मधुबनी : प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन कार्यक्रम का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 15 मई 2018

मधुबनी : प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन कार्यक्रम का आयोजन

election-traaining-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 15 मई : भारत निर्वाचन आयोग के निदेष के आलोक में राज्य स्तरीय मास्टर प्रषिक्षक श्री विनोद कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा डी.आर.डी.ए. स्थित सभागार में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी जो कि सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी भी है एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारी/भूमि सुधार उप समाहत्र्ता(जयनगर को छोड़कर) जो निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी भी है का प्रषिक्षण एवं मूल्यांकन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रषिक्षण में उन्हें बताया गया कि मतदाता सूची एवं उनसे जुड़े सभी कार्याे हेतु संविधान के आर.पी. एक्ट एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 में क्या प्रावधान किए गए है। इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित एकीकृत व्यवस्था ई.आर.ओ.-नेट(म्त्व्.छमज) के प्रक्रिया की भी जानकारी पावर प्वाइंट प्रजेंटेषन के माध्यम से दी गयी। प्रषिक्षण के उपरांत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रष्न पत्र के आधार पर सभी ई.आर.ओ/ए.ई.आर.ओ. की परीक्षा भी ली गयी। परीक्षा के उपरांत उत्तर पुस्तिका की जांच सी.ई.ओ., बिहार के कार्यालय में की जायेगी। परीक्षा के लिए श्री सुजीत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी को जिला पदाधिकारी द्वारा वीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया। कुछ पदाधिकारी अवकाष एवं अन्य आवष्यक कार्यो को लेकर अनुपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: