विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 08 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 08 फ़रवरी

ग्रंट पूर्ण स्वतंत्र राजस्व ग्राम घोषित, मौके पर हितग्राही लाभांवित हुए

vidisha news
राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने आज विदिशा तहसील के ग्राम धमनौदा में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रंट अब पूर्ण स्वतंत्र राजस्व ग्राम घोषित करने की कार्यवाही शासन द्वारा की गई है। प्रदेश के मजरे टोलो को राजस्व ग्राम घोषित करने के लिए पूर्व में हुए पत्राचार का फायदा गं्रट को मिला है। राज्यमंत्री श्री मीणा ने गं्रटवासियों के लिए पृथक से भू-अधिकार ऋण पुस्तिकाओं का वितरण किया। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गोे की आवश्यकताओं को ध्यानगत रखते हुए योजनाओं के माध्यम उन्हें लाभांवित कराने का प्रयास कर रही है। ग्रामीणजनों की मूलभूत समस्याओं का त्वरित निराकरण हो इसके लिए इस प्रकार के जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि वे शासन की बतलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार लाएं। राज्यमंत्री श्री मीणा ने कहा कि किसान भाईयों को बीमा, मुख्यमंत्री भावांतर योजना की राशि उनके खातों में जमा कराई जा रही है। इसी प्रकार सूखाराहत की भी राशि उनके खातों में जमा हो रही है।  कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने ग्रामवासियों से कहा कि वे शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर नजर रखें। समय पर शासकीय योजनाओं का लाभ सुपात्रों को मिले इसके लिए हर संभव प्रयास शासन प्रशासन द्वारा किए जा रहे है। स्थानीय रहवासियों की माॅनिटरिंग से यह कार्य और पारदर्शी और सुगमता से संभव है। उन्होंने कहा कि गांव में टीकाकरण, स्कूल में बच्चों का अध्यापन कार्य, मध्यान्ह भोजन, विभिन्न प्रकार की पेंशनों का वितरण के अलावा स्वच्छता संबंधी कार्य समय पर हों इसके अलावा पंचायतों के माध्यम से संपादित होने वाले कार्यो की जानकारी समय-समय पर लेते रहने की बात उन्होंने ग्रामीणजनों से की। एसडीएम श्री रविशंकर राय ने जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर आयोजन के उद्वेश्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि ग्रामीणजन अपनी मूलभूत समस्याओं के निदान हेतु इधर उधर ना भटकें। उनकी समस्याओं का निदान गांव में ही हो। इसी उद्वेश्य से सभी विभागों के जिलाधिकारी शिविरों में उपस्थित होकर विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर उनसे लाभांवित कराने का प्रयास कर रहे है। ऊर्जा विभाग के अधिकारी ने बताया कि बकाया बिल की राशि का बीस प्रतिशत राशि जमा करने पर डीपी बदलने की कार्यवाही तीन दिवस के भीतर पूर्ण की जा रही है। इससे पहले विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई और उन योजनाओ का लाभ कैसे शीघ्र प्राप्त करें से अवगत कराया गया है। राज्यमंत्री श्री मीणा ने शिविर स्थल पर विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री व चेक प्रदाय किए है। योजनाओं के तहत श्रमिकों के लिए साइकिले, दिव्यांगो के लिए ट्रायसाइकिले, श्रवण यंत्र, लाड़ली लक्ष्मी को स्वीकृति पत्र, ग्राम के बीपीएलधारियों को आवासीय स्वीकृति पत्र के अलावा कृषि विभाग के उपकरणों का वितरण तथा विभिन्न प्रकार की पेंशन स्वीकृति पत्र हितग्राहियों को उनके द्वारा प्रदाय किए गए। इससे पहले राज्यमंत्री श्री मीणा ने बेटी बचाओं बेटी पढाओं की शपथ का वाचन किया जिसे अन्य सभी ने दोहराया है। जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर मेें विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 93 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से संबंधित विभागों के द्वारा 64 आवेदनों का निराकरण मौके पर किया गया है। पशु चिकित्सा सेवा विभाग के द्वारा आयोजित उपचार केम्प में 165 पशुुपालकों को पशुरोगोपचार दवाईयां निःशुल्क प्रदाय की गई है। जनसम्पर्क विभाग द्वारा योजनाआंे पर आधारित प्रकाशित साहित्य, फोल्डर का वितरण ग्रामीणजनों को किया गया। ग्राम धमनौदा के हायर सेकेण्डरी स्कूलग प्रागंण में सम्पन्न हुए उक्त जिला स्तरीय शिविर में जनप्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विभागांेे के अधिकारी, ग्रामीणजन और हितग्राही मौजूद थे।  

कोई टिप्पणी नहीं: