जम्मू में आतंकी हमला, 2 सैन्यकर्मी शहीद, 2 आतंकवादी भी ढेर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 11 फ़रवरी 2018

जम्मू में आतंकी हमला, 2 सैन्यकर्मी शहीद, 2 आतंकवादी भी ढेर

new-delhi-jammu-attack-2-army-personnel-martyrs-2-terrorists-pile
जम्मू / नयी दिल्ली 10 फरवरी, जम्मू में सेना के सुंजुवान स्टेशन पर आज तड़के आतंकवादियों के हमले में सेना का एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) तथा एक जवान शहीद हो गया और नौ लोग घायल हो गये जबकि सेना ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। बाकी आतंकवादियों के सफाये के लिए सेना का अभियान जारी है। सेना के प्रवक्ता ने जम्मू में बताया कि सुबह से चल रहे अभियान में अत्याधुनिक हथियारों से लैस दो आतंकवादी मारे गये हैं। ये आतंकवादी सेना की वर्दी में थे और ए के 56 असाल्ट राइफलों, गोला बारूद तथा हथगोलों से लैस थे। उनकी तलाशी से इस बात की पुष्टि हुई है कि वे जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान एक जेसीओ और एक जवान शहीद हो गये तथा दो महिलाओं और एक बच्ची सहित नौ लोग घायल हो गये, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि बाकी बचे आतंकवादियों के पकड़े या उनका खात्मा किये जाने तक अभियान जारी रहेगा। प्रवक्ता ने कहा कि अावासीय परिसर के लगभग 150 मकानों की तलाशी पूरी हो गयी है और महिलाओं, बच्चों तथा अन्य लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि अभियान की जगह पर महिलाओं और बच्चों के होने के कारण पूरी कार्रवाई बेहद सतर्कता तथा एेहतियात के साथ की जा रही है। सेना के अनुसार चार से पांच आतंकवादियाें ने आज तड़के चार बजकर 50 मिनट पर सेना के सुंजुवान स्टेशन में घुसपैठ की कोशिश की। स्टेशन की निगरानी कर रहे संतरियों के साथ उनकी मुठभेड़ के दौरान आतंकवादी स्टेशन में बने आवासीय परिसर में जाकर घरों में घुस गये। सेना ने आतंकवादियों को उसी जगह पर घेर लिया और उनके सफाये के लिए अभियान चलाया गया। बाद में अभियान में सेना के स्पेशल फोर्स के कमांडों ने मोर्चा संभाल लिया। रक्षा मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने इस मामले में केवल इतना कहा है कि स्थिति हमारे नियंत्रण में है और कार्रवाई की जा रही है। गृह मंत्री और रक्षा मंत्री दोनों ही इस घटनाक्रम पर करीब से नजर रखे रहे हैं। गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को स्थिति की जानकारी दी है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक से बात कर आॅपरेशन के बारे में जानकारी ली है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी सेना प्रमुख के साथ निरंतर संपर्क बनाये हुए हैं। हांलाकि उन्होंने कहा है कि अभी आॅपरेशन चल रहा है इसलिए वे इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं कहेंगे। उन्होंने इतना जरूर कहा कि सेना इस स्थिति से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। इससे पहले हमले के बाद घटनास्थल के आसपास के सभी स्कूलों को एेहतियातन बंद कर दिया गया। यह सैन्य शिविर जम्मू शहर से महज पांच से छह किलोमीटर दूर है। अभियान के चलते आसपास के पूरे इलाके की घेराबंदी की गयी है। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग को भी कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया था जिसे इलाके की घेराबंदी के बाद खोल दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: