नई दिल्ली 16 मार्च, अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि काजोल के साथ काम करने के लिए अच्छी पटकथा की जरूरत होगी। अजय और काजोल ने इससे पहले 'इश्क', 'राजू चाचा', 'प्यार तो होना ही था' और 'यू मी और हम' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है। यह जोड़ी दोबारा कब एक साथ पर्दे पर नजर आएगी, इस पर अजय ने आईएएनएस को बताया, "यह निर्भर करता है। जब भी हमें अच्छी पटकथा मिलेगी। हम दोनों को एक फिल्म में कास्ट करना आसान नहीं है। इसके लिए अच्छी पटकथा की जरूरत होगी।" अजय ने काजोल के साथ 1999 में शादी की थी, इन दोनों के दो बच्चे नायसा (15) और बेटा युग (8) हैं। अजय ने काम और निजी जिंदगी के बीच संतुलन के बारे में कहा, "मैं अपने काम और परिवार को बहुत अच्छी तरह से संतुलित रखता हूं। मैं अपने बच्चों के साथ बहुत समय बिताता हूं। कभी-कभी ऐसा होता है कि आप काम में फंस जाते हैं लेकिन ज्यादातर समय मैं देखता हूं कि मैं बच्चों को समय दे सकूं। मैं अपनी बेटी नायसा के साथ समय बिताने के लिए सिंगापुर जा रहा हूं और यहां भी मैं आठ घंटे से ज्यादा काम नहीं करता हूं और रविवार को छुट्टी लेता हूं।"
शुक्रवार, 16 मार्च 2018
काजोल के साथ काम करने के लिए अच्छी पटकथा की जरूरत : अजय
Tags
# मनोरंजन
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मनोरंजन
Labels:
मनोरंजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें