विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 17 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 17 मई 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 17 मई

मुख्यमंत्री जी आज बासौदा आएंगे

vidishaa map
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 18 मई शुक्रवार को बासौदा में आयोजित तेंदूपत्ता संग्राहकों एवं श्रमिक सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री जी का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार 18 मई को बैतूल जिले से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2.25 बजे बासौदा आएंगे और यहां आईटीआई परिसर में आयोजित पूर्व उल्लेखित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री जी सायं चार बजे हेलीकाप्टर द्वारा गंजबासौदा से प्रस्थान कर सायं 4.25 बजे भोपाल पहुंचेगे।

प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह का दौरा कार्यक्रम

गृह एवं परिवहन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह 18 मई को बासौदा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार 18 मई शुक्रवार की दोपहर 12 बजे सागर से गंजबासौदा के लिए प्रस्थान कर दोपहर दो बजे गंजबासौदा आएंगे और मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री सायं साढे चार बजे गंजबासौदा से सागर के लिए रवाना होंगे।

राज्य लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष का दौरा कार्यक्रम

मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष श्री महेश कोरी भी बासौदा में 18 मई को आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। अध्यक्ष श्री कोरी 18 मई को साढे दस बजे गढाकोटा से बासौदा के लिए प्रस्थान करेंगे और बासौदा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत गढाकोटा के लिए प्रस्थान करेंगे।

असंगठित मजदूरों एवं तेंदूपत्ता संग्राहको का सम्मेलन आज बासौदा में

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान तथा केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत बासौदा में 18 मई शुक्रवार को आयोजित असंगठित मजदूरों एवं तेंदूपत्ता संग्राहको को लाभांवित कराने के उद्वेश्य से आयोजित सम्मेलन में शामिल होंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गृह एवं परिवहन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, उद्यानिकी राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा होंगे तथा विशेष अतिथि सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, विधायक सर्वश्री कल्याण सिंह ठाकुर, श्री वीर सिंह पंवार, श्री गोवर्धन उपाध्याय, श्री निशंक जैन के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी मौजूद होंगे। असंगठित मजदूरों एवं तेंदूपत्ता संग्राहको का सम्मेलन तथा राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत जीवन सहायक उपकरण वितरण संबंधी समारोह बासौदा के एसएटीआई परिसर में शुक्रवार की दोपहर डेढ़ बजे से आयोजित किय गया है आयोजन के संबंध में प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर दस करोड़ से अधिक के कुल सात कार्यो का मुख्यमंत्री जी समेत अन्य के द्वारा लोकार्पण, शिलान्यास किया जाएगा। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों में से 12 हजार 879 हितग्राहियो को 5.54 करोड की राशि से लाभांवित किया जाएगा।  राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत देश का यह सबसे बड़ा सम्मेलन होगा। जिसमें चार हजार छह सौ वृद्वजनों को योजना के तहत लाभांवित किया जाएगा। जिसमें 4274 को श्रवण यंत्र, 2935 को छड़ियां, 2060को चश्में, 1373 को व्हीलचेयर, 833 को तिपाया छड़ी, 672 को कृत्रिम बत्तीसी सेट, 215 को वाकर, 42 को क्रचेज सहित कुल 38051 सहायक उपकरण जो लगभग तीन करोड़ पांच लाख की राशि के वितरित किए जाएंगे।  तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रोत्साहन परिश्रमिक (बोनस) एवं सहायक उपकरण का वितरण किया जाएगा कि जानकारी देते हुए वन मण्डलाधिकारी श्री एचसी गुप्ता ने बताया कि 13 समितियों एवं 290 फड के माध्यम से तेंदूपत्ता संग्रहण एवं अन्य वनोपज का कार्य जिले में किया जा रहा है। 23106 संग्राहक परिवारो को 262.18 लाख बोनस राशि कार्यक्रम के माध्यम से प्रदाय की जाएगी इसके अलावा 45749 हितग्राहियों को पानी की बोतल जो 86.96 लाख तथा 22643 महिला हितग्राहियों को साड़ियां जिनकी कीमत 60.68 लाख है से लाभंावित किया जाएगा। आयोजन स्थल पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना, उपार्जन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना तथा सौभाग्य योजना और राजस्व अभियान के तहत लाभांवित होने वाले हजारो हितग्राहियों को मौके पर लाभांवित किया जाएगा। 

लोकार्पण-शिलान्यास 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान एवं अन्य अतिथियों के द्वारा आयोजन स्थल पर 3413 लाख की लागत से पूर्ण कराई गई लटेरी में पाॅलिटेक्निक काॅलेज छात्रावास भवन, आवास गृह, बाउण्ड्रीवाल का लोकार्पण, किया जाएगा। इसके अलावा छह ऐसे निर्माण कार्य जो क्रमशः दस-दस करोड़ से अधिक की लागत के है का शिलान्यास किया जाएगा। उनमें आनंदपुर से पगरानी पहुंच मार्ग की स्वीकृत लागत 1216.44 लाख, रूसल्ली दामा से बरवाई व्हाया बरेज कस्बाताल मार्ग की स्वीकृत लागत 2405.23 लाख, भैंरोखेडी से अहमदपुर व्हाया पालक ठर्र मार्ग की स्वीकृत लागत 1639.94 लाख, पमारिया, ढाडोन से गोलना व्हाया आमखेडा सूखा, सतपाडा हाट मार्ग की लागत 1658.77 लाख, एनएच 86 (कालापाठा) से हैदरगढ़ मार्ग निर्माण पुल सहित स्वीकृत लागत 1211.54 लाख तथा त्योंदा पठारी रोड़ से सैरवासा मोड खैरोदा मार्ग निर्माण पुलिया सहित की स्वीकृत लागत 1110.24 लाख है का शिलान्यास सम्पन्न होगा। इस प्रकार छह निर्माण कार्य जिनका भूमिपूजन शिलान्यास किया जाएगा कि कुल लागत 9242.16 लाख है।

तैयारियां पूर्ण 

बासौदा के आईटीआई प्रागंण के परिसर में शुक्रवार को आयोजित होेने वाले असंगठित मजदूरों एवं तेंदूपत्ता संग्राहकों का सम्मेलन एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत प्रदाय किए जाने वाले जीवन सहायक उपकरणों के वितरण समारोह और निर्माण कार्यो के लोकार्पण, शिलान्यास कार्यक्रम के मद्देनजर की जाने वाली तमाम व्यवस्थाएं पूर्ण की गई है।  गुरूवार की सायंकाल को भोपाल संभाग के उपायुक्त राजस्व श्री आरके मिश्रा प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर समेत अन्य ने आयोजन स्थल के मद्देनजर की जाने वाली तमाम व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया जिसमें बैठक व्यवस्था, हेलीपेड, स्टाॅल, हितग्राहियों को लाभांवित करने हेतु रखी जाने वाली सामग्री समेत अन्य व्यवस्थाओं के लिए की गई अंतिम तैयारियों का जायजा लिया।

छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन आज

आयुक्त पुरातत्व श्री अनुपम राजन के निर्देशो के परिपालन में विश्व संग्राहालय दिवस 18 मई की प्रातः साढे नौ बजे से विदिशा जिला संग्रहालय में भारतीय चित्रकला एवं कृष्ण कथा पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। उक्त प्रदर्शनी का उद्घाटन स्थानीय विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर के द्वारा प्रातः साढे नौ बजे किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: