मधुबनी : ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली पहली सड़क पस्टन चौक से पस्टन नबटोली तक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018

मधुबनी : ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली पहली सड़क पस्टन चौक से पस्टन नबटोली तक

rural-road-andhrathdi
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढी।स्थानीय विधायक रामप्रीत पासवान ने बुधवार को प्रखंड परिक्षेत्र में बनने वाले तीन प्रमुख सड़को का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली इन सड़कों में पहली सड़क पस्टन चौक से पस्टन नबटोली तक 1.27 किलोमीटर अनुमानित लागत 88 लाख, दूसरी करिया टोल मुख्य सड़क से एकडॉरा मुसहरी अनुमानित लागत 62 लाख और  तीसरी मुख्य सड़क रखवारी पंचायत के बढ़ई टोल से चतरा टोल जिसकी लंबाई 1.2  किलोमीटर और करीब 75 लाख की लागत से बनेगी। ग्रामीण कार्य बिभाग झंझारपुर इसकी कार्यकारी एजेंसी है।  मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री पासवान ने लोगों से कहा की भाजपा सरकार हर गांव हर टोले को मुख्य सड़क से जोड़ने की योजना पर काम कर रही है। हर सार्वजनिक स्थलों पर जन सुविधाएँ और हर घर मे शौचालय मुहैया करा रही है। इस क्षेत्र की सभी छोटी बड़ी समस्याएँ उनकी नज़र में हैं और बारी बारी से वे उनका निदान करवा रहे हैं। इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री महेंद्र पासवान, जिप सदस्य संजय यादव, पंसस विष्णुदेब यादव, बरीय उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव, उपप्रमुख मोतिउर्रह्मान, मुखिया राजेश कुमार मिश्र, सत्यनारायण पासवान, पूर्व मुखिया शिवचंद्र झा उर्फ बौआ जी, कुमार कमलनाथ, संजय सिंह, रंजन झा, दिवाकर सिंह, विश्वनाथ चौधरी, मनोज साफी, पवन झा, अरविंद झा, पूर्व मुखिया श्याम राउत आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: