रेडियो लोगों को करीब लाया : नरेंद्र मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018

रेडियो लोगों को करीब लाया : नरेंद्र मोदी

radio-come-closer-nation-modi
नई दिल्ली, 13 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विश्व रेडियो दिवस पर विश्व में रेडियो से जुड़े लोगों और श्रोताओं को अपनी शुभकामनाएं दी। मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में देश में लोगों को विभिन्न मुद्दों पर संबोधित करते हैं। प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा, "विश्व रेडियो दिवस पर मैं विश्व में रेडियो से जुड़े सभी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं, जिनमें इस उद्योग जगत के लगे सभी लोग और श्रोता शामिल हैं।" उन्होंने आशा जताई कि संचार का यह माध्यम सीखने, जानने, मनोरंजन और एक साथ बढ़ने का हमेशा मुख्य बिंदु रहेगा। मोदी ने रेडियो के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह लोगों को करीब लाता है और वह खुद 'मन की बात' के माध्यम से इसका अनुभव ले रहे हैं। प्रधानमंत्री ने 'मन की बात' के लिंक भी साझा किए, जिसमें उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर लोगों द्वारा साझा किए किए गए विचारों पर बात की थी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने भी इस मौके पर अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट में कहा, "विश्व रेडियो दिवस पर शुभकामनाएं। संचार के सबसे दमदार तरीकों में से एक रेडियो ने हमारी जिंदगी को कई तरीकों से छुआ है। चाहे प्रधानमंत्री के मन की बात को सुनने की बात हो या गानों की, आवाज की ताकत के माध्यम से रेडियो ने जिंदगी के विभिन्न रंग बिखेरे हैं।" यूनेस्को ने दुनिया भर के सभी रेडियो स्टेशनों से अपनी सारी विविधता में खेल के सौंदर्य को प्रदर्शित करने का आह्वान किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: