कश्मीर : मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर, 4 सुरक्षाकर्मी शहीद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 22 मार्च 2018

कश्मीर : मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर, 4 सुरक्षाकर्मी शहीद

four-security-personel-dead-in-an-encounter-in-kashmir
श्रीनगर  21 मार्च, जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में जारी मुठभेड़ में बुधवार को एक आतंकवादी मारा गया और चार सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में मंगलवार को चार आतंकवादी मारे गए थे। पुलिस सूत्रों ने कहा कि मंगलवार को हलमतपोरा जंगली इलाके में शुरू हुई करीब 30 घंटे की मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी व दो सैनिक शहीद हो गए। सूत्र ने कहा, "पुलिस कर्मियों की पहचान दीपक पंडित व मोहम्मद युसूफ के रूप में की गई है। अभियान अभी भी जारी है।" मारे गए तीन आतंकवादियों के शव मंगलवार को बरामद कर लिए गए थे, चौथे आतंकवादी का शव बुधवार को मिला, जबकि एक अन्य आतंकवादी को मार गिराया गया। इस मुठभेड़ की शुरुआत आतंकवादियों के एक समूह के हलमतपोरा जंगली इलाके में छिपे होने के दौरान राष्ट्रीय राइफल्स व राज्य पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप पर गोलीबारी से हुई। मुठभेड़ शुरू होने के बाद अतिरिक्त बलों ने मौके पर पहुंच कर इलाके को घेर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: