गोदावरी नदी से 14 शवों को बाहर निकाला, 10 अभी भी लापता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 17 मई 2018

गोदावरी नदी से 14 शवों को बाहर निकाला, 10 अभी भी लापता

14-body-recovered-in-godavari-river
काकीनाडा 16 मई, आंध्र प्रदेश के गोदावरी नदी में नाव डूबने की घटना के बाद राहत कार्य के दौरान राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और नौसेना की टीमों ने आज विशाल क्रेन की मदद से डूबी हुई नाव और 12 शवाें को बाहर निकाला। अभी तक 14 शव बरामद किये जा चुके हैं। राहत एवं बचाव कर्मियों ने आज सुबह दो बच्चों के शवों को बाहर निकाला। मृतकों में सात शव महिलाओं, पांच बच्चों और दो शव पुरुषों के हैं। सभी जनजातीय समुदाय के हैं।  स्थानीय गोताखोरों के साथ संयुक्त टीमों ने शुरुआत में नाव की खिड़की का शीशा तोड़कर शवाें को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन बड़ी कठिनाई के बाद केवल चार शव बाहर निकाले जा सके। बाद में नदी में 45 फुट गहराई में फंसी नाव को बड़ी क्रेन से बाहर निकाला गया तथा आठ शवों को भी बाहर निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतकाें की संख्या 22 से अधिक है। गोदावरी जिलों के राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी नाव त्रासदी के मृतकों की वास्तविक संख्या नहीं बता पा रहे है। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की, जिनमें से तत्काल राहत के रूप में एक लाख दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि क्षमता से अधिक यात्री और तूफान के कारण नाव डूब गयी थी। उन्होंने कहा कि लापरवाही के लिए नाव मालिक और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उपमुख्यमंत्री निम्माकयाला चिनाराजाप्पा सुबह ही घटना स्थल पर पहुंचे और बचाव एवं राहत अभियान का निरीक्षण किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: