झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 मई 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 मई

पूरे जिले की 392 गा्रम पंचायतों में एक साथ मनाया गया पंचायत चलो अभियान
  • भाजपा नेताओं ने केन्द्र एवं प्रदेष सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में दी जानकारी
  • हितगा्रही सम्मेलन में हितगा्रहियों का किया गया सम्मान 

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराजसिंह चैहान ने भारतीय जनता पार्टी की जब से  सरकार बनी है, मध्यप्रदेश जो कांग्रेस के कुशासन मे बीमारु राज्य कहा जाता था को तेजी से विकास पथ पर अग्रसर करके उसे आज देश का विकासशील राज्य बना दिया है। वही केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के चार वर्षो के कार्यकाल में इतना तेजी से विकास होकर भारत की छबि विश्व के मानचित्र पर बनी है और और भारत एक शक्तिशाली देश के रूप  में पहिचाना जाने लगा है। प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों, आदिवासियों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं, वृद्धजनो, बीमारों,एवं समाज के कमजोर तबको को आगे  बढाने के लिये कई कल्याणकारी योजनायें लागू की है जिसके कारण आज महिला सशक्तिकरण की दिशा में लागू की गई उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा योजना, आदि के कारण जन जन में भाजपा की सरकार के प्रति विश्वास पुख्ता हुआ है । वही प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के द्वारा ढेरो जन कल्याणकारी योजनायें लागू की जाकर प्रदेश के हर वर्ग के विकास के लिये काम किये है । आज गा्रमीण एवं नगरीय क्षेत्र के हर गरीब वर्ग को किसी ने किसी योजना का लाभ मिल रहा है । मुख्यमंत्री की लाडली लक्ष्मी योजना, महिला सशक्ति करण की दिशा में दर्जनों योजनायें, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना, कौशल उन्नयन योजना, गेहूँ व अन्य फसलों के उपार्जन, बिजली व्यवस्था, असंगठित श्रमिकों का पंजीयन एवं अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उज्जवला योजना सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित हितगा्रहियों के चेहरों पर अब सुकुन दिखाई दे रहा है। उक्त उदबोधन सोमवार को प्रदेश व्यापी पंचायत प्रवास के तहत पंचायत चलोग अभियान के तहत जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने गा्रम पंचायत कुंदनपुर में आयोजित पंचायत प्रवास कार्यक्रम में उपस्थित गा्रमवासियों ,महिलाओं एवं उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहीं । भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले  जिले भर की 375 तथा बोरी मंडल की 17 कुल 392 गा्रम पंचायतों में प्रातः 10-30 बजे से एक साथ आयोजित हुए कार्यक्रम में जिले के सभी गा्र मपंचायत मुख्यालयों पर 11 सदस्यीय टीम के अलावा प्रवासी एवं प्रभारी की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुए । पूरे जिले में आज सभी गा्रम पंचायते भाजपा के केशरिया ध्वज से सराबोर नजर आई तथा गा्रमीणों एवं हितगा्रहियों ने बडी संख्या में पंचायत स्तर पर आयोजित आयोजनो में गर्मजोशी से भाग लिया । प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर हितगा्रहियों का सम्मान भी किया गया । प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे ने गा्रम पंचायत बोरी में पंचायत प्रवास कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए गा्रमीणों, हितगा्रहियों  का सम्मान करते हुए केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई लाभकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुएकांग्रेस सरकार के राज मे व्याप्त परेशानियों, बिजली की किल्लत, सडकों की कमियों, कृषि के रकबे के कम होने तथास्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में होने वाली परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा कि शिवराजसिंह सरकार के राज में अब सभी समस्यायें दूर हो गई है तथा गा्रम गा्रम फलिया सडकों से जुड चुका है, हजारों हेंडपंपों का खनन हुआ है, बांध एवं बेराजों का निर्माण होने से कृषि कार्य में किसानों को सुविधा मिली है तथा किसानों को अब सतत बिजली मिल रही है । किसानों को शून्य प्रतिशत की दर पर लोन मिल रहा है और 1 लाख का कर्ज भी बिना किसी ब्याज के  90 हजार ही चुकाना होता है। श्री दुबे ने हितगा्रहियों का सम्मान करते हुए पंचायत के विकास के लिये सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की जानकारी भी दी । पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा गा्रम पंचायत जामली में आयोजित पंचायत प्रवास कार्यक्रम में शामील हुई । उन्होने महिलाओं सहित विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित हुए हितगा्रहियों का सम्मान करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति पूरे देश में विश्वास की भावना जागृत हुई है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराजसिंह चैहान की विभिन्न हितगा्रहीमूलक योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए गा्रमीणों को कांग्रेस द्वारा फैलाये जारहे दुष्प्रचार से सावधान रहने का आव्हान किया । उन्होने कहा कि सिर्फ भाजपा ही गा्रमीणों के सर्वांिगण विकास के लिये उनके साथ है  । झाबुआ विधायक शानिंतलाल बिलवाल ने गा्रम पंचायत  बामन सेमलिया में गा्रम पंचायत में आयोजित पंचायत प्रवास कार्यक्रम में भाग लेते हुए गा्रमीणो एवं हितगा्रहियों को सम्मानित किया । समारोहपूर्वक आयोजित इस कार्यक्रम में संबोधित करते हुए श्री बिलवाल ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा प्रदेश में लागू की गई 160 से अधिक योजनाओं एवं विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए हाल ही में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिये लागू की गई योजना की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाये जाने का आग्रह किया । श्री बिलवाल ने गा्रम पंचायत क्षेत्र में ढेरों विकास कार्य करवाये जाने की जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के महामंत्र को गा्रंव गांव में साकार कर रही है । थांदला विधायक कलसिंह भाबोंर ने खवासा मंडल के गा्रम भामल में आयोजित पंचायत चलो अभियान में भागीदारी करते हुए गा्रमीणों को पिछले 60 सालों तक कांग्रेस सरकार द्वारा गा्रमीणो, किसानों, मजदूरो के शोषण करने तथा वोट की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की शिवराजसिंह सरकार एवं केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार आई है विकास की गंगा बह रही हे और हर व्यक्ति को उसके हक्क के अनुसार सुविधायें दी जारही है । वन भूमि के पट्टो का वितरण, उज्जवला योजना, सडक, बिजली, शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र  सहित सभी क्षेत्रों में किये गये तेजी से विकास तथा कृषि को लाभ का उपक्रम बनाने की जानकारी दी । गा्रम पंचायत बरखेडा में प्रभारी ओपी राय के मार्गदर्शन मे आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रभारी प्रवीण सुराणा ने भी केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का विस्तार से वर्णन करते हुए गा्रमीणों से अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया । इस अवसर पर हितगा्रहियों का सम्मान भी किया गया । वही विश्वास सोनी ने गा्रम करडावद बडी में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं की जानकारी दी । थांदला अंचल में ग्राम पंचायत बोरडी में चलो पचायत अभियान में वरिष्ठ नेता गणराज आचार्य,विधायक प्रतिनिधि राकेश सोनी, अजजा मोर्चा जिला मंत्री विक्रम  सिंगोड भीमकुण्ड   सरपच भारत सहित बडी संख्या में गा्रमीण उपस्थित थे । गा्रम पंचायत कालापीपल मे प्रदेश की मुख्यमंत्री की जन कल्याणकारी की योजना के बारे मे बताते हुए  प्रवासी कार्य करता भाई शांतिलाल  पालीवाल   आदि ने सरकार की योजनाओं के बारे बताया । पारा में पण्डित महेन्द्र तिवारी ने हितगा्रहियों को जानकारी दी । भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल के ग्राम सजवानी में केन्द्र व  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। पंचायत चलो आभियान के दोैरान ग्रामपंचायत कालाखुट में प्रवासीबलवनसिहं मेडा, ने सरकार की जनकल्याणकारी योजना के बारे मे बताया अवसर पर सरपंच जोगडा भाइ भी उपस्थित थे ।पंचायत चलो अभियान के दौरान ग्रामपंचायत भिफलिया में प्रवासी प्रभारी  महेंद्रसिंग ठाकुर और और गाँव की सरपंच श्रीमती अंजू मेडा और पिछड़ा वर्ग के मण्डल अध्य्क्ष मागीलाल खतेड़िया के द्वारा शासन की योजना की जानकारी दी, दिनेश जी मेवाड, मधु जी आदि कार्यकता उपस्थित रहेे। गा्रम पंचायत बावडी बडी में दिनेश मेवाड, कसना बबेरिया, बलवंत मेडा, नरपत भाबोर, माधु गौतम आदि उपस्थित रहे ।गा्रम पंचायत  बरखेडा में  महामंत्री प्रकाश, सुरेश चैहान आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये । कुन्दनपुर मे आयोजित कार्यक्रम में सुभाष जेन, नरू सरपंच, जितेन्द्र पांचाल, नगर मंडल अध्यक्ष ललीत बंधवार ने भी अपने विचार व्यक्त किये । भारतीय जनता युवा मोर्चा के चलो पंचायत कार्यक्रम के अंतर्गत आज पलासड़ी पंचायत में सरपंच सरदार सिंह डावर ने सर्वप्रथम पण्डित दीनदयाल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। केंद्र एवम प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। जन्म से मृत्यु तक सेकड़ो योजनाओ का ग्रमीणों को लाभ मिल रहा है। आगामी विधानसभा में भाजपा के कमल के फूल का बटन दबा कर प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने में ग्रामवासियों का सहयोग मांगा। कार्यक्रम में उपसरपंच राजू खराड़ी, नवलसिंह डावर, गुमानसिंह डावर, दिलीप वास्केल, पारसिंह मेड़ा, दीपक मेड़ा, भमरसिह बिलवाल, छगन डावर, राकेश डावर सहित सेकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।जिन्होंने भाजपा को जिताने का संकल्प लिया। पूरे जिले भर में सभी गा्रम पंचायतों में आयोजित पंचासयत प्रवास कार्यक्रम में गा्रमीणों ने उत्साह के साथ बढ चढ कर भाग लिया ।

एस. ए. एफ.(सुरक्षाकर्मी)  की आंखों के सामने आइसर से सामान की लूट करते चोरो से राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की टीम ने बचाया माल

jhabua news
झाबुआ- जिले के सबसे सुप्रसिद्ध मछलिया घाट में कल दिनांक 13 मई 2018 रविवार को अंधे मोड़ के चलते एक आइसर गाड़ी नम्बर डच् 09 ळम्3101 पलट गई जिसके बाद वहां घाट में एस. ए. एफ.जवान (सुरक्षा कर्मी) की आंखों के सामने दिन दहाड़े लुटेरों ने पलटी खाई हुई आइसर में जमा समान प्लास्टिक टप,बाल्टी सामान लूटना शुरू कर दिया जिस पर आइसर (गाड़ी )के ड्रायवर, क्लीनर द्वारा तैनात एस. ए. एफ. जवान (सुरक्षा कर्मी) से लुटेरों से माल बचाने कीे  मदद मांगी तो उल्टा ड्रायवर,क्लीनर को एस. ए. एफ.गार्ड ने गाली गलौच कर उल्टी बंदूक के हत्थे से मारने को उतारू हो गए तब मछलिया घाट से अपने चार पहिया वाहन से गुजर रहे राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश प्रभारी कीर्तिश जैन,प्रदेशाध्यक्ष मनीष कुमट (सच्चा दोस्त स्टेट हेड) ,पत्रकार देवेंद्र बैरागी ,उत्तम गहलोत की गाड़ी रुकवाकर मदद की गुहार की ।तब गाड़ी रोककर पुलिसकर्मी से बातचीत की तो एस.ए.एफ. जवान (सुरक्षा कर्मी) शराब के नशे में थे। उनसे बहस के बाद उन्होंने लुटेरों का सामना कर भगाया व लुटेरों से सामान छुड़वाया। व जब यह सारी बात पत्रकार ने मीडिया में छपवाने की बात कही तो  रिश्वत देने की बात कर मामला रफा दफा करने का कहना लगा पत्रकार द्वारा पूछा गया कि कहा से हो तो एस. ए. एफ.गार्ड ने धार रहना बताकर कहा कि हमारी नाइट डयूटी घाट पर ही है। क्या जनता के रक्षक ही बन बैठे भक्षक। यदि परेशान व्यक्ति एस. ए. एफ जवान (सुरक्षा कर्मी) से मदद की गुहार करे तो उल्टा उसी को दोशी बनाये यह कोनसा कानून है।

शनि जयंति पर हुआ विराट कवि सम्मेलन

jhabua news
झाबुआ। श्री पदमवंशीय मेवाडा राठौर तेली समाज के तत्वावधान में तीन दिवसीय श्री शनि जयंति महोत्सव 13 से 15 मई तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में 13 मई रविवार को अखिल भारतीय साहित्य परिषद के बैनर तले मंदिर परिसर में रात्रि 8.30 बजे विराट कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। आमंत्रित कवियों में प्रख्यात साहित्यकार डा. रामशंकर चंचल, पं. गणेशप्रसाद उपाध्याय, डा. अंजना मुवेल, मनोज जैन मनोकामना, सुरेश समीर, केैलाश राठौर, भेरूसिंह चैहौन तरंग, प्रकाश त्रिवेदी, प्रवीण सोनी पुष्प, जगदीश राघव एवं तुशार राठौर मंचासीन थे। कवि सम्मेलन के सूत्रधार अभासाप के जिला संयोजक साहित्यकार कवि भेरूसिंह चैहान तंरग थे। इस अवसर पर आमंत्रित कवियों ने एक से बढकर एक हास्य, वीर एवं श्रृंगार रस की कविताओं से रसिक श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर अंत तक बांधे रखा। कवि सम्मेलन की शुरूआत मां सरस्वती एवं श्री शनि देव भगवान के चित्र पर समाज के पदाधिकारी, वरिष्ठजन एवं कवियों ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवल कर की। डा. रामशंकर चंचल ने सरस्वती वंदना, जब कभी भाषा बुलाये एक तुलसी भेज देना. के साथ ही श्रंृगार रस की रचनाए प्रस्तुत की। नागदा जक्शन से पधारे कवि कैलाश राठौर ने सबका मालिका एक... सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। प्रकाश त्रिवेदी ने नई फसल के गीत गुज रहे है, खेतो में खलिहानों में...। मनोज जैन ने दीप तेरे दर पे जला के आया हुं गीत से सबका मन मोह लिया। सुरेश समीर ने शनि वंदना से माहौल को भक्तिमय बना दिया। डा. अंजना मुवेल ने छेडा जब राग तुने हास परिहास...। जगदीश राघव ने रोज यु ही दिल को समझाना पडता है...उसकी याद में गाना पढता है को सराहा गया। भेरूसिंह चैहान तंरग ने मातृत्व दिवस के अवसर पर जगत जननी माता को समर्पित गली मौहल्ले चैराहों पर माता का दरबार लगा... तेरा भक्तों का हेै तांता चारों और जयकार लगा... गीत की प्रस्तुति से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसके साथ ही हांस्य की जल संकट, गणपति बाप्पा मोरिया, माछलिया घाट सहित वीर रस की कविता से बांध रखा। प्रवीण सोनी पुष्प ने पत्रकारों को रेखांकित करते हुए मेै पत्रकार हंु कलमकार हंुु के साथ ही नारी जीवन पर अपनी सशक्त रचना प्र्रस्तुत की। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए पं. गणेशप्रसाद उपाध्याय ने हांस्य रस की उठ मुर्दे मशानघाट के... कविता से सबकों गुदगुदाया। तुषार राठौर ने अपने मधुर कंठ से सरस्वती वंदना के साथ ही मुक्तक की प्रस्तुति दी।

कवियों का किया सम्मान
शनि जयंति महोत्सव के अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में आंम़ित्रत समस्त कवियों का पुष्पमाला एवं प्रतिक चिन्ह भेटकर राठौर समाज के पदाधिकारियों एवं समाजजनों ने स्वागत किया। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा और रसिक श्रोताओं ने काव्यपाठ का आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रख्यात साहित्यकार एवं मप्र शासन में मंत्री रहे पूर्व सांसद बालकवि बैरागी के निधन पर दो मिनिट का मौन रखकर श्रंद्वाजलि अर्पित की।

आज निकलेगी शोभायात्रा
शनि जयंति का  धुमधाम से मनाये जाने के लिये व्यापक व्यवस्था की जाचुकी है। आयोजन समिति के अनुसार  आज मंगलवार को प्रातः 6 बजे शनिश्चर भगवान का मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक अनुष्ठान किया जावेगा, इसके प्श्चात प्रातः 8 बजे से बेंड बाजों के साथ नगर के सर्वसमाज की सहभागिता से विशाल शोभायात्रा आयोजित की जावेगी जो थांदला गेट, लक्ष्मीबाई मार्ग, राजवाडा चैक, नेहरू मार्ग, आजादचैक, बाबेल चोराहा, थांदला गेट होकर शनि मंदिर पर समापन होगी जहां महा मंगल आरती के बाद धार्मिक अनुष्ठान किये जावेगें तथा प्रसादी का वितरण किया जावेगा । आयोजकों ने नगर की घर्मप्राण जनता से शनि जयंति पर आयोजन समस्त कार्यक्रमों में सहभागी होने की अपील की है ।

भाजपा ने मनाया पंचायत चलो अभियान ग्रामिणो को दि जानकारी

jhabua news
पिटोल। भाजमुयो द्वारा चलाया जा रहा पंचायत चलो अभियान जिसके अंतर्गत आज 14 मई को पिटोल में बैठक का आयोजन किया गया जिसमे प्रवासी प्रभारी मुकेश मेहता (पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष) ने उपस्थित जनसमूह साथ ही स्थानीय भाजपा व भाजयुमो कार्यकर्ताओ को संबोधित कर प्रदेश व केंद्र सरकार की सभी छोटी बड़ी जनकल्यानकारी योजनाये जो लोगो को लाभ पंहुचा रही है उसकी जानकारी दी साथ ही पंचायत स्तर पर स्पेशल 11 का गठन कर हितग्राहियों का सम्मान करने के साथ ही पूरी भाजपा ब्रिगेड को द्वार द्वार जाकर सरकारी योजनाओ की जानकारी देने हेतु प्रेरित किया द्य बैठक मे स्थाई प्रभारी मकन सिंह गुन्डिया , मंडल अध्य्क्ष पिछड़ा वर्ग मागीलाल खतेड़िया, महेंद्रसिंह ठाकुर, प्रतीक शाह, चुनिया गुन्डिया,  हुसेन बोहरा, सन्दीप शर्मा, जेलसिंग गुन्डिया व अन्य स्थानीय कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

बैंक द्वारा नाबार्ड अधिकारी श्री साहू को भावभीनी बिदाई दी एवं नवागत डीडीएम श्री एलोन का स्वागत किया

jhabua news
झाबुआ । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. झाबुआ द्वारा एक सादे समारोह मे राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के जिला विकास प्रबंधक श्री प्रभुदत्त साहू का प्रमोषन होकर झाबुआ से लखनऊ स्थानांतरण पर भावभीनी बिदाई दी गई एवं नवागत डीडीएम श्री नितीन बी.एलोन का स्वागत किया गया । बैंक के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री पी.एन.यादव द्वारा अपने उद्बोधन कहा कि नाबार्ड अधिकारी श्री साहूजी द्वारा विगत दो वर्षो मे नाबार्ड की ओर से बैंक के लिये काफी अच्छे कार्य किये गये है एवं बैंक को काफी सहयोग किया है । अपैक्स बैंक से झाबुआ प्रवास पर आये सहायक महाप्रबंधक श्री पी.के.एस.राठौर द्वारा अपने उद्बोधन मे कहा कि नाबार्ड द्वारा जिला बैंक को वित्तीय सहयोग किया जाता है एवं बैंक की मुख्य बारीकियो का परीक्षण किया जाता है । उसी के आधार पर बैंक की ग्रेडिंग की जाती है । नाबार्ड अधिकारी श्री साहू द्वारा अपने उद्बोधन मे कहा कि झाबुआ मे डीडीएम के तौर पर मेरी पहली पोस्टिंग थी, मुझे जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक झाबुआ से काफी सहयोग प्राप्त हुआ है, जिसे मैं कभी भूल नहीं सकता । श्री साहू द्वारा अपने अनुभव सभी के साथ बांटे । नवागत डीडीएम श्री नितीन बी.एलोन द्वारा कहा कि यह क्षैत्र मेरे लिये नया है । मै पिछले 10 वर्षो से छत्तीसगढ रहा हूं । मैं झाबुआ जिले के लिये बेहतर कार्य करूंगा । इस अवसर पर बैंक के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे । समारोह का संचालन मनोज कोठारी द्वारा किया गया।

श्रमोदय आवासीय विद्यालय परीक्षा 20 मई को परीक्षार्थी प्रवेश पत्र वेबसाइट से कर सकते है डाउनलोड

झाबुआ । श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा दिनांक 20.05.2018 (रविवार) को सुबह 9.00 बजे से 12.30 बजे के मध्य आयोजित की जावेगी। उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र ूूूण्ेीतंउवकंलअपकलंसंलण्उचण्हवअण्पद एवं ूूूण्उचेवेण्दपबण्पद पर अपलोड किये जा चुके है, उक्त पोर्टल से परीक्षार्थी कक्षा एवं जिले का नाम सिलेक्ट करने के बाद प्रदर्शित सूची में अपने नाम के सम्मुख लिखे आवेदन क्रमांक/रोल नंबर पर क्लिक कर अपना प्रवेश पत्र (एडमिड कार्ड) डाउनलोड कर सकतें है। इसके अतिरिक्त यदि किसी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो परीक्षार्थी स्थानीय श्रम कार्यालय से संपर्क कर सकता हैं।

कर्मचारियों के लंबित स्वतत्वों के निराकरण हेतु विकासखंड स्तर पर लगेंगे शिविर

झाबुआ । सी.एम. हेल्प लाइन/ जनसुनवाई की लम्बित सूची में अधिकांश शिकायतें विभागीय कर्मचारियों से संबंधित समय पर वेतन/मानदेय/मजदूरी/नही मिलना, कर्मचारियों की स्थापना संबंधी कार्य में अनियमितता, अनुकम्पा नियुक्ति नही होना, क्रमोन्नति/प्रवर श्रेणी वेतनमान/समयमान न मिलना, पेंशन लम्बित स्वत्वों का निराकरण नही होना, जी.पी.एफ./डी.पी.एफ./के लम्बित प्रकरणों का निराकरण नही होना इत्यादि का निराकरण करने हेतु विकासखंड स्तर पर शिविर आयोजित किये जायेंगे। शासकीय सेवकों से संबंधित शिकायतों का निराकरण करने के लिए उत्कृष्ट उ.मा.वि. झाबुआ में 16.05.2018 को प्रातः 11.00 बजे से शिविर आयोजित किया जा रहा हैं।

स्वरोजगार एवं कौशल मेले में युवाओ का पंजीयन किया गया
  • युवा स्वरोजगार स्थापित कर रोजगार दाता बने

jhabua news
झाबुआ । स्वरोजगार, रोजगार एवं कौशल पंचायत 2018 का आयोजन मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार माह जुलाई 2018 में आयोजित किया जाना हैं।इस हेतु युवाओं का चयन करने के लिए झाबुआ जिले में जनपद पंचायतवार रोजगार/स्वरोजगार एवं कौशल मेलों का आयोजन किया जावेगा। स्वरोजगार, रोजगार एवं कौशल (आई.टी.आई.प्रशिक्षण) हेतु इच्छुक हितग्राहियों का पंजीयन किया जावेगा। आज 14 मई को उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेटलावद में स्वरोजगार एवं कौशल मेले का आयोजन किया गया। मेले मे रोजगार हेतु इच्छुक युवाओ का पंजीयन किया गया। पंजीकृत युवाओं को पात्रता अनुसार रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध करवाने की कार्यवाही की जाएगी। मेले मे उपस्थित सांसद श्रीकांतिलाल भुरिया  ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार बेंरोजगारो को स्वरोजगार से जोडने के लिए प्रयासरत है, आप भी शासन की स्वरोजगार योजनाओं में ऋण सुविधा का लाभ लेकर स्वयं का रोजगार स्थापित करे एवं क्षंेत्र के अन्य बेरोजगारो को भी रोजगार उपलब्ध करवाये। मेले मे महाप्रबंधक उद्योग श्री इश्किया, सहित जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक एवं बडी संख्या मे युवा उपस्थित थे।

अगला स्वरोजगार मेला 17 मई को झाबुआ में,
अगला स्वरोजगार मेला 17 मई को झाबुआ में आयोजित होगा। उसके बाद बुधवार 23 मई को जनपद पंचायत ,राणापुर में, शनिवार 26 मई को आई.टी.आई. मेघनगर में मेले आयोजित कर युवाओं का पंजीयन किया जाएगा।

ख्यमंत्री ने दिल से कार्यक्रम में जनता से किया संवाद

झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने विगत 13 मई को अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम दिल से के माध्यम से मध्यप्रदेश के नागरिको के साथ संवाद किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चैहान ने विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक एवं समसामयिक विषयो पर जनता के साथ सीधा संवाद किया। यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी आकाशवाणी केन्द्रो एवं दूरदर्शन से एक साथ प्रसारित किया गया।  जिले के आमजनो ने कार्यक्रम को रेडियो एवं टीवी पर देखा तथा मुख्यमंत्रीजी के संबोधन को सुना।

भूतबयडा में लोक कल्याण शिविर संपन्न, स्वच्छता के लिए ग्रामीणों ने लिया संकल्प

झाबुआ । ग्राम भूतबयडा जनपद पंचायत राणापुर में आज लोक कल्याण शिविर आयोजित कर ग्रामीणो को शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में एस डी एम श्री के सी पर्ते, तहसीलदार श्री नितिन चैहान सहित जनप्रतिनिधि शासकीय सेवक एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। शिविर में शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई एवं प्राप्त आवेदनो का निराकरण किया गया। शिविर में ग्रामीणो को बताया गया कि जिले के कुछ बच्चे प्रशासनिक अधिकारी,डाॅक्टर एवं इंजीनियर बने है। इसलिए लडका लडकी दोनो को पढाये ताकि जिले के बच्चे डाॅक्टर इंजीनियर एवं प्रशासनिक आॅफीसर बन सके। जिन बच्चों की पढाई में रूचि है, उनकी शिक्षा व्यवस्था के लिए भी सरकार द्वारा सब तरह से सहयोग किया जा रहा है। एवं ऐसे बच्चे जो पढाई में कमजोर है एवं आगे पढना नही चाहते ऐसे बच्चे भी निराश न हो शासन द्वारा उनको स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना में रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद स्वयं का कारोबार करने के लिए बैंक से ऋण की व्यवस्था भी सरकार द्वारा करवाई जाएगी। आप सभी अपने बच्चों को स्कूल भेजकर उनकी पढाई पूर्ण अवश्य करवाये। शिविर में हितग्राहियों को उज्जवला योजनांतर्गत गैस कनेक्शन प्रधानमंत्री आवास भावातर योजना की जानकारी भी दी गई।

लडकियो का विवाह 18 वर्ष से कम उम्र में नहीं करे
    
jhabua newsशिविर में बताया कि बच्चो की शिक्षा व्यवस्था के लिये बच्चो को छात्रावास आश्रम में रख कर उनकी शिक्षा पूरी करवाई जा रही है। आप लडकियो की शिक्षा भी पूरी करवाये एवं 18 वर्ष से कम उम्र में उनका विवाह नहीं करे। शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, भवन सह अन्य निर्माण कर्मकार मण्डल योजना एवं अन्य योजनाओं का लाभ भी ले ग्रामीण जन मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ लेने के लिए कम से कम 5 जोडो का सामूहिक विवाह करे एवं यदि भवन सह अन्य कर्मकार मण्डल योजना में पंजीयन हो, तो एकल विवाह में भी 25 हजार रूपये तक की सहायता एवं स्मार्ट फोन दिया जाएगा। दहेज दापा जैसी प्रथाओ को रोके। बच्चो का विवाह बिना दहेज के करे ताकि वे अपना जीवन निर्वाह अच्छे से कर पाये। किसान भावांतर योजना का लाभ भी ले। प्रधानंमत्री आवास योजना के जितने भी हितग्राही है, वे अपना आवास जल्द से जल्द पूर्ण कर ले। आवास नहीं बनाने पर एफआईआर करवाई जाएगी। शिविर में सभी को शौेचालय निर्माण कर उपयोग के लिए संकल्प दिलाया गया। शिविर में असंगठित मजदूर सुरक्षा योजना के पंजीयन एवं मिलने वाली सुविधाओ के बारे में जानकारी दी गई।

मुख्यमंत्री विदेश अध्ययन यात्रा के लिए किसानो से 21 मई तक आवेदन आमंत्रित
   
झाबुआ । मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजनान्तर्गत वर्ष 2018-19 हेतु किसानों के आवेदन आमंत्रण उपरांत चयन प्रक्रिया की जानी है। इस संबंध मे म.प्र. शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा निर्देश भी जारी किये गये है। वर्तमान में चीन देश के लिए विदेश अध्ययन भ्रमण हेतु जिले के इच्छुक कृषक अपने आवेदन शासन द्वारा निर्धारित प्रपत्र में दिनांक 21 मई 2018 दोपहर 12.00 बजे तक अपने विकासखंड स्तरीय किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा अंतर्गत चीन भ्रमण के दौरान कृषकों को मुख्यतः कृषि उद्यानिकी ,मुर्गीपालन, रेशम पालन संबंधी गतिविधियां अवलोकनीय होगी। इच्छुक कृषक अपने आवेदन निर्धारित प्रपत्र मे मय समस्त आवश्यक अभिलेखों के साथ प्रस्तुत करें। आवेदन पत्र का प्रारुप अपने क्षेत्र के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अथवा उद्यानिकी विभाग, पशु  पालन मछली पालन विभाग से भी संपर्क कर प्राप्त कर सकते है। आवेदन फार्म भरने में यदि कृषको को असुविधा हो तो अथवा कोई जिज्ञासा हो तो उसके समाधान के लिए कृषि और सम्बद्ध उद्यानिकी, मछली पालन, पशु पालन, इत्यादि विभागों के मैदानी और क्षेत्रीय शासकीय सेवकों से संपर्क कर सकते हैं।समय सीमा मे प्राप्त आवेदनो पर जिला स्तरीय समिति विचारोपरान्त चिन्हित 03 कृषकों के नाम राज्य स्तरीय समिति की ओर प्रक्रिया अनुसार प्रेषित किये जावेंगे। समय सीमा के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नही किया जावेगा। जिले से तीन कृषको के नाम चिन्हित किये जाना है। विदेश अध्ययन यात्रा भ्रमण पर जाने वाले कृषक के पास पासपोर्ट इत्यादि आवश्यक दस्तावेज अभिलेख होना आवश्यक होगा।

एम.पी. बोर्ड का परी़क्षा परिणाम घोषित, झाबुआ जिले की 4 छात्राओ ने प्रावीण्य सूची मे पाया स्थान
   
jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश शिक्षा मण्डल के दसवी और 12 वी बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिये गये है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने परिणामों को घोषित करते हुए प्रदेश भर से मैरिट मे आने वाले विद्यार्थियों का आज भोपाल मे सम्मान किया। झाबुआ जिले की 4 छात्राओं नेहा भटेवरा, विद्या पाटीदार, गमांशा जैन व इशिका छाजेड को भी  भोपाल मे सम्मानित किया। नेहा भटेवरा, 12 वी कामर्स- थांदला के सरकारी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है।नेहा के पिता एक छोटी-सी किराना दुकान चलाते है। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नही हैं, लेकिन सरकारी स्कूल में पढते हुए नेहा ने ठान रखी है कि वह पढाई मे बहुत आगे जाएगी। नेहा के पिता महेश भटेवरा ने बताया, बेटी पढने में अच्छी है। वो पूरे समय मेहनत करती है। हमें खुशी है कि मुख्यमंत्री ने उसे आज सम्मानित किया। नेहा ने प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची मे काॅमर्स विषय मे 4 थां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। गमांशा जैन, 12 वी काॅमर्स-थांदला के अणु पब्लिक स्कूल की छात्रा है। गमांशा के पिता संतोष जैन विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी हैं मुख्यमंत्री द्वारा गमांशा को सम्मानित किये जाने से परिवार मे खुशी का वातावरण है। परिवार के लोगो ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाईदी। गमांशा का प्रदेश की काॅमर्स विषय की प्रावीण्य सूची में 6 वां स्थान है। इशिका छाजेड, 12 वी काॅमर्स विषय की छात्रा है।इशिका के पिता प्रदीप छाजेड कपडा व्यापारी है। मां पंकजबाला जैन गृहिणी है। इशिका के घर मे भी खुशी का वातावरण है। जबसे खबर मिली है कि इशिका को प्रदेश की प्रावीण्य सूची मे 4 थां स्थान मिला है। पेटलावद की छात्रा विद्या पाटीदार ने 12 वी विज्ञान(जीव विज्ञान) विषय मे प्रदेश की प्रावीण्य सूची मे 10 वां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। विद्या एक ही छात्रा है, जो विज्ञान विषय की है और जिन्हे भोपाल बुलाकर मुख्यमंत्रीजी ने सम्मानित किया है।  विद्या के पिता राजेंद्र पाटीदार ग्राम पंचायत सारंगी में सचिव के पद पर कार्यरत है। विद्या ने बताया, जीव विज्ञान पढने मे उन्हें अच्छा लगता है। इसलिए कभी पढाई से दूर नही भागती। वह पेटलावद के सफलता पब्लिक स्कूल की छात्रा है।

काग्रेस नेत्री कलावती एवं कांग्रेस पदाधिकारियों ने उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को दी बधाई
  • सरकार से अतिरिक्त काचिंग क्लासेस लगाने की मांग की ।  

jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश शिक्षा मण्डल के दसवी और 12 वी बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिये गये है। जिसमें झाबुआ जिले की 4 छात्राओं नेहा भटेवरा, विद्या पाटीदार, गमांशा जैन व इशिका छाजेड ने भी जिले का नाम रोशन करने  पर जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया, डा. विक्रांत भूरिया,  जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने सभी प्रतिभाशाली छात्राओं को बधाईया दी है । वही जो छात्र परीक्षा मे सफल नही हो पाये उन्हे  निराश होने  की जरूररत नही है और अगले वर्ष और अधिक मन लगा कर अव्वल स्थान प्राप्त करने का प्रयास अभी से ही शुरू कर देवें । कमजोर छात्रों के लिये सरकार से मांग की कि ऐसे छात्रो ं के लिये कांचिंग के पूरे प्रबंध किये जावे तथा अतिरिक्त कक्षाये लेकर उनके शैक्षणिक स्तर को सुधारने की कार्यवाही करें । कांग्रेस नेताओं ने कक्षा 10 वी 12 में जो छात्र अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए है उन सभी को बधाईया दी है ।
  जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया ने 10 वी 12 के परीक्षा परिणाम पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि झाबुआ जिले की अधिकांश स्कूलों में शिक्षकों का अभाव होकर अतिथि एवं संविदा शिक्षकों के द्वारा ही काम चलाया गया तथा छात्र-छात्राओं का दुरूपयोग भी प्रशासन द्वारा भीड एकत्रित करने तथा सरकारी आयोजनों को सफल बनाने के लिये किया गया । सुश्री भूरिया ने कहा कि यदि इस  सत्र में भी यदि शिक्षकों की भर्ती नही की गई जो जिला कांग्रेस आन्दोलन करने में पीछे नही रहेगी ।

भाजपा के अब इने गिने दिन रह गये है- कांतिलाल भूरिया
  • बंटू अग्निहौत्री के जन्म दिन पर ब्लाक कांग्रेस की अहम बैठक संपन्न हुई ।

jhabua news
झाबुआ । शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटू अग्निहौत्री के जन्म दिवस के अवसर पर स्थानीय फिल्टर प्लांट परिसर में ब्लाक कांग्रेस की एक अहम बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में सांसद कांतिलाल भूरिया विशेष अतिथि, जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया, जिला कोषाध्यक्ष प्रकांश रांका, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया, कांग्रेस नेता हर्ष भट्ट, जितेन्द्र अग्निहौत्री,नपा अध्यक्ष मन्नु डोडियार, नाथुभाई ठेकेदार आदि उपस्थित थे । बैठक की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद डामोर ने की । उपस्थित सभी जनों ने  हार फुल पहिनाकर बंटू अग्निहौत्री के जन्म दिवस पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर सासंद भूरिया ने शुभकामनायें देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढता है । श्री भूरिया ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के इने गिन दिन रह गये है,आज जनता पूरी तरह भाजपा के कुशासन से त्रस्त हो चुकी है, जनता इस चुनाव में भाजपा से हिसाब मांगेगी औ र इसे नकार कर कांग्रेस के पक्ष मे मतदान करेगी । भाजपा द्वारा पंचायतों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए सरपंच एवं पंच पूरी तरह खाली बैठे है औ र उन्हे न तो विकास कार्य की राशि दी जारही है और कांग्रेस की सरकार आने पर पंचायतों को पूरे अधिकार दिलाये जायेगें ।इस अवसर पर कलावती भूरिया, डा. विक्रांत भूरिया आदि ने भी अपने  विचार व्यक्त किये । बैठक का संचालन सलेल पठान ने किया आभार जितेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री ने किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायतों के सरपंचगण के अलावा मानसिंह मेडा, जोसफ भाई, सहित ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: