झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 मई 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 मई

सांसद भूरिया विकृत मानसिकता को त्याग कर विकास के लिये सकारात्मक रूख अपनावे
  • अनर्गल आरोप लगा कर स्वयं को हंसी का पात्र न बनावे श्री भूरिया
  • जिला भाजपाध्यक्ष एवं विधायकों ने भूरिया के बयान पर किया पलटवार

झाबुआ । पूरे देश में,  भारतीय जनता पार्टी को  देश की जनता के आशीर्वाद मिलने तथा 20 से अधिक राज्यों में एक के बाद राज्यों मे सत्तासीन होने के चलते कांग्रेस पार्टी बौखला गई है तथा भाजपा पर झुठे एवं अनर्गल आरोप लगा कर अपनी खिज उतारने का असफल प्रयास कर रही है। क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंहजी के जिले के दौरे को लेकर जो आरोप लगा कर आधार विहीन सवाल उठाये है उससे न सिर्फ जनता मे कांग्रेस पार्टी की ओछी राजनीति एवं मानसिकता झलकती है, बल्कि जिले की जनता भी बखुबी जान चुकी है कि बरसाती मेेंढक की तरह हमेशा ही चुनावी समय में जनता मे झुठी एवं असफल लोकप्रियता हांसील करने के लिये वह सत्य को देखे परखे बिना ही प्रदेश के विकासदूत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान पर जो आरोप लगा रही है उससे वह स्वयं ही हंसी की पात्र बन रही है । सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा मीडिया में बने रहने के लिये मुख्यमंत्री पर जो आरोप लगाये है उसको पूरी तरह नकारते हुए तथा सभी खंडन करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया, विधायकगण शांतिलाल बिलवाल, सुश्री निर्मला भूरिया एवं कलसिंह भाबर ने सयुक्त बयान जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का यह दौरा आदिवासी अंचल झाबुआ एवं आलीराजपुर में कल्याणकारी योजनाओं के साथ ही हितगा्रहियों के सम्मेलन को लेकर हो रहा है तथा दोनों जिलो में भव्य कार्यक्रम आयोजित हो रहे है ।  सांसद भूरिया ने जिसे छोटे छोटे कार्यक्रम बताया है उसकी भव्यता को वे स्वयं उपस्थित होकर देखें कि हजारों की संख्या में गा्रमीणजनों की उपस्थिति में  मुख्यमंत्री यहां जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत ऐसे लोगों की भावनाओं को सम्मान देते हुए तथा सबका साथ सबका विकास के महामंत्र को साकार करने के लिये आरहे है । सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा पांच सवाल उठा कर अपनी स्वयं की ही नासमझी के साथ ही अपनी सोच का निकृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करने के अलावा कुछ नही किया है । भाजपा जिलाध्यक्ष एव ंविधायकत्रय ने सांसद भूरिया के द्वारा साईकिल वितरण को लेकर जो आरोप लगाये है, वह पूरी तरह आधारहीन, तथ्यों से परे होकर उनकी अधुरी जानकारी का ही द्योतक है । सरकार द्वारा जिले में पिछले दो माहों से सतत साईकिलों के निशुल्क वितरण का काम स्कूलों में चल रहा है, तथा अभी तकहर विकासखंड मे हजारो की संख्या में साईकिलों का वितरण स्कूली छात्र-छात्राओं को करके जिले में एक कीर्तिमान स्थापित किया गया है ।  श्री भूरिया आम तौर पर अपने सलाहकारों की झुठी बातों मेें आकर इस प्रकार के बयान देकर स्वयं ही अपनी खिल्ली उडवा रहे है । इसे जिले की पूरी जनता जानती है । सांसद भूरिया ने मुख्यमंत्री पर 1300 करोड की घोषणाको लेकर जो सवाल उठाये है उसे उनकी नासमझी एवं बगैर जानकारी प्राप्त किये ही बयानबाजी करने के अलावा कुछ नही है । श्री भूरिया यदि अपने एसीे कमरों को छोड कर जिले का भ्रमण करें तो उन्हे ज्ञात हो जायेगा कि जिले में बडे बडे बांध, बैराजों का निर्माण नदियों पर हो कर जिले को कृषि के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में उल्लेखनीय काम हो रहा है । सांसद भूरिया अपने चाटूकारों एवं ऐसे झुठी जानकारी देने वाले सलाहकारों की बातों को सुनने की बजाय जिले में भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए द्रुतगामी विकास कार्यो का जायजा लेगें तो उनके पांव के नीचे से धरती खिसक जायेगी ।क्योकि कांग्रेस सरकार मे सिर्फ भ्रष्टाचार के अलवा कुछ हुआ ही नही था । माही नदी से थांदला विधानसभा क्षेत्र को पानी देने की योजना को तेजी से जमीनी धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू की जाचुकी है तथा अतिशीघ्र ही यह योजना भी साकारता लेने वाली है। सांसद कांतिलाल भूरिया को ज्ञात होना चाहिये कि इन्जिनियरिंग कालेज के भवन के लिये जमीन का चयन होकर वहां भवन निर्माण के लिये टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही  भवन निर्माण का ठेका भी दिया जाचुका है तथा त्वरित गति से इन्जिनियरिंग कालेज के भवन का निर्माण पूरा होते ही यहां सर्व सुविधायुक्त इन्जिनियरिंग कालेज नये भवन में हस्तान्तरित हो जावेगा । किन्तु उक्त जानकारी के अभाव के चलते वे सिर्फ विरोध करने के लिये ही इस प्रकार के अनर्गल आरोप लगा कर क्या सिद्ध करना चाहते है, यह उनकी विकृत मानसिकता का ही परिचायक नही है तो क्या है ? भाजपा जिलाध्यक्ष एव विधायक गणों ने सांसद भूरिया के सामान्य ज्ञान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पूर्व सांसद दिलीपसिंह भूरिया के नाम से माडल स्कूल नही बनने का जो सवाल उठाया है वह सिर्फ आम जनों को भ्रमित करने के अलावा कुछ नही है । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने अपनी घोषणा में स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया के नाम से माडल कालेज बनाने की घोषणा की थी और इस कालेज के निर्माण का काम भी पूरी तरह प्रक्रियाधीन होकर जल्द ही स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया के नाम से कालेज का निर्माण पूरा होकर  उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जिले एवं प्रदेश का आदर्श महाविद्यालय के रूप  में शुरू होगा । सांसद भूरिया को यह  मालुम होना चाहिये  की जिले में एक नही कई माडल स्कूलों का निर्माण एवं संचालन हो रहा है । आधी अधुरी जानकारी के आधार पर सांसद का यह सवाल भी सिर्फ सस्ती लोकप्रियता हांसील करने का स्ंटंट मात्र ही कहा जावे तो अतिशयोक्ति नही होगी । जहां तक मेघनगर  एवं रानापुर में कालेज प्रारंभ करने का सवाल है दोनों ही स्थानों पर कालेज शुरू हो चुके है और  मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप  रानापुर एवं मेघनगर में भवन स्वीकृत होकर निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो चुका है । इन दोनों स्थानों पर पेटर्न के अनुसार प्राध्यापकों एवं अन्य स्टाफ के पद भी स्वीकृत होकर उन्हे भरा जाचुका है। सांसद भूरिया को लगता है केवल  और केवल विरोध करने के लिये इस प्रकार अनर्गल आरोप लगाने की आदत पड गई है । और आम जनता के बीच वे इस प्रकार का सन्देश देकर अपनी ही खिल्ली उडवा रहे है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संठिया एवं विधायकत्रय ने उल्टे सांसद भूरिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे  यूपीए कांग्रेस सरकार के समय केन्द्र सरकार में काबिनी मंत्री के रूप  में आदिवासी विकास विभाग एवं कृषि मंत्रालय जैसे विभाग के मंत्री रहने के बाद भी प्रदेश तो दूर की बात अपने संसदीय क्षेत्र में ही कृषि महा विद्यालय तो दूर कृषि संबंधित कोई शैक्षणिक संस्था तक नही खुलवा सकें है। वही तत्कालीन प्रधानमंत्री डा. मनमोहनसिंह के हाथों रेल परियोजना का उदघाटन करवा देने के बाद भी कांग्रेस सरकार रहने तक रेल परियोजना का कुछ भी काम प्रारंभ नही करवा सके तथा जिले की जनता के साथजो आपने भद्दा मजाक किया था उसके लिये जिम्मेवार कौन है ? यह भी मनन करें । अच्छा हो सांसद कांतिलाल भूरिया विकृत मानसिकता को त्याग कर, सत्य को स्वीकार कर एक जन प्रतिनिधि की भूमिका निभाते हुए जिले के विकास में सकारात्मक रवैया अपना कर अपनी भूमिका निभावे तथा इस तरह की थोथी राजनीति से दूर रहे  ।

पंचायत प्रतिनिधि करेगे मुख्यमंत्री का विरोध, शिवराज सरकार ने पंचायत राज  खत्म किया

झाबुआ । दिनांक 3 मई 2018 को मुख्यमंत्री का जिले के भ्रमण के दौरान पंचायत प्रतिनिधि विरोध करेगें। पंचायत प्रतिनिधि अपनी लगतार उपेक्षा से नाराज है। मुख्यमंत्री द्वारापंचायत राज को लगभग समाप्त कर दिया है। पंचायत को किसी प्रकारका अधिकार नहीं है। उक्त आरोप जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए लगाया है।  सुश्री भूरिया ने आरोप लगते हुए कहा कि जिले सहित प्रदेश में वर्तमान में पंचायत राज लगभगत खत्म हो गया है पंचायतों में किसी प्रकार के कार्य नहीं है जो काम पंचायत द्वारा किये गये है उसका भुगतान भी नहीं हो रहा है तथा एफटीओ शासन स्तर से बंद कर दिये जाते है जिससे पंचायतों को भुगतान नहीं होता है। रोजगार गांरटी में भी जिले में कोई बडे कार्य धरातल पर नहीं चल रहे है ग्रामीणजन मजबुरी में मजुदरी हेतु पलायन कर रहे है । ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की अत्यन्त समस्या है किन्तु पंचायत के पास पानी पिलाने के लिए खर्च करने हेतु किसी तरह का पैसा  नहीं है सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि को जनता को जवाब देना मुश्किल है। वर्तमान में भुगता न होने से ग्रामीणों को आर्थिक स्थिति खराब है तथा वे साहूकारों से कर्ज लेने को मजबुर है क्योक् िजिले में वर्तमान में आदिवासी एवं अन्य समाजों में बहुत ज्यादा शादीया हो रही है तथा गरीबों के पैसा अपनी मेहनत का पैसा भी नहीं मिल पा रहा है। वर्तमान में ग्रामीण जन भारी कर्ज में डुबे हुए है।जिससे ग्रामीणों में भी असंतोष है। सरकार केवल कागजों पर काम कर रही है। वर्तमान में गर्मी में गांवों में बिजली की भी भारी समस्या है ग्रामीणों को न बिजली मिल पारही है न ही वे बिजली द्वारा चलीत यंत्रों का उपयोग कर पा रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमन में पीने के पानी की अत्यन्त समस्या है। किन्तु शासन द्वारा जिले में हेण्डपंप खनन नही किया जा रहा है। उक्त प्रेस वार्ता के समय जिले  जिला पंचायत सदस्यप्रतिनिधि तेरसिंह, राजेश डामोर  काकनवानी तथा जनपद पंचायत के प्रतिनिधि शंकर भूरिया, ब्लाक अध्यक्ष हेमचन्द्र डामोर, युका अध्यक्ष आशिष भूरिया  शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना के अलावा अनेक संरपंच कानाभाई गुण्डिया पिटोल,खीमा भाभोर माकनकुई पैमाभाई जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच गण तोलिया आम्बाखोदरा, जामसिंह मण्डोड चारोलीपाडा, वरसिंह डामोर गोलाछोटी, बाबूडामर गडवाडा, हेमचन्द्र पिपलियाखादन, बाबू मेडा पिपल्या, टिहिया भाई पूर्व सरपंच , थावरिया र्भाी डामोर सोसाईटी उपाध्यक्ष, अनसिंह भाभोर ढेबर , खुमान भाई हडमतिया, वरसिंह गोला आदि भी उपस्थित होकर इनके द्वारा भी मुख्यमंत्री के आगमन का विरोध किया है। सरंपचगणों ने भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की हालत अत्यन्त खराब है तथा रोजगार,पानी, बिजली की अत्यन्त समस्या है । जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह , जिला पंचायत सदस्यगण रूपसिंह, शारदा अमरसिंह, अकमालसिंह, शान्ति राजेश डामोर, मनीषा डामोर जनपद पंचायत के अध्यक्ष गेन्दाल डामोर, गीताशंकरसिंह, एवं अन्य जनपद पंचायतों के प्रतिनिधियों द्वारा भी म.प्र.शासन की पंचायत राज कों शासन द्वारा खत्म कर दिये जाने का आरोप लगाया है तथा मुख्यमंत्री का जिले के आगमन पर विरोध करने का फैसला किया गया है।

गा्रम स्वराज अभियान के तहत जिले भर मे लगी किसान कल्याण कार्यषालाये
  • 2022 तक  किसानों की आय दुगुनी करने के बारे में संकल्प व्यक्त किया

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी द्वारा गा्रम स्वराज अभियान के तहत बुधवार को पूरे जिले में विकासखण्डों में किसान कल्याण कार्यषालाओं का आयोजन किया गया जिसमें किसानों की आय प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी एवं मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान की मंषा के अनुरूप 2022 तक दुगुनी करने के लिये कार्यषाला में संकल्प व्यक्त किया गया । किसानों को बर्मी कंपोस्ट के  अधिक से अधिक उपयोग करने से खेतों में प्रचुर उत्पादन लिये जाने के बारे में विस्तार से कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा विज्ञान सम्मत जानकारियों उपलब्ध कराई गई । वही किसानों को खेतों में खाद एवं कीटनाषक के छिटकाव के लिये टंकियों का वितरण किया गया । गा्रम नरवाली विकासखंड रामा में भाजपा नेता प्रवीण सुराणा एवं सोसायटी अध्यक्ष सोमसिंह सोलंकी ने  गा्रम नरवाली में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता करके किसानों को प्रदेष सरकार की किसान कल्याण योजनाओं के बारे मे विस्तार से जानकारी दी ।वही रानापुर कृषि कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने भाजपा सरकार द्वारा किसानों के लागू विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं के बारे मे ं विस्तार से बताते हुए प्रत्येक योजना की विस्तार से जानकारी दी । झाबुआ में कृषि विभाग परिसर में आयोजित किसान कल्याण कार्यषाला में विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं जिला पंचायत सदस्य मेगजी भाई अमलियार ने किसानों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए खेती को लाभ का प्रकल्प बनाने के लिये योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया । मेघनगर में विधायक कलसिंह भाबर ने किसान कल्याण कार्यषाला में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रदेष एवं केन्द्र की भाजपा सरकारों के किसानों के हित में किये गये कार्यो का विस्तार से ब्यौरा दिया । पेटलावद में भरत  पाटीदार ने किसान कल्याण कार्यषाला में संबोधित करते हुए किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी  तथा टंकियों का वितरण किया । इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को सरकार द्वारा दी जारही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्नत खेती के गुर बताये ।

ग्राम तलावली मे  पंच दिवसीय योग शिविर का हुआ शुभारंभ
  • योग गुरू विश्वामित्र ने योग से वात कफ शमन के उपाय बताये-

jhabua news
झाबुआ । मंगलवार को ग्राम तलावली के स्कूल परिसर  म प्रातः 5-30 बजे से योग प्राणायाम तथा व्यायाम का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बडी संख्या में गा्रमीणजनों ने उपस्थित होकर के योग प्राणायाम व्यायाम किए । इस शिविर का शुभारंभ सरपंच राम सिंह भूरिया भारत सिंह भूरिया मंजू भूरिया बाल सिंह भूरिया  कन्नू भूरिया  रोहित भूरिया  मन्नू सिंह भूरिया  मांगीलाल भूरिया  काली भूरिया  मीरा भूरिया आदि ने दीप प्रज्वलित कर आज के योग शिविर का शुभारंभ किया। वही तलावली के सरपंच  फलिया में आरोग्य सभा का आयोजन किया गया जिसमें इस क्षेत्र में मिलने वाले देसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का एवं घरेलू उपचारों का भी प्रयोग बतलाया गया जिसमें 50 से ऊपर लोगों ने स्वदेशी चिकित्सा एवं स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने के लिए उपस्थित हुए। पंतजंलि योग संस्थान के प्रचारक विश्वामित्र के द्वारा प्रातःकाल अलग-अलग फलियां में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने आसन प्राणायाम तथा अपने दैनिक दिनचर्या के बारे में विस्तृत जानकारियां प्राप्त की सभी बच्चों को स्वस्थ रहने के गुर भी सिखाए गए।  तलावली में योग शिविर का आयोजन 1 मई से 5 मई तक किया जा रहा है जिसमें ग्रामीण माताएं बंधू उपस्थित होकर के योग व प्राणायाम कर रहे हैं इसी कडी मे प्रातःकाल 6 बजे से योगाभ्यास का कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया जिसमें  पतंजलि योगपीठ से आचार्य विश्वामित्र के कुशल नेतृत्व में योग व प्राणायाम हो रहा है । उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए आचार्य विश्वामित्र ने बताया कि मनुष्य के शरीर में होने वाले रोग का कारण वात पित्त कफ है इसका निवारण के लिए प्राणायाम व्यायाम एक्यूप्रेशर आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी तथा ध्यान बहुत आवश्यक है आचार्य जी ने बताया कि वात के कारण शरीर में गैस की मात्रा बढ़ जाती है जोड़ों में दर्द होने लगता है गठिया वात होने लगता है घुटने में दर्द होने लगता है जिससे व्यक्ति कई डॉक्टरों के पास जा कर इलाज करने पर भी दर्द ठीक नहीं होता उचित खान पान उचित आचार व्यवहार एवं उचित दिनचर्या के माध्यम से हम इन बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं दूसरा है पित्त शरीर में पित की प्रकृति बढ़ने से व्यक्ति माइग्रेन की समस्या सिर में दर्द छाती में जलन होना तथा चक्कर आना आधी समस्या उत्पन्न हो जाती है इसके निवारण के लिए व्यक्ति को प्रतिदिन आधे घंटे योगाभ्यास योग और प्राणायाम करें जिससे पित्त की प्रकृति जो है कम हो सके आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी जैसे कि शीशम के पत्ते का सेवन करने से ,पप्पू देने आदि का जो है अधिक प्रचुर मात्रा में प्रयोग करने से इस रोग से निवारण होता है। तीसरा है कफ शरीर में कफ की प्रकृति बढ़ने से सर्दी जुकाम खांसी दमा और स्वास्थ चलने लगता है गले में कफ की मात्रा ज्यादा जमा होने के कारण ठीक से सांस नहीं ले पाते जिससे अनेक प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो जाती है इस बीमारी को दूर करने के लिए भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम प्राणायाम बहुत ही उत्तम है और हमेशा गर्म पानी पीने से कफ का शमन होता है। सेंधा नमक और देसी गाय के घी को कटोरी में गर्म कर रात को सोते समय लगाने पर भी कब की मात्रा को काफी कम किया जा सकता है इसी प्रकार से आचार्य जी ने बताया कि डायबिटीज मधुमेह और घुटने का दर्द माइग्रेन की समस्या से आज लोग जूझ रहे हैं इसका एक ही उपाय है कि अधिक से अधिक सुबह जल्दी उठकर गर्म पानी पिए पेट को साफ करें और नियमित योगाभ्यास करें जिससे ग्रामीण जन स्वस्थ रहें गौरतलब है कि यह कार्यक्रम लगातार विगत 1 वर्षों से झाबुआ जिले के ग्रामीण अंचलों में चल रहा है जिस से ग्रामीणों में भारी उत्साह एवं स्वास्थ्य के प्रति सजग देखी जा रही है। कार्यक्रम में सरपंच राम सिंह भूरिया, प्रकाश भूरिया, अमर सिंह भूरिया काली भूरिया ,देवरी भूरिया, मंगली भूरिया ,ममता भूरिया, संजू भूरिया आदि ने योग शिविर में उपस्थित होकर के योग व प्राणायाम किए।

हजरत चांदषाहवली गुलाबषाहवली की दरगाह पर आज से होगी झाबुआ उर्स 2018 की शुरुवात ।
  • कव्वालियों का होगा आयोजन , आज निकलेगा चादर व संदल का जुलुस

jhabua news
झाबुआ । नगर के मेहताजी के तालाब  किनारे स्थित चमत्कारिक एवं जन जन की आस्था  के केन्द्र, साम्प्रदायिक सौहार्द्रता के प्रतिक हजरत चांदशाहवली गुलाबशाह वली (रे.अ.) की दरगाह शरीफ पर आज 3 मई गुरूवार से  6 मई रविवार तक चार दिवसीय झाबुआ उर्स का आयोजन भव्यातिभव्य पैमाने पर हो रहा है । उर्स कमेटी के सदर जाकीर हुसैन , सईदुबाबा, ईरशाद कुर्रेशी, एमएम खान, शहजाद अली सैयद, जुल्फीकार भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार को सुबह मे सन्दल चढेगा एवं प्रातः 8 बजें जमातखाने में कुरआनखानी का आयोजन होगा, सायंकाल बेंडबाजों के साथ नगर के सभी समाजों के गणमान्यजनों की मौजूदगी में  हुसैनी चैक से चादर शरीफ का जुलुस निकलेगा जो नगर के मुख्य मार्गो सें होता हुआ दरगाह पर पहूंचेगा जहां विधि विधान एवं श्रद्धा एवं भक्ति के साथ चादर चढाई जावेगी तथा फातिया होगा । रात्री में 9 बजे से दरगाह शरीफ परिसर में मिलाद शरीफ होगा । तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार 4 मई शुक्रवार को दरगाह शरीफ परिसर पर महफिले सिमा का रात्री 9 बजे से आयोजन होगा जिसमें  उर्स कमेटी के मुख्य परामर्शदाता शैलेष दुबे एवं जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया के अलावा मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष श्रीमती मन्नु डोडियार, एवं समज सेवी सुरेशचन्द्र जैन पप्पु भैया उपस्थित रहेगें । विशेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया,  समाजसेवी बृजेन्द्र शर्मा चुन्नु भैया, डा. विक्रांत भूरिया, पूर्व विधायक जेवियर मेडा,  व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सैना भी शिरकत करेगें । महफिले सिमा में दिल्ली के कव्वाल गंुलाम वारिस- गुलाम साबीर कव्वाल पार्टी एवं आमील- आरीफ कव्वाल पार्टी मेरठ यूपी अपनी नात एवं कव्वाली पेश करेगें । 5 मई शनिवार को रात्री 9 बजे से दरगाह शरीफ पर आयोजित महफिले सिमा में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर आशीष सक्सैना एवं विशेष अतिथि पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन के अलावा मेहमा ए खुसुसी के रूप में शांतिलाल बिलवाल विधायक झाबुआ, भाजपा नगर मंडल  अध्यक्ष बबलू सकलेचा, क्रे्रशर एसोसिएशसन के अध्यक्ष लाखनसिंह सोलंकी एवं समाज सेवी पंकज चैहान उपस्थित रहेगें । महिफले सिमा में रात्री 9 बजे से जयपुर राजस्थान की टिम्मु गुलफाम कव्वाल पार्टी एवं भोपाल की मकर्रमअली वारसी कव्वाल पार्टी अपनी नातिया कव्वाली पेश करके श्रोताओं का मनोरंजन करेगी । उर्स कमेटी के सदर जाकीर हुसैन के अनुसार 6 मई रविवार को सुबह 10 बजे से महफिले रंग, कुल की फातेहा का आयोजन होगा तथा टिम्मु गुलफाम कव्वाल पार्टी जयपुर एवं सदाकत साबरी कव्वाल पार्टी कपासन राजस्थान द्वारा नातिया कव्वाली पेश की जावेगी। वही दोपहर 3 बजे से लंगर-ए-आम का भव्य आयोजन हाजी अब्दूल मजीद शेख साहब की जानिब से किया गया है । उर्स कमेटी ने नगर की जनता से हजरत चांदशाह वली गुलाबशाह वली रहमतुल्लाह अलैय की दरगाह पर आयोजित सभी कार्यक्रमों मे शिरकत करने की अपील की है  ।

राष्ट्र के निर्माण में मजदूरों की भूमिका महत्वपूर्ण है -ः श्री अतुलकर
  • श्रम दिवस पर विधिक साक्षरता एवं समस्या निवारण षिविर का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देष एवं जिला न्यायाधीष तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ अशोककुमार तिवारी के मार्गदर्षन में 1 मई को अंर्तराष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर मेघनगर के ग्राम नवापाड़ा में आगे्रनिक कत्था फेक्ट्री के मजदूर एवं ईंट भट्टा में काम कर रहे मजदूरों के बीच पृथक-पृथक विधिक साक्षरता एवं समस्या निवारण षिविर का आयोजन किया गया। षिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के सचिव किसना अतुलकर ने उपस्थित मजदूरों को उनके विधिक अ़िधकार बताते हुए कहा कि राष्ट्र के निर्माण में मजदूरों की महत्वपूर्ण भूमिका हैं, मजदूरों के बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती हैं। साथ ही मजदूरों को उनकी किसी भी समस्याओं के समाधान के लिए अपने मोबाईल नंबर तथा आॅफिस के नंबर पर काॅल करने की बात कहीं। श्रम पदाधिकारी, विक्रमसिंह मंडलोई ने इस अवसर पर मजदूरों को शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के मजदूर जनपद तथा शहरी क्षेत्र के मजदूर नगर पालिका में अपना पंजीयन करवाएं। शासन की योजनाओं का लाभ पंजीयन के उपरांत ही आपको प्राप्त होगा।

बेटियों की पढ़ाई पर दे ध्यान
इस अवसर पर विधिक साक्षरता दल की सदस्या श्रीमती अर्चना राठौर ने मजदूरों से कहा कि आप लोग अपने बच्चों को अवष्य पढ़़ाए। उन्होंने बेटियों की पढ़ाई पर भी विषष ध्यान देने की बात कहीं। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार विधिक साक्षरता दल के सदस्य जयेन्द्र बैरागी ने माना।

जिला स्तरीय अंत्योदय समिति का गठन श्री भावसार बने उपाध्यक्ष

jhabua news
झाबुआ ।  भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश संगठन एवं सरकार द्वारा प्रत्येक जिले मे जिला स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय समिति का गठन किया जा रहा है। इसी श्रंखला मे झाबुंआ जिले की जिला स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय समिति का गठन हो गया है। शासन के आदेश क्रमांक 648/653/2018/23/योआसां/9.4.2018 के अनुसार झाबुआ जिले की जिला स्तरीय अन्त्योदय समिति का गठन हो गया है जो इस प्रकार है - इस समिति के अध्यक्ष जिले के प्रभारी मंत्री रहेगे उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार होगे इस समिति के सचिव झाबुआ जिला कलेक्टर रहेगे। जिला अन्तयोदय समिति के सदस्य इस प्रकार है - सर्वश्री गौरसिंह वसुनिया, ओमप्रकाश राय, नीलेश मीणा, राजेन्द्र उपाध्याय, कीर्ति भावसार, कल्याणसिंह डामोर, वर्मा कटारा, नटवर पंवार, रसिया पारगी, मदन भूरा, राजहिंग पारगी, रमसु पारगी, अंबालाल मेहता, हरु भुरिया, गोविन्द अजनार, वेस्ता बामनिया,  लक्ष्मण नायक, श्रीमती आश्रुका लोढा, श्रीमती सावित्री मेडा, तेजमल डाबी, दिलीप कटारा, लाला गुण्डिया, श्रीमती आरती भानपुरिया, इस प्रकार जिला स्तरीय के सदस्य होगे। जिला स्तरीय अंत्योदय समिति मे भावसार के उपाध्यक्ष बनने पर जिले भर से उन्हे बधाइयो का तांता लगा हुआ है। बधाई कर्ता श्री फकीरचंद राठौर, गोरसिंह वसुनिया, अजय पोरवाल, पारस गादिया, नरेश प्रतापसिंह, शेलेन्द्र सिसोदिया, अबरीश भावसार, बहादुर भुरिया, अंकुर पाठक, आशिष शर्मा, राजा ठाकुर, श्रीमती मयुरी चैहान, श्रीमती माया सोलंकी, श्रीमती सुनीता भुरिया, श्रीमती सुनीता परखुन, श्रीमती सायरा खान, श्रीमती लीला ब्रजवासी, श्रीमती सुनीता पाटीदार, श्रीमती सानिया अंसारी, श्रीमती सुनीता वसावा, श्रीमती रंजना शाक्यवार, श्रीमती साधना कुमावत, श्रीमती मीना चैहान, सुरेन्दसिंह मोटापाला, विनोद भंडारी, ललित बंधवार, लक्ष्मणसिंह नायक, कल्याणसिंह डामोर, अजय जैन, बिटटु यादव, राजेश अरोरा, आदि ने भावसार को बधाइयाॅ देते हुए प्रभारी मंत्री विश्वास सांरग प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह प्रदेश महामंत्री अजय प्रतापसिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहासजी भगत, का भावसार ने कृतज्ञनता व आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश नेत्त्व का आभार माना।

कोई टिप्पणी नहीं: