झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 11 मई 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 मई

भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हर मोर्च पर मुंह तोड जवाब दिया जावेगा - सांसद भूरिया

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश एवं केन्द्र में  बैठी भाजपा सरकार लोक कल्याण की दिशा में असफल रही है । यही कारण हैं, कि इन दोनो सरकारों का जनाधार समय-समय पर कम होता जा रहा है । कंेन्द्रीय तथा मध्यप्रदेश के मंत्रीयों द्वारा अर्नगल या झुठा प्रचार-प्रसार कर  आम लोगों को भ्रमित किया जा रहा हैं।  उक्त आरोप लगाते हुए क्षेत्रिय सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कहां कि  हाल ही में प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री बालकृष्ण पाटीदार जो बडवानी के अतिरिक्त मेरे संसदीय जिले अलिराजपुर के प्रभारी मंत्री भी हैं, के इस व्यक्तव्य पर कि किसान तो आत्म हत्या करते रहते हैं, जैसा गैर जिम्मेदारान व्यक्तत्व जारी कर न केवल किसानों को वरन गरीब हाल में अपना भरण पोषण कर रहे किसानों के प्रति उक्त मंत्री के साथ-साथ प्रदेश की भाजपा सरकार भी किसानों हितों की बात एक झुठ का पुलिंदा हैं ।  श्री भुरिया ने कहां कि  भाजपा सरकार ने  किसान संद्य के बैनर तले उन किसानों को  लाभान्वित किया जो भाजपा का राग अलापते सुनाई देते हैं । देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल  बहादूर शास्त्री जी ने  जय जवान, जय किसान का नारा देकर  अपने इस नारे को सार्थक करने की दिशा में अनेकों जन हितेशी योजनाऐं क्रियान्वयन की जिसके कारण न केवल सेना में अपीतु किसानों में भी एक आत्म विश्वास जाग्रत हुआ । आज भाजपा सरकार ने किसान संद्य को संरक्षण देकर देश के दुसरे किसानों को अपने हाल पर छोड दिया हैं, यही कारण् हैं, कि देश एवं प्रदेश में किसानों की आत्म हत्याऐं निरन्तर बडती जा रही हैं, भारतीय जनता पार्टी की इस सरकार के शासनकाल में लाख किसान आत्म हत्याओं का शिकार होकर काल के गाल में समा गये है । किसानों को मिलने वाले ऋण एवं अनुदान की रेबडी भाजपा के लोगों द्वारा बाटी जा रहीं हैं । सचिवालय से जिले में कार्यरत कृषि विभाग के मातहद अधिकारी कर्मचारी भाजपा की  रिती-नीति से  परेशान हैं, तो दुसरी और सहकारी समितियों तथा सहकारी बैंक प्रबंधन की अव्यवस्थाओं से आये दिन किसान परेशान होते हुए दिखाई दे रहें हैं । रक्षा एवं सुरक्षा के क्षेत्र में भी केन्द्र एवं भाजपा शासित राज्य शासन में असुरक्षा की भावना दिन-प्रतिदिन बडती चली जा रहीं हैं । बैतुल के समीप रक्षा जैसे संसाधनों का परिवहन रेल द्वारा किये जाने में भी लापरवाही बरती जा रहीं हैं । यही कारण हैं, कि  हाल ही में बैतुल रेल मार्ग पर बैंगलोर से फेजाबाद जा रहीं मालगाडी में सेना के 04 बडे ट्रक में भ्रषण आग से जल के खाक हो गये । वहीं केन्द्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों का परिणाम जम्मु कश्मीर में सुरक्षा बलों को खामयाजा उठाना पड रहा हैं । भाजपा के कुशासन से  किसनों एवं सैनिकों कर्मचारियों व आम लोगों में जन आक्रोश दिन प्रतिदिन बडता जा रहा हैं । बडती हुए मंहगाई एवं  आम जन जीवन त्रृस्त हो गया हैं, वहीं महिला सुरक्षा पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया हैं, आये दिन हत्या, बलात्कार,चोरी, डकैती जैसी वारदात भाजपा शासित राज्यों की पहचान बन गई हैं । मध्यप्रदेश भी इससे अछुता नहीं हैं, और ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का यह बयान कि भाजपा मध्यप्रदेश में अंगद के पैर की तरह जम गया हैं, यह भाजपा का सिर चढकर बोलने वाला घमंन्ड हैं, जिसकों आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता निस्तों-नाबुद कर देगी । भाजपा की कथन और करनी को देश व मध्यप्रदेश की जनता पूर्ण रूपेण समझ गई हैं, व अब इनके किसी भी प्रलोभनों में फसने वाली नहीं हैं ।  श्री भूरिया ने कहां कि अब प्रदेश में कांग्रेस पार्टी एक जुट हैं । भाजपा को हर मोर्च पर मुंह तोड जवाब दिया जावेगा ।

जैन सोष्यल ग्रुप द्वारा निःषुल्क प्रदर्षनी का आयोजन 12 एवं 13 को
  • अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार विरेन्द्र मेहरा द्वारा अद्भुत रांगोली का किया जाएगा प्रदर्षन

झाबुआ। जैन सोष्यल ग्रुप झाबुआ द्वारा शहर में पहली बार 3डी आर्ट मोस्टर-रांगोली भव्य प्रदर्षनी एवं प्रषिक्षण षिविर का आयोजन स्थानीय शांति निकेतन भारत रेस्टोरेंट के सभा गृह में किया जा रहा है। निःषुल्क प्रदर्षनी 12 एवं 13 को लगेगी। जिसमें अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कलाकार विरेन्द्र मेहरा ‘बिट्टू’ द्वारा अद्भुत एवं अनोखे तरीके से रांगोली बनाने का प्रदर्षन किया जाएगा। बाद प्रषिक्षण षिविर 14 से 20 मई तक चलेंगे। यह जानकारी देते हुए सुनिता बाबेल एवं विधि बाबेल ने बताया कि 12 एवं 13 मई को प्रर्षनी का समय दोपहर 11 से रात्रि 8 बजे तक रहेगा। इस दौरान अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार विरेन्द्र मेहरा, जो ब्रष, पेंसिल एवं केनवास के बिना रांगोली में जान डालते है। उनकी विषेषता यह है कि वह पानी के अंदर एवं पानी की सतह पर भी रांगोली बनाकर दिखाते है। उनकी कला का प्रदर्षन होगा। प्रदर्षनी में सभी को आमंत्रित किया गया है। बाद प्रषिक्षिण षिविर 14 से 20 मई तक प्रातः 8 से रात्रि 7 बजे तक किया जाएगा। षिविर हेतु सुनिता बाबेल एवं विधि बाबेल से संपर्क किया जा सकता है। यह षिविर आजीविका का माध्यम बनने के साथ सभी समाज के लोगों के लिए है।

झाबुआ ने मुझे संयम ग्रहण करने की प्रेरणा दी -ः तपस्वी मुनिराज आदर्ष रत्न सागरजी
  • मुनिराज आदि ठाणा-5 की आगवानी कर शहर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

jhabua news
झाबुआ। झाबुआ की भूमि बहुत ही पुण्य एवं उर्वरा भूमि है। इसी शहर से मुझे दीक्षा लेने की प्रेरणा प्राप्त हुई थी और मैने जीवन में सर्वप्रथम जूते-चप्पल पहनने का त्याग इसी तपोभूमि से किया था। मेरे परम् पूज्य गुरूदेव आचार्य नवरत्न सागर सूरीष्वरजी मसा के चरणों में सेवा करके मैने अपने जीवन को धन्य बनाया और आज उन्हीं के दिव्य आषीष एवं कृपा दृष्टि से श्री संघों में जिन शासन की ध्वजा को लहराने का प्रयास कर रहा हूॅ। उक्त उद्गार स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय के समीप श्री राजेन्द्र सूरी त्रिस्तुतिक पोषध शाला में शुक्रवार को दोपहर साढ़े 10 बजे आयोजित आध्यात्म योगी तपस्वी मुनिराज आदर्ष रत्न सागरजी मसा ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहींे। इस अवसर पर युवा प्रवचनकार मुनिराज अक्षत रत्न विजयजी मसा ने धर्म सभा में कहा कि देव, गुरू और धर्म में गुरू का महत्व सर्वाधिक है। गुरू देव और धर्म को जोड़ने का मार्ग बताता है। बिना गुरू के सच्चा ज्ञान प्राप्त नहीं किया जा सकता है। मुनिराज ने आगे बताया कि दुख में हर व्यक्ति परमात्मा को याद करता है, परन्तु वह व्यक्ति जो सुख हो या दुख हो, प्रतिदिन परमात्मा के प्रति पूर्णतः समर्पित भाव से ईष्वर द्वारा बताए गए मार्ग पर चलता है, तो वह सुख-दुख, राग-द्वेष, अच्छी-बुरी परिस्थिति से उठकर अपना जीवन व्यतीत करता है, जो मनुष्य का सर्वश्रेष्ठ जीवन होता है।

16 मई को महामांगलिक का आयोजन होगा
अक्षत रत्न श्रीजी ने कहा कि आचार्य नवरत्न सागरजी मसा ने पिछले 4 वर्षों पूर्व झाबुआ में महामांगलिक फरमाई थी, तभी से आयोजक परिवार के सभी सदस्य यहां महामांगलिक करने की विनती कर रहे थे और आज यह शुभ योग आया है कि आगामी 16 मई को आध्यात्म योगी तपस्वी मुनिराज जिनको नवरत्न सागरजी मसा की तप-जप क्रिया विरासत में प्राप्त हुई है, उनके मुखारविन्द से महामांगलिक श्रवण करने का लाभ झाबुआ के नागरिकों एवं बाहर से आए श्री संध को प्राप्त होगा।

प्रतिदिन होेंगे प्रवचन
धर्मसभा का संचालन करते हुए श्री भंडारी ने बताया कि झाबुआ नगर के अहोभाग्य से मालव भूषण तप सम्राट आचार्य श्री नवरत्न सागरजी मसा के सुषिष्य आध्यात्म योगी आदर्ष रत्न सागरजी मसा, अक्षतरत्न सागरजी आदि ठाणा-5 का शहर में भव्य मंगल प्रवेष हुआ है। पूज्य मुनिराज 15 मई तक प्रतिदिन प्रातः 9 से 10 बजे तक मंगल प्रवचन देंगे। साथ ही दोपहर एवं रात्रि में भी विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन पूज्य मुनि श्रीजी की पावन निश्रा में होंगे। धर्मसभा मंे गुरूवंदन की विधि समाज के वरिष्ठ अषोक कटारिया ने संपन्न करवाई वहीं मुनि श्री आदर्ष रत्न सागरजी मसा ने धर्मसभा के प्रारंभ में मांगलिक फरमाई।

महावीर बाग पर की गई आगवानी
मुनिराज आदर्ष रत्न सागरजी आदि ठाणा-5 का मंगल प्रवेष शुक्रवार को सुबह साढ़े 7 बजे स्थानीय दिलीप गेट स्थित महावीर बाग पर हुआ। यहां मुनि श्रीजी की आगवानी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, पीजी काॅलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष यषवंत भंडारी, श्री संघ सचिव भरत बाबेल, पार्षद नरेन्द्र संघवी, डाॅ. प्रदीप संघवी, जैन सोष्यल ग्रुप के मनोज बाबेल, संतोष प्रधान, भारतीय जैन संगठना के जिलाध्यक्ष अषोक संघवी, संघ के संरक्षक बाबुलाल संघवी, कांतिलाल बाबेल, बाबुलाल कोठारी, मनोहरलाल भंडारी, संजय मेहता, अरविन्द लोढ़ा, नवरत्न परिवार के अर्पित चैधरी, तेरापंथ समाज से ताराचन्द गादिया, स्थानकवासी श्री संघ से विकास कटारिया के साथ लाभार्थी परिवार श्रीमती सुभ्रदा, शंषाक, आरजू संघवी, राजेन्द्र, विपुल, पियूष  जैन, प्रदीप कटारिया, पारस, केयूर आदि द्वारा की गई एवं मुनिराज आदि ठाणा के दर्षन वंदन किए गए। पश्चात् आयोजक परिवारों की ओर से महावीर बाग पर नवकारसी का आयोजन हुआ।

भव्य शोभायात्रा निकाली गई
श्री संघ के युवा रिंकू रूनवाल ने बताया कि सुबह साढ़े 9 बजे महावीर बाग से शोभायात्रा प्रारंभ हुई। जिसमें आगे बैंड-बाजों पर धार्मिक गीतों की प्रस्तुति दी जा रहीं थी। एक जैसी वेषभूषा में महिला परिषद्, हेमेन्द्र सूरी महिला मंडल एवं तेरापंथ महिला मंडल की श्राविकाएं अपने सिर पर मंगल कलष लेकर चली। आचार्य नवरत्न सागर सूरीष्वरजी मसा के चित्र के समक्ष जगह-जगह समाजजनों एवं गुरूभक्तों द्वारा गहूली की गई। इसके पीछे मुनिराज आदि ठाणा के साथ बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरूष, युवा एवं बच्चें शामिल हुए।

इन मार्गों से निकला सामैया
यह शोभायात्रा शहर के चेतन्य मार्ग, विजय स्तंभ तिराहा, जिला चिकित्सालय मार्ग, फव्वारा चैक, मेन बाजार, थांदला गेट, बाबेल चैराहा, आजाद चैक, नेहरू मार्ग, राजवाड़ा चैक, लक्ष्मीबाई मार्ग होते हुए बावन जिनालय पहुंची। यहां श्री संघ उपाध्यक्ष यषवंत भंडारी, सचिव भरत बाबेल, सह-सचिव अनिल रूनवाल, वरिष्ठ संरक्षक सोहनलाल कोठारी, डाॅ. प्रदीप संघवी, संजय कांठी आदि समाज के प्रमुखजनों ने गहूली कर मसा श्रीजी को अक्षत से वदारकर बावन जिनालय में पधारने की विनती की। साधर्मी भक्ति की व्यवस्था ओएल जैन द्वारा की गई। अंत में प्रभावना पियूष एवं विपुल जैन परिवार की ओर से वितरित की गई।

नृत्य, संगीत, नाटक, चित्रकला में बच्चे हो रहे दक्ष
  • साज रंग संस्था द्वारा विभिन्न विद्याओं का दिया जा रहा निरंतर प्रषिक्षण

jhabua news
झाबुआ। जिले की साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था साज रंग झाबुआ द्वारा नित नए आयाम रचे जा रहे है। इसी क्रम में उक्त संस्था द्वारा स्थानीय थांदला गेट स्थित एकलव्य संस्कृति भवन में रंग संस्कार षिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छोटे-छोटे बालक-बालिकाएं भरपूर रूचि लेते हुए विभिन्न वि़द्याओं का प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे है। यह जानकारी देते हुए संस्था के कार्यकारिणी अध्यक्ष कमलेष पटेल, सचिव दर्षन शुक्ला एवं धर्मेन्द्र मालवीय ने बताया कि षिविर में करीब 100 से अधिक प्रतिभागियों को नृत्य, नाटक, चित्रकला एवं संगीत में दक्ष करने का प्रयास संस्था द्वारा किया जा रहा है। संस्था का यह 25वां अभूतपूर्व आयोजन है। प्रतिदिन बच्चें सुबह जल्दी उठकर एवं तैयार होकर तथा अपने हाथों में पानी की बोतले लेकर अपने अभिभावकों के साथ संस्था की ओर रूख करते है तथा यहां कार्यालय पहुंचकर एकाग्रचित होकर, पूरी लगनता के साथ इन विद्याओं को सीखते है। विद्याओं को सीखने में उनमें अत्यधिक रूचि दिखाई पड़ रहीं है।

ये दे रहे प्रषिक्षण
यह षिविर 7 मई से शुभारंभ पश्चात् प्रारंभ हो चुका है, जो 22 मई तक अनवरत चलेगा। इस दौरान बच्चें प्रतिदिन सुबह 8.30 से 10 बजे विद्याओं में दक्ष हो रहे है। उन्हें प्रषिक्षण संस्था के वरिष्ठ रंगकर्मी भरत व्यास, शैलेन्द्रसिंह राठौर, मुकेष बुंदेला, यग्नेष मालवीय सहित अन्य कलाकारों द्वारा दिया जा रहा है। षिविर की सफलता के लिए संस्था के परामर्षदाता यषवंत भंडारी, मनीष व्यास, उमंग सक्सेना, नीरजसिंह राठौर आदि ने अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की है। षिविर के समापन पर सभी प्रतिभागियों को रोटरी क्लब की ओर से प्रमाण-पत्र एवं मोमेंटों प्रदान किए जाएंगे।

वृद्धावस्था व सामाजिक पेंशन के लिए एक दिन में जुडेगा नाम , लोक सेवा केंद्र पर जमा होंगे आवेदन

 झाबुआ । यदि आप वृद्धावस्था पेंशन या फिर सामाजिक सुरक्षा में नाम जुडवाने के लिए परेशान हो रहे है तो अब कहीं भटकने की जरुरत नही है। सीधे अपने नजदीकी लोकसेवा केंद्र जाकर आवेदन करिए और सभी जरुरी दस्तावेज जमा कर दीजिए। पात्रता हुई तो एक दिन में ही नाम जुड जाएगा। पात्रता नही होने के कारण नाम नही जोडा जा रहा है जो इसका पूरा कारण भी लोक सेवा केंद्र द्वारा आवेदक को बताया जाएगा। इसके अलावा यदि नाम महीने की 22 तारीख के पहले जुड जाता है तो अगले माह से पेंशन भी खाते में आना शुरु हो जाएगी। यह सुविधा समाधान एक दिन तत्काल सेवा के तहत मिलेगीं इसके लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने नगर पालिका और नगर परिषद के सीएमओे और सभी जनपद सीईओ को आदेश जारी कर दिए है। समाधान एक दिन तत्काल सेवा में यह प्रावधान भी है कि यदि एक दिन के भीतर आवेदन का निराकरण नही किया जाता है तो प्राधिकृत अधिकारी पर अर्थदंड एवं अन्य कार्यवाही की जा सकती है। समाधान एक दिन तत्काल सेवा में अन्य मामलों को लेकर जिले में अब तक चार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की भी जा चुकी है।

दस्तावेजों के आधार पर ये होंगे आवेदन के लिए पात्र
वृद्धावस्था पेंशन के लिए 60 वर्ष से अधिक आयु होने के साथ ही बीपीएल सूची में नाम होना चाहिए। इसके अलावा फोटो, जन्म, निवास प्रमाण पत्र, समग्र आईडी आदि आवेदन के साथ जमा करना होंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए 60 वर्ष से अधिक आयु के निराश्रित वृद्ध, 18 से 59 वर्ष के ऐसे दिव्यांग जिनकी निशक्तता 40 प्रतिशत से अधिक हो, 18 से 39 वर्ष की विधवा महिला जो बीपीएल कार्डधारी हो, 18 से 59 वर्ष की परित्यक्तता बीपीएल कार्डधारी महिला एवं 6 से 18 वर्ष के निशक्त जिनकी निशक्तता 40 प्रतिशत से अधिक एवं बीपीएल सूची में नाम हो।

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण 15 जून तक

झाबुआ । जिले में खेल एवं खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिये ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से 15 जून 2018 तक जिले में विभिन्न स्थानों पर आयोजित किये जायेंगे। विकासखण्ड झाबुआ में वाॅलीबाल का शिविर रातीतलाई झाबुआ में, बैडमिंटन बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ में सायं 5 से 7 बजे तक , कुश्ती जय बजरंग व्यायाम शाला झाबुआ , टेबलटेनिस गोपाल मंदिर परिसर झाबुआ, फुटबाॅल उत्कृष्ट विद्यालय मैदान झाबुआ, कराते ( महिलाओं की आत्मरक्षा हेतु ) बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ में, तीरंदाजी बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ में, हैण्डबाल रातीतलाई झाबुआ, विकासखंड रानापुर में खो-खो , कबड्डी उत्कृष्ट विद्यालय रानापुर, कराते उत्कृष्ट विद्यालय रानापुर, विकासखंड थांदला में वाॅलीबाल उत्कृष्ट विद्यालय थांदला, टेबल टेनिस उत्कृष्ट विद्यालय थांदला, बैडमिंटन उत्कृष्ट विद्यालय थांदला, कराते बैडमिंटन हाॅल थांदला, कबड्डी माध्यमिक विद्यालय परवलिया में, रामा विकासखंड में कबड्डी उत्कृष्ट विद्यालय रामा, कराते, उत्कृष्ट/कन्या विद्यालय रामा, विकासखंड मेघनगर में कबड्डी खो-खो उत्कृष्ट विघालय मेघनगर में, फुटबाॅल सेंट अरनाल्र्ड स्कूल मेघनगर में, बास्केटबाॅल, सेंट अरनाल्र्ड स्कूल मेघनगर  कराते उत्कृष्ट विद्यालय मेघनगर एथेलेटिक्स, कबड्डी माध्यमिक विद्यालय डुण्डका विकासखंड, पेटलावद में हैण्डबाॅल उत्कृष्ट विद्यालय में, पेटलावद में, कराते सफलता ऐकेडमी पेटलावद में, कबड्डी शासकीय माॅडल स्कूल पेटलावद में, वाॅलीबाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बरवेट, कबड्डी शासकीय हाईस्कूल रेवली, खो-खो शासकीय हाइ्र्रस्कूल कालीघाटी, कबड्डी शासकीय  माध्यमिक विद्यालय करवड, कबड्डी शासकीय हाईस्कूल बोलासा, खो-खो शासकीय हाईस्कूल रायपुरिया में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जायेंगे।

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 14 मई को

झाबुआ । जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर ग्राम पंचायत भूतबयडा जनपद पंचायत राणापुर में 14 मई 2018 सोमवार को आयोजित किया जायेगा। शिविर में अधिकारी उपस्थित होकर शासकीय योजनाओं की जानकारी देगें एवं प्राप्त आवेदनों का निराकरण करेगेे।

राजस्थान  के मुदित से होगी वसूली की कार्यवाही
  
झाबुआ । अभिषेक तिवारी, अतिरिक्त तहसीलदार एवं जिला आबकारी अधिकारी जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि श्री मुदित पिता विपिनचंद अग्रवाल निवासी सुनदानी जिला बाॅसवाडा पर झाबुआ जिले की देशी विदेशी मदिरा दुकान समूह की राशि 37175071 रूपये बकाया है। शासन की बकाया राशि की वसूली हेतु श्री मुदित को सूचित किया जाता है कि वह सात दिवस की अवधि मे बकाया राशि जमा करे। अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

स्वरोजगार एवं कौशल मेले में युवाओ का पंजीयन किया गया
  • युवा स्वरोजगार स्थापित कर रोजगार दाता बने

jhabua news
झाबुआ । स्वरोजगार, रोजगार एवं कौशल पंचायत 2018 का आयोजन मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार माह जुलाई 2018 में आयोजित किया जाना हैं।इस हेतु युवाओं का चयन करने के लिए झाबुआ जिले में जनपद पंचायतवार रोजगार/स्वरोजगार एवं कौशल मेलों का आयोजन किया जावेगा। स्वरोजगार, रोजगार एवं कौशल (आई.टी.आई.प्रशिक्षण) हेतु इच्छुक हितग्राहियों का पंजीयन किया जावेगा।  आज 11 मई को उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामा में स्वरोजगार एवं कौशल मेले का आयोजन किया गया। मेले मे रोजगार हेतु इच्छुक युवाओ का पंजीयन किया गया। पंजीकृत युवाओं को पात्रता अनुसार रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध करवाने की कार्यवाही की जाएगी। मेले मे उपस्थित जनपद अध्यक्ष राधूसिंह भुरिया  ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार बेंरोजगारो को स्वरोजगार से जोडने के लिए प्रयासरत है, आप भी शासन की स्वरोजगार योजनाओं में ऋण सुविधा का लाभ लेकर स्वयं का रोजगार स्थापित करे एवं क्षंेत्र के अन्य बेरोजगारो को भी रोजगार उपलब्ध करवाये। मेले मे महाप्रबंधक उद्योग श्री इश्किया, सहित जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक एवं बडी संख्या मे युवा उपस्थित थे।

अगला स्वरोजगार मेला 14 मई को पेटलावद में,
अगला स्वरोजगार मेला 14 मई को पेटलावद में आयोजित होगा। उसके बाद बुधवार 17 मई को आई.टी.आई. झाबुआ में, बुधवार 23 मई को जनपद पंचायत ,राणापुर में, शनिवार 26 मई को आई.टी.आई. मेघनगर में मेले आयोजित कर युवाओं का पंजीयन किया जाएगा।

भवन किराये पर लेने हेतु निविदा आमंत्रित
  
झाबुआ ।  राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत किशनपुरी क्षेत्र इन्दौर रोड झाबुआ में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किराये के भवन में स्थापित किया जाना है। भवन के निर्धारित मापदंड कार्यालय के सूचना पटल पर देखे जा सकते है। भवन हेतु प्रतिमाह किराया राजस्व विभाग के निर्धारण अनुसार प्रदाय किया जायेगा। इच्छुक भवन मालिक सादे पेपर पर सील बंद लिफाफे मे आवेदन 25 मई 2018 तक सीएमएचओ कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है। आवेदन के साथ भवन संबंधित आवश्यक दस्तावेज, लम्बाई एवं चैडाई क्षेत्रफल एवं लोकेशन संबंधित दस्तावेज अनिवार्य रुप से संलग्न करे। प्राप्त आवेदनों में से भवन का चयन गठित समिति द्वारा स्थल पर पहुंच निरीक्षण उपरांत किया जायेगा।

हजार वार्षिक कमाने वाली कानू अब कमा रही 2 लाख

झाबुआ । जिले के ग्राम सुतरेटी मे रहने वाली कानू तथा उसका पति लालू दोनो खेती करके अपने 4 बच्चों तथा अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। खेती से उन्हे लगभग 50,000 रुपये वार्षिक आय प्राप्त होती थी जिससे केवल उनकी मूलभूत आवश्यकताएं पूरी हो पाती थी। बच्चो की पढाई, शादी ब्याह आदि के खर्चों के लिए साहूकारों तथा बनियों से दस प्रतिशत की दर पर ऋण लेना पडता था, जिस कारण वो कर्ज में डूबते जा रहे थे।  इसके पश्चात् म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा ग्राम सुतरेटी में 12 समूह बनाये गये जिसमें से एक समूह से कानू को भी जोडा गया उस समूह का नाम महिलाओं ने लक्ष्मी आजीविका महिला बचत समूह रखा तथा इस समूह की अध्यक्ष कानु को बनाया गया। समूह से जुडने के बाद कानु ने कुल तीन बार में 45,000 का बडा ऋण लिया जिसमे से उन्होने अपने खेत मे सब्जी का उत्पादन प्रारंभ किया साथ ही समूह से ऋण लेकर भैंस खरीदी, कानू आज थांदला जाकर सब्जी एवं दूध बेचने का व्यवसाय कर रही है जिसमें वह प्रतिदिन 400 से 500 रुपये की सब्जी बेच देती है। साथ ही उसके पति दुग्ध विक्रय का कार्य सुबह-शाम थांदला जाकर कर रहे हैं और वह प्रतिदिन 10 लीटर दूध बेचते है और अब तक का उन्होने अपने समूह से 45,000 रुपये उधार लिया तथा ब्याज समेत वापस भी कर दिया है। वर्तमान में कानू के परिवार की आमदनी लगभग 2,80,000 रु. वार्षिक हो रही है। कानू से बात करने पर वह कहती है कि “अगर मै समूह से नही जुडी होती तो कभी इतना आगे नही बढ पाई होती।“ 

कोई टिप्पणी नहीं: