दरभंगा-जालंधर के बीच अंत्योदय एक्सप्रेस की शुरूआत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 16 मई 2018

दरभंगा-जालंधर के बीच अंत्योदय एक्सप्रेस की शुरूआत

antyoday-train-darbhanga-jalandhar
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 15 मई  : दरभंगा से जालंधर के बीच चलने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस का उद्घाटन मंगलवार को रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने दिल्ली से रिमोट के जरिये किया. मजदूर तबके के यात्रियों के लिए चली यह ट्रेन आज उद्घाटन स्पेशल के रूप में यहां से रवाना हुई. सांसद कीर्ति आजाद ने दरभंगा जंक्शन से हरी झंडी दिखा इसे रवाना किया. बुधवार को जालंधर से उद्घाटन स्पेशल के रूप में ही लौटेगी. इसके बाद आगामी 19 मई से प्रत्येक शनिवार को यहां से इसका नियमित परिचालन होगा. वहीं जालंधर से यह गाड़ी प्रत्येक रविवार को चलेगी. उद्घाटन समारोह में मंत्री सिन्हा ने कहा कि उत्तर बिहार की रेल कनेक्टिविटी के लिए तेज गति से काम चल रहा है. बजट में पर्याप्त राशि दी गयी है. आने वाले समय में कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाओं के पूर्ण होते ही इस क्षेत्र से ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया जायेगा. बिहार व नेपाल के संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह गाड़ी चलायी गयी है. इधर सांसद ने ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर रेल अधिकारियों को जमकर लथाड़ा. जाम में फंस जाने की वजह से विलंब से पहुंचने की बात कहने वाले इसीआर के एजीएम अनुप कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जहां के रेल अधिकारियों को ही समय पालन का ख्याल नहीं हो, वहां ट्रेनों की लेटलतीफी तो स्वाभाविक है. मौके पर कई रेल अधिकारी मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं: