रैली निकाल कर वन अधिकार का पट्टा देने लिए दिया ज्ञापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 15 मई 2018

रैली निकाल कर वन अधिकार का पट्टा देने लिए दिया ज्ञापन

  • सागर (मध्य प्रदेश). सागर जिले से करीब तीन हजार से अधिक लोग "जन आन्दोलन 2018" मे भाग लेंगे

ektaa-parishad-protest
सागर.खुरई जिला सागर  एकता परिषद सागर के बेनर तले आज बड़ी संख्या मे गरीब ,वंचित दलित आदिवासी ने तहसील प्रांगण खुरई में सुबह दस बजे से एकत्रित होकर धरना पर बैठे ,दोपहर दो बजे के बाद खुरई शहर मे रैली निकाल कर नारे लगाते हुए महामहिम राष्ट्रपति व जिलाधिश सागर के नाम से एस .डी.एम खुरई को वन अधिकार कानून 2006 के अन्तर्गत पट्टा व आवासीय भूमि के अधिकार की मां की। यह रैली गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह के निवास पर पहुंच कर नारे लगाते हुए भूमि समस्याओं से अवगत कराया. इस धरना स्थल पर एकता परिषद के प्रांन्तीय संयोजक दीपक अग्रवाल ने कहा कि अगर सरकार हमारी छह सूत्री मांग को पूरा नहीं करेगी, साथ ही वन भूमि के पट्टा नहीं बांटे तो 2 अक्टुबर 2018 में प्रदेश के हजारों आन्दोलनकारी दिल्ली की ओर कूच करेंगे साथ सागर जिला से तीन हजार से ज्यादा लोग दिल्ली कूच जन आन्दोलन 2018 में भाग लेंगे।  एकता परिषद माल्थोन के प्रभारी प्रमोद गोड़ ने कहा कि बांदरी, पिठोरिया गांव बीट के वन विभाग कार्यालय में क्षेत्र भर की गरीबों की वन दावा फाइल धुल खा रही है. वन विभाग की मंसा पट्टा देने में कम मुख्यमंत्री  और गृह मंत्री की मंसा के विपरीत काम कर सरकार की योजनाओ से ग्रामीण आदिवासी वंचितों ,घुम्मकड़ समुदाय को नाराज करने का काम वन विभाग कर रहा है इस धरना ज्ञापन के दौरान तीस गांव के छह सौ लोगो ने भाग लिया. इस अवसर पर एकता परिषद के कार्यकर्ता मनोज सोर, मलखु सोर ,शान्ति कुशवाह ,दोलत आदिवासी, राम सिंह अहिरवार ,शिवलाल आदिवासी, कलॉबाई आदिवासी, मुन्नाअहिरवार सैकड़ों महिला ,पुरषो ने भाग लिया .

कोई टिप्पणी नहीं: