्री को राज्य की कांग्रेस सरकार के प्रशासन से सबक लेना चाहिए जो हमेशा भविष्य की ओर देखकर कार्य करती है और गरीब, किसान, अनुसूचित जाति-जनजाति और मजदूर हितैषी है।  कांग्रेस अध्यक्ष ने श्री मोदी के नोटबंदी के फैसले पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बतायें कि इससे देश को क्या हासिल हुआ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के गलत तरीके से लागू किये गये वस्तु एवं सेवा कर से देश को क्या मिला। इन फैसलों से किसानों, छोटे व्यापारियों और आम लोगों को बड़ी दुश्वारियां हुईं। उन्होंने कहा,“ श्री मोदी केवल बड़े व्यापारियों को फायदा पहुंचाते हैं और उनकी नीतियों से आम लोगों को कुछ भी हासिल नहीं होता। ” उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार सद्नीयत से वस्तु एवं सेवा कर लागू करना चाहती थी जिसे मोदी सरकार ने नजरअंदाज कर दिया। कांग्रेस सहज कर व्यवस्था लागू करना चाहती थी लेकिन मोदी सरकार ‘गब्बर सिंह टैक्स’ ले आयी। इससे छोटे व्यापारियों को बड़ी दिक्कतें पेश आ रही हैं तथा युवाओं से रोजगार छीना जा रहा है जिससे उनमें बहुत गुस्सा है।

कोई टिप्पणी नहीं: