सुमिता सिंह को मिला मोस्ट इन्टरप्राईजिंग फीमेल एएनओ एनसीसी का अवार्ड - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018

सुमिता सिंह को मिला मोस्ट इन्टरप्राईजिंग फीमेल एएनओ एनसीसी का अवार्ड

sumita-singh-dumka-awarded
दुमका (अमर सुमन) दुमका की सुमिता सिंह को बिहार एवं झारखण्ड के एनसीसी डायरेक्टरेट (पटना) के एडीजी मेजर जेनरल शम्मी सभरवाल ने ‘‘मोस्ट इन्टरप्राईजिंग फीमेल एएनओ एनसीसी ग्रुप हेडक्र्वाटर हजारीबाग’ अवार्ड प्रदान किया है। उन्हें यह अवार्ड वर्ष 2017-18 में एएनओ के रूप में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया गया है। जनवरी से अप्रैल 2017 में ग्वालियर (एमपी) में तीन माह के कोर्स के बाद सुमिता सिंह को एएनओ बनाया गया है। एएनओ बनने के पहले साल ही उन्हें अपने मेहनत और लगन के बदौलत यह उपलब्धि हासिल हुई है। उनके इस उपलब्धि पर एकलव्य माॅडल आवासीय बालिका विद्यालय, काठीजोरिया, दुमका की प्राचार्या करूणा शर्मा ने स्कूल परिवार की ओर से उन्हें बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। श्रीमती शर्मा  ने कहा कि कल्याण विभाग के एकमात्र स्कूल एकलव्य माॅडल आवासीय बालिका विघायल काठीजोरिया में एनसीसी संचालित किया जा रहा है। स्कूल की एनसीसी कैडेट्स ने भी एएनओ सुमिता सिंह के देखरेख में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है। श्रीमती सुमिता सिंह के बेस्ट फीमेल एएनओ का अवार्ड मिलने पर हमें गर्व है। सुमिता सिंह ने बताया कि समारोह में 4 झारखण्ड गल्र्स बटालियन, दुमका के सुबेदार मेजर मोहर सिंह एवं सिदो कान्हु विद्यालय की एनसीसी कैडेट सोनाक्षी कुमारी को भी इस समारोह में सम्मानित किया गया है। तीनों को यह सम्मान 3 फरवरी को एनसीसी डायरेक्टरेट, पटना में आयोजित विशेष अवार्ड समारोह में प्रदान किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: