झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 15 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 15 मई 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 15 मई

शनिदेव ने किया नगर भ्रमण, मंदिर मे दिन भर हुए धार्मिक आयोजन

jhabua news
पारा-- कलयुग के न्यायाधीश भगवान शनिदेव के जन्मोत्सव पर आज सुर्यपुत्र शनिदेव की शोभायात्रा हर्षो उल्लास व बेंड बाजो के साथ शनि मित्र मण्डल के तत्वादान मे नगर प्रमुख मार्गो से निकाली । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज ज्येष्ठ बदि अमावस्या मंगलवार को भगवान शनिदेव का जन्मोत्सव नगर के बस स्टेण्ड स्थित शनि मंदिर मे धुमधाम से मनया गया। जहा प्रातः 5 बजे भगवान शनिदेव का अभिषेक कर आकृष्क श्रृंगार किया गया पश्चात आरती की गई। इसके बाद नगर के प्रमुख मार्ग बस स्टेण्ड राजगड रोड नयापुरा सदर बाजार राम मंदिर गली से होते हुए बेड बाजो के साथ शोभा यात्रा निकाली जो पुनः मंदिर प्रागण मे समाप्त हुई। जहा पुनः अभिषेक कर विश्व शंति के लिए हवन पुजन कर भगवान शनिदेव की महाआरती की गई। आरती की बोली संजय मगनलाल राठोड ने ली। वही हवन की बोली अभीषेक पिता रमेशचन्द राठोड ने ली इसके बाद विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जहा सैकडो श्रद्धालुओ ने भण्डारे कि महाप्रसादी का लाभ लिया। शाम को संध्या आरती के पश्चात मंदिर परिसर मे पारा नगर के श्री रामायण मण्डल  द्वारा संगीतमय सुंदरकाण्ड का आयोजन किया गया जो कि देर रात तक चला। सुंदर काण्ड के दोरान सुमधुर भजनो की आकृष्क प्रस्तुति दिगई।

एम पी बोर्ड परिक्षा परिणाम अबकी बार छात्रो ने मारी बाजी छात्राए भी पिछे नही

jhaabua news
पारा-- माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा वर्ष 2017-18 के कक्षा 10 वी 12 वी के परिक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किए गए। जिसके चलते पारा नगर के कन्या व बालक हायर सेकेन्ड्री स्कुलो के परिक्षा परिणाम अच्छा रहा। यहा बालक स्कुल का परिणाम रिकार्ड तोड रहा वही बालीका स्कुल का परिणाम कमजोर रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल घोषित किए गए परिक्षा परिणाम मे बालक हायर सेकेन्ड्री स्कुल ने बाजी मारते हुए अबतक का अपना सर्वोच प्रर्दशन किया। यहा हाई स्कुल परिक्षा मे 67 छात्र शामील हुवे जिनमे से 56 उतिर्ण हुए। 19 प्रथम,29 द्वितिय व 8 तृतिय स्थान पर आए। कुल परिणाम 83 प्रतिशत रहा। जिसमे से 7 छात्रो ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हे। यहा ललीत पिता दिलीप निनामा ने कृषि संकाय मे 81 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर स्कुल मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितिय पर सुनिल पिता नारायण डामोर का परिणाम 80 प्रतिशत रहा व तृतीय स्थान पर अनिल पिता वेलसिह सिंगाड ने 79 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वही बालक हायर सेकेन्ड्री मे 155 छात्र शामील हुए जिनमे से 115 ने बाजी मारी। प्रथम स्थान मे 52, द्वितिय मे 61 व तृतिय स्थान पर 2 छत्र आए। कुल 74 प्रतिशत परिणाम रहा। जिसमे से 9 छात्रो ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हे। यहा रामु पिता पारसिह अखाडीया ने 82 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर स्कुल मे प्रथम स्थान पर रहे।  वही द्वितिय पर ललीत पिता कुवरसिह किराडीया ने 80 प्रतिशत अंक पर रहे। व तृतीय स्थान पर  दीपक पिता मोहन डोडवा ने 79 प्रतिशत अंक रहे। कन्या हायर सेकेन्ड्री स्कुल की 12 वी कक्षा मे 181 छात्राओ मे से 145 छात्राए उतिर्ण हुई। जिसका परिणाम 80 प्रतिशत के लगभग रहा। यहा कला संकाय की छात्रा मेहरोश शाहवेज खान ने 81 प्रतिशत से भी ज्यादा अंक हासील कर स्कुल मे सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया वही विज्ञान संकाय मे पल्लवी पिता विकास ने 74 प्रतिशत अंक से साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही कक्षा 10वी हाई स्कुल की परिक्षा मे 112 छात्राओ मे से 66 छात्राए उतिर्ण हुई। जिसका परिणाम 59 प्रतिशत के लगभग रहा। यहा डोली शरद खाटवा ने 91 प्रतिशत ंअंक लाकर स्कुल मे प्रथम स्थान प्राप्त किया।द्वितिय नम्बर पर सुमित्रा भंवरसिह ने 89 प्रतिशत रही। व तृतीय मिताली पंकज भटेवरा ने 83 प्रतिशत रही। साथ ही नगर के अन्य बच्चेा मोनिका हरिओम पांचाल ने 84 प्रतिशत, मितांशी अशोक बलसोरा 75 प्रतिशत व फलेश संजय शर्मा 75 प्रतिशत ने जिले के विभिन्न स्कुलो मे शिक्षा प्राप्त करते हुए नगर का नाम गोरानवीत किया हे।

कर्नाटका मे भाजपा के  सबसे बडे दल के रूप मे विजयी होने पर आतिषबाजी कर भाजपाईयों से खुषियों का किया इजहार

jhabua news
झाबुआ । दक्षिण भारत के कर्नाटका राज्य में भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा चुनावों में सबसे बडे दल के रूप  में उभरने पर भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने स्थानीय राजगढ नाके पर खुशियों का इजहार करते हुए  जमकर आतिशबाजी की तथा भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटका में ऐतिहािसक विजय पर भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद के नारों से वातावरण को गुजित कर दिया । जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया के नेतृत्व में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर  भाजपाई पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया तथा भाजपा की कर्नाटका राज्य मे प्रचंड विजय पर आतिशबाजी की । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया ने इस अवसर पर कहा कि कर्नाटका में भाजपा की यह विजय संघ परिवार की शहादत एवं सिद्दारमैया सरकार के अत्याचारों के विरोध मे वहां की जनता का यह जनमत है। भाजपा के कार्यकर्ताओं की मेहनत के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह की कुशल रणनीति एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कर्नाटका में  लोकप्रियता के कारण ही भाजपा की प्रचंड विजय हुई है । इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति के सदस्य शैलेष दुबे, प्रवीण सुराणा, नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी, ओपी राय, विगमल दाणी, ओम प्रकाश शर्मा, पूर्व नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, मुकेश अजनार, श्यामाभाई ताहेड, लक्ष्मणसिंह गामड, कल्याणसिंह डामोर, ईरशाद कुर्रेशी, नाना राठौर, दौलत भावसार, जुनेद खान, फारूख शेरानी,कन्हैयालाल लाखेरी, लोकेन्द्रसिंह कहार, बच्चु भाई, मयूरी चैहान, मीना चैहान, लीला ब्रजवासी, धन्नीबाई चैहान, प्रतिक भागवत, महेश वर्मा, छितूभाई मेडा, सौरभ जायसवाल, सरदारसिंह डावर पलासडी सहित बडी संख्या में भाजपाई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

भाजपा किसान मोर्चे के जिला स्तरीय पदाधिकारियों की की गई घोषणा
  • भाजपा जिलाध्यक्ष ने किसान मोर्चे के पदाधिकारियों का स्वागत किया

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोहर सेठिया के अनुमादन पर भाजपा किसान मोर्चे के जिला अध्यक्ष छगनलाल जायसवाल द्वारा अपने जिला पदाधिकारियों की घोषणा की गई है । मांगीलाल पडियार झकनावदा , भेरूलाल शंभूलाल पाटीदार रामनगर, कमलसिंह हाडा गडूली, वर्मा कटारा भोयरा, फतेहसिंह नायक नवागांव अगराल, तथा महेन्द्रसिंह यशवंतसिंह डाबडी को जिला उपाध्यक्ष का दायित्व सौपा गया है । नाथुराम पाटीदार सुतरटी थांदला , कलमसिंह भाभोर ढोल्यावड, विलियम भाबर, को जिला महामंत्री तथा जुवानसिंह नागजी अमलीयार कुंनपुर,  महेन्द्र दांतला किसनपुरा, मांगीलाल रामचंद गवली, पारू पारगी टिररीपाडा एवं दिलीपसिंह डावर पिथनपुर को जिला मंत्री बनाया गया है । वही मेहताब जवसिंह डामोर को जिला कोषाध्यक्ष , संदीप कानूनगों झाबुआ को  जिला मीडिया प्रभारी एवं शैतालमल कुमट झकनावदा को सोश्यल मीडिया प्रभारी बनाया गया । भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया द्वारा किसान मोर्चे के प्रदेश प्रतिनिधि पद के लिये कैलाश सेहलोत पिपलखूंटा, अशोक त्रिवेदी झाबुआ एवं रमसू पारगी तांदलादरा का नाम अनुसंशित किया गया है  । जिला भाजपाध्यक्ष के कार्यालय पर भाजपा किसान मोर्चे के नवयुक्त पदाधिकारियों का  जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया, प्रदेश भाजपा कार्य समिति सदस्य शैलेष दुबे, प्रवीण सुराणा, कमलेश दांतला, श्यामा ताहेड, राजेन्द्र सोनी, महेन्द्र तिवारी, भूपेश सिंगोड, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष बबल्रु सकलेचा, अल्प संख्यक मोर्चा अध्यक्ष जुनेदखान, इरशाद कुर्रेशी, फिरोजखान आदि ने पुष्पमालायें पहिना कर नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए जिले में भारतीय जनता पार्टी के आधार को मजबुत करने के लिये किसानमोर्चे के बैनर तले अपने दायित्वों के निर्वाह करने का आव्हान किया गया है । उक्त नियुक्ति पर जिले के विधायक शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर, सुश्री निर्मला भूरिया सहित जिले के भाजपा पदाधिकारियों एवं किसान मोर्चे  द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाइ्र्रया दी गई है।

अद्भुत एवं आकर्षक रांगोलियां बनाना सीख रहे बच्चें एवं युवा 7 दिवसीय प्रषिक्षण षिविर हुआ प्रारंभ
  • प्रदर्षनी में कलाकार विरेन्द्र मेहरा (बिट्टू) ने लोगों की जमकर बटोरी दाद

jhabua news
झाबुआ। जैन सोष्यल ग्रुप झाबुआ द्वारा शहर में पहली बार स्थानीय शांति निकेतन भारत रेस्टोरेंट के सभा गृह में आयोजित की गई 3-डी आर्ट मोस्टर-रांगोली भव्य प्रदर्षनी को अपार सफलता मिलने के बाद अब यहां संस्था की ओर से प्रषिक्षण षिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बच्चें एवं युवा बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार विरेन्द्र मेहरा (बिट्टू) से आकर्षक एवं अद्भुत तथा सभी को मनमोहित करने वाली रांगोलियों को बनाना सीख रहे है। यह प्रषिक्षण षिविर अलग-अलग सत्रों में हो रहा है, जो 20 मई तक चलेगा। शिविर प्रभारी श्रीमती सुनिता बाबेल एवं विधि बाबेल ने बताया कि ग्रुप के माध्यम से 13 एवं 14 मई को दो दिनों तक सभा गृह में भव्य प्रदर्षनी लगाई गई, जिसमें शहर के सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर इस अद्भुत एवं आष्चर्यचकित करने वाले प्रदर्षनी ैको निहारकर इसकी भूरी-भूरी प्रसंषा की। पानी के अंदर एवं पानी की सतह पर तथा लाईव एवं जीवंत प्रदर्षनी को लेकर हर कोई इस ओर आकर्षित हुए बिना नहीं रहा एवं अधिकतर लोगों, जिसमें विषेषकर युवा एवं बच्चों ने उम्दा कलाकार विरेन्द्र मेहरा (बिट्टू) से उक्त रांगोलीयां बनाना सीखने की इच्छा जाहिर की। ज्ञातव्य है कि शहर में इस तरह का आयोजन पहली बार हुआ है, जब किसी कलाकार द्वारा बिना स्केच पेन, पेंसिंल आदि का सहारा लिए अपने हाथों से कला का प्रदर्षन करते हुए एक से बढ़कर एक रांगोलियां कुछ ही मिनटों में बनाकर रांगोली के माध्यम से जीवंत प्रदर्षन किया गया है।

बड़े-बड़े आयोजनों में बनाते है रांगोलियां
कलाकार विरेन्द्र मेहरा से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि वे देष ही नहीं बल्कि विदेषों में भी अपनी रांगोली के माध्यम से ख्याति प्राप्त कर चुके है। बड़े-‘बड़े आयोजनों के दौरान भी अद्भुत एवं विषाल रांगोलियां बनाने के लिए उन्हें आमंत्रित किया जाता है। जब श्रीमती सुनिता बाबेल एवं विधि बाबेल को उक्त उम्दा कलाकार के बारे में पता चला, तो उन्होंने विरेन्द्र मेहरा से चर्चा कर उन्हें झाबुआ में अपनी कला का प्रदर्षन करने का न्यौता दिखा, जिसे श्री मेहरा ने सहज स्वीकार किया।

प्रषिक्षण षिविर हुआ प्रारंभ
14 मई से प्रषिक्षण सत्र शुरू हो चुका है। जिसमें अभी फिलहाल शहर के 25 युवा एवं बच्चें सहभागिता कर रहे है, जिन्हें प्रषिक्षक श्री मेहरा द्वारा रांगोलीयां बनाने के गुर सीखाएं जा रहे है। विधि बाबेल ने बताया कि षिविर 4 सत्रों में हो रहा है। प्रथम सत्र सुबह 9 से दोपहर 11, दूसरा सत्र 11 से 1, तीसरा सत्र दोपहर 2 से शाम 4 एवं अंतिम सत्र शाम 6 से रात्रि 8 बजे तक होगा। प्रषिक्षण षिविर 20 मई तक चलेगा। विधि बाबेल के अनुसार यदि इस बीच भी शहर का कोई भी प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेना चाहता है तो वह दोनो षिविर प्रभारी से संपर्क कर शामिल हो सकता है। यह षिविर सभी के लिए रखा गया हे।

रांगोलियों का किया अवलोकन
मंगलवार को सुबह साढ़े 10 बजे षिविर के प्रथम सत्र में आयोजक जैन सोष्यल ग्रुप के अध्यक्ष राजेन्द्र संघवी, अमित मेहता, श्वेतांबर जैन श्री संघ के सचिव भरत बाबेल, जैन सोष्यल गुप मैत्री के महावीर मुणत आदि ने पहुंचकर षिविर का अवलोकन किया एवं षिविरार्थी युवा एवं बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके द्वारा बनाई जा रहीं रांगोलियों की भी प्रसंषा की। साथ ही प्रषिक्षक कलाकार श्री मेहरा से भी चर्चा कर उनकी इस अद्भुत कलाकार को सराहा।

16 मई को भोपाल में पटवारियों की महारैली

झाबुआ । मध्यप्रदेश पटवारी संघ के आव्हान पर दिनांक 16 मई 2018 बुधवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल में अपनी मांगो को लेकर पटवारियों द्वारा महारैली निकाली जायेगी। मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला झाबुआ के अध्यक्ष अखिलेश मुलेवा , तहसील अध्यक्ष नानूराम मेरावत झाबुआ , रामसिंह डामोर पेटलावद , मोहम्मद असरफ मेघनगर , मलसिंह डामोर थांदला ,गोपाल जोशी रानापुर , महेश खतेडिया रामा ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि विगत कई वर्षों से पटवारियों की समस्याओं  को लेकर पटवारी संघ के द्वारा अनेक बार शासन -प्रशासन एवं राजस्व मंत्री एवं मुख्यमंत्री तक ज्ञापन देने एवं उनके आश्वासन एवं घोषणाओं के उपरांत भी उनकी समस्याओं का निदान नहीं होने से प्रदेश के पटवारियों में आक्रोश व्याप्त है। अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर विगत दिनों चरणबद्ध आंदोलन के तहत जिला कलेक्टर, क्षेत्रीय विधायकों को ज्ञापन देने के उपरांत दिनांक 01 जून से 16 जून 2018 तक का अर्जित अवकाश आवेदन अपनी-अपनी तहसीलों में पटवारियों द्वारा प्रस्तुत किये गये है। इसी क्रम में प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिनांक 16 मई 2018 बुधवार को प्रदेश के समस्त पटवारी साथीगण प्रातः 10ः30 बजे शाहजहांनी पार्क भोपाल में एकत्रित होकर नीलम पार्क तक महारैली निकालेंगे एवं नीलम पार्क में सभा आयोजित की जायेगी, जिसे प्रदेश के पदाधिकारी एवं अन्य वक्ता संबोधित करेंगे एवं शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित करें।

ऊॅं शं शनैष्चाराय नमः के जाप के साथ तेल धारा से किया शनिदेवजी का अभिषेक
  • शनिदेवजी की आरती की गई, प्राचीन रंगपुरा मंदिर पर शनि जयंती मनाई गई

jhabua news
झाबुआ। शहर के समीपस्थ अति प्राचीन श्री राम दरबार परिसर में स्थापित शनि मंदिर पर श्री पंचदेव राम दरबार समिति द्वारा मंगलवार को शनि जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर में प्राचीन शनिदेवजी की प्रतिमा पर विधि-विधान के साथ तेल से समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा अभिषेक किया गया। इस दौरान सत्त ऊॅं शं शनैष्चारायम नमः मंत्र का जाप किया। बाद आरती की गई एवं प्रसादी वितरण हुआ। समिति द्वारा निर्धारित वार्षिक कार्यक्रमों के अंतर्गत ही मंगलवार को शनि जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम शनिदेवजी मंदिर में सफाई कार्य पं. अमृतपूरी गोस्वामी द्वारा किया गया। पश्चात् भगवान के चित्र पर माल्यार्पण संपूर्ण आयोजन के लाभार्थी समिति के संरक्षक मनीष व्यास एवं अध्यक्ष यषवंत भंडारी ने किया। दीप प्रज्जवलन समिति के जिला सचिव रघुवीरसिंह खतेड़िया ने किया। समिति अध्यक्ष श्री भंडारी द्वारा ् विधि-विधान से शनि मंत्र का जाप करते हुए समिति के उपस्थित पदाधिकारी पूर्व अध्यक्ष बाबुलाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेष तिवारी, मगनलाल राठौड़, रणछोड़लाल राठौड़, दौलत गोलानी, रिंकू रूनवाल, शार्दुल भंडारी, जवाहरभाई राठौर, द्वारा भगवान की प्रतिमा पर तेल से अभिषेक करते हुए उड़द, तिल अर्पण किए गए।

108 बार किया गया जाप एवं ध्यान
पश्चात् दोपहर 12 बजे आरती हुई। आरती रंगपुरा मंदिर के पूजारी महंत पं. विष्णुपूरी गोस्वामी द्वारा संपन्न करवाई गई। मंदिर परिसर में बैठकर सभी भक्तों द्वारा 108 बार शनि मंत्रजी का जाप एवं ध्यान किया गया।  पश्चात् भगवान को मिठाई एवं जामुन की प्रसादी लाभार्थी मनीष व्यास द्वारा अर्पण की गई। बाद प्रसादी वितरण किया गया। संपूर्ण आयोजन में ग्राम के बच्चों एवं बुजुर्ग महिलाओं ने भी सहभागिता की। इसके साथ ही शनि जयंती को लेकर दिनभर मंदिर में शनिदेवजी के दर्षन एवं पूजन के लिए शहरवासियों एवं ग्रामवासियों का आना-जाना लगा रहा।

भगवान षनिदेव ने किया नगर में भ्रमण, धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मनाई शनिष्चर जयंति

jhaabua news
झाबुआ । श्री पदमवंशीय मेवाडा राठौर तेली समाज द्वारा भगवान शनिदेव के जन्मोत्सव को  धुमधाम से मनाया गया । त्रिदिवसीय आयोजन में मंगलवार को शनि जयन्ति के पावन अवसर पर धार्मिक अनुष्ठानों के साथ श्री विश्व मंगल नवग्रह शनि मंदिर पर भगवान शनिदेव का मंत्रोच्चार के साथ महा अभिषेक किया गया । इस अवसर पर विद्वान पण्डित विश्वनाथ शुक्ल द्वारा भगवान शनिदेव की महापूजा एवं अभिषेक अनुष्ठान संपन्न करवाया गया । शनि मंिदर से प्रातः 8 बजे बग्गी मे बिराजित भगवान शनिदेव की शोभायात्रा बेंड बाजों एवं जयकारों के साथ प्रारंभ हुई जिसमे ं नगर के सभी समाजजनों ने भागीदारी की । शोभायात्रा  मंदिर से थांदला गेट होते हुए लक्ष्मीबाई मार्ग पहूंची जहां पुष्पवर्षा करके चल समारोह का स्वागत किया गया । राजवाडा चैक पर शोभायात्रा पहूंची और बडी संख्या में जुलुस मे शामील महिलाओ ं ने गरबा नृत्य एवं भजनों पर नृत्य करके अपनी भक्ति भावना को व्यक्त किया । नेहरू मार्ग से होते हुए आजाद चैक में भी शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया तथा यहां भी महिलाओं ने अपनी भक्तिभावना प्रकट करते हुए संगीत के साथ नृत्य एवं गरबा रास प्रस्तुत किया गया । बाबेल चैराहे, थांदला गेट से होते हुए शोभायात्रा मंदिर पर विसर्जित हुई जहां भगवान शनिदेव की महामंगल आरती  के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान किये  गये । भगवान शनिदेव की महामंगल आरती मे सैकडो की संख्या में श्रद्धालुजनों ने भाग लिया तथा भगवान शनिदेव को नमन कर तेल  काली उडद आदि से उनका अभिषेक किया । इस अवसर पर प्रसादी का वितरण किया गया । दोपहर मे महाशनिश्चर हवन का आयोजन भी किया गया जिसमे मंत्रोच्चार के साथ आहूतिया डाली गई । पूर्णाहूति के बाद महा आरती की गई तथा प्रसादी का वितरण किया गया । सायंकाल मंदिर परिसर मे आयोजन समिति द्वारा सामूहिक भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमे बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की ।

सोमवार को किया गया सुंदरकांड का पाठ
त्रि दिवसीय शनि जयंति महोत्सव के दूसरे दिन सांमवार रात्री में शनि मंदिर पर बजरंगबाण रामायण मंडल के श्री जानी के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा सुंदरकांड की संगीतमय प्रस्तुति दी गई । इस अवसर पर भी श्रद्धालुओं का जमावडा रहा । मध्यरात्री में सुदरकांड के समापन के अवसर पर महा आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया ।

ओजस्वी वक्ता आचार्य रत्न सुंदर सूरीष्वरजी मसा के तीन दिवसीय प्रवचन की तैयारियां प्रारंभ
  • विभिन्न समितियां बनाकर सौंपे गए दायित्व, सकल श्री संघ एवं विभिन्न संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ। आगामी 20 मई, रविवार को गुजरात से मप्र की सीमा ग्राम पिटोल में आचार्य रत्न सुंदर सूरीष्वरजी मसा आदि ठाणा-3 के भव्य मंगल प्रवेष एवं 22 23 तथा 24 मई को झाबुआ में होने वाले तीन दिवसीय परिवर्तन प्रवचन माला के अंतर्गत आयोजनों को लेकर सकल जैन श्री संघ की महत्वर्पूण बैठक स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता श्री संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक यषवंत भंडारी ने की। बैठक के प्रारंभ में श्री भंडारी ने बताया कि झाबुआ का यह सौभाग्य है कि देष के प्रख्यात संत, महामहिम राष्ट्रपतिजी द्वारा पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित, राष्ट्र प्रतिबोधक, विभिन्न धार्मिक चेनलों में अपने प्रवचनों के माध्यम से देष में धार्मिकता, राष्ट्रीयता एवं आध्यात्मिकता का अलख जगाने वाले, 300 से अधिक पुस्तकों के लेखक, सरस्वती लब्धिप्रसाद, लाखों युवाओं के ह्रदय परिवर्तक, ओजस्वी वक्ता पूज्य आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय रत्न सुंदर सूरीष्वरजी मसा एवं पूज्य आचार्य पद्म सुंदर सूरीष्वरजी मसा आदि ठाणा-33 का 22 मई मंगलवार को सुबह 6 बजे दिलीप गेट स्थित महावीर बाग से झाबुआ शहर में मंगत प्रवेष होगा। इस दौरान तीन दिनों 22, 23 एवं 24 मई को प्रतिदिन सुबह 9 ये 10 बजे पैलेस गार्डन पर अलग-अलग विषयों पर प्रवचन होंगे। प्रथम दिन ‘नहीं ऐसो जन्म बार-बार’, द्वितीय दिवस ‘जीवन एक संघर्ष’ एवं तृतीय दिवस ‘मैं ही क्यो हूॅ, विषय पर आचार्यद्वय द्वारा प्रवचन दिए जाएंगे। इसके साथ ही बावन जिनालय परिसर में प्रतिदिन शाम 4 से 5 बजे तक युवा एवं बालकों का षिविर तथा रात्रि 8.30 से 9.30 बजे तक धर्म चर्चा एवं प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

सुझाव व्यक्त किए गए
बैठक में श्री वर्धमान स्थानकवासी श्री संघ की ओर से प्रवीण रूनवाल, दिगंबर जैन श्री संघ की ओर से षिरीष शाह, तेरापंथ महासभा की ओर से कैलाषचन्द्र श्रीमाल एवं नीरज गादिया, श्वेतांबर श्री संघ की ओर से सुरेन्द्र कांठी एवं मुकेष संघवी ने आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव व्यक्त किए। साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विभिन्न समितियों का भ्ज्ञी गठन किया गया।

विभिन्न दायित्व सौंपे गए
बैठक में सर्वानुमति से चल समारोह (सामैया) समिति में संयोजक संजय कांठी, सदस्य प्रवीण रूनवाल, कैलाष श्रीमाल, षिरिष शाह, राजेन्द्र चैधरी एवं भरत बाबेल, आयोजनस्थल पर बैठक व्यवस्था समिति में संयोजक अमित मेहता एवं मनोहर मोदी, सदस्य नितेष गादिया, अरिष देषलहरा एवं दिगंबर जैन समाज के युवा मंडल के अध्यक्ष, भोजन समिति में संयोजक मुकेष संघवी, सदस्य सुरेन्द्र कांठी, अनिल रूनवाल, मनोज कटकानी एवं विषाल कोठारी, धन संग्रह समिति में संयोजक कांतिलाल पगारिया, सदस्य हंसमुखलाल शाह ‘गट्टूभाई’, प्रमोद भंडारी, अषोक संघवी एवं मनोहर मोदी, षिविर आयोजन समिति में संयोजक संजय मेहता, सदस्य रचित कटारिया, अंकित कटारिया, शाष्वत मेहता, श्रीमती सुनिता बाबेल, शीतल राठौर, धर्म चर्चा एवं प्रष्नोत्तरी समिति में संयोजक डाॅ. प्रदीप संघवी, सदस्य राजेन्द्र संघवी, दिनेष रूनवाल, मनोज बाबेल, प्रतीक मेहता एवं मनोज जैन ‘मनोकामना’ तथा देवेन्द्र सेठिया, स्वागत समिति में धर्मचन्द मेहता, मनोहरलाल भंडारी, रमेष डोषी, प्रदीप रूनवाल, अषोक भंडारी, निर्मल मेहता एवं भानुलाल शाह को शामिल किया गया। आयोजन के प्रथम दिन की व्यवस्था की जिम्मेदारी परिषद् परिवार एवं हेमेन्द्र सूरी मित्र मंडल, द्वितीय दिन की श्री स्थानकवासी संघ एवं तेरापंथ सभा के नवयवुक एवं महिला मंडलों तथा तृतीय दिन की व्यवस्था दिंगंबर जैन समाज एवं जैन सोष्यल ग्रुप मैन एवं मैत्री के सदस्य देखेंगे। बैठक का संचालन श्वेतांबर जैन श्री संघ सचिव भरत बाबेल ने किया एवं आभार सह-सचिव अनिल रूनवाल ने माना।

जनसुनवाई में सुनी गई समस्याएॅ

jhaabua news
झाबुआ । आज 15 मई को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे एवं विभागीय अधिकारियों ने लिये। आवेदन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। आवेदनो को आॅनलाईन साफ्टवेयर में दर्ज किया गया। कालू पिता नाथा वसुनिया निवास पीठडी तहसील पेटलावद ने स्वत्व के आधिपत्य की निजी कृषि भूमि का सीमांकन करवाकर भूमि पर कब्जा दिलवाने के लिए आवेदन दिया। सोमा पिता चेनीया खपेड निवासी मेघनगर तहसील मेघनगर ने काबिज आवासीय भूमि का पट्टा प्रदाय करवाने के लिए आवेदन किया। अभय पिता शबु निवासी माण्डली तहसील राणापुर ने वर्ष 2013-14 में माण्डली लालजी एवं ग्राम खेडा के भगत फलिया में शौचालय निर्माण कार्य की मजदूरी का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। अमरा लुणा मकवाना एवं मजदूर गणपत, रामचंद्र, चैनसिंग एवं लक्ष्मण निवासी गरवाडी ने रोजगार गारंटी योजना में किये गये मजदूरी कार्य एवं ट्रेक्टर का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम तांदलादरा तहसील मेघनगर के ग्रामीणों ने रोजगार गारंटी योजना में मेढ बंधान कार्य स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। पिन्कू पिता सोबान मखोडिया निवासी मोहनपुरा तहसील झाबुआ ने आवास योजना का लाभ दिलवाने के लिए आवेदन दिया।

असंगठित श्रमिकों  को विभिन्न योजनाओं में करें लाभान्वित-कलेक्टर
  • समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभागवार समयावधि पत्रो जनसुनवाई, लोकसेवा गारंटी, सी.एम.हेल्पलाइन इत्यादि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायतो में अपने विभाग की योजनाओ के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करे।असंगठित श्रमिकों को पंजीयन कार्ड जारी किया जाना है। इसके लिए सभी जनपद सीईओ एवं नगर निकाय सीएमओ सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ले। असंगठित श्रमिकों को 1 अप्रैल 2018 से विभिन्न योजनाओ में लाभान्वित किया जाना है। इसके लिए श्रमिको को लाभान्वित करने के लिए पात्रतानुसार सूचीबद्ध कर लाभान्वित करवायें। स्वास्थ्य विभाग श्रमिक महिलाओं को प्रसूति सहायता योजना का लाभ देना सुनिश्चित करे।

वनाधिकार के हक प्रमाण-पत्र वितरण के लिए ग्राम सभा 17 मई को
  
झाबुआ । झाबुआ ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत आगामी 17 मई को ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर वन अधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत अमान्य, लंबित, नवीन दावों का परीक्षण किया जाएगा एवं पात्र व्यक्तियों को हक प्रमाण-पत्रों का वितरण किया जाएगा।  

पीएससी मुख्य परीक्षा हेतु अर्ह अभ्यर्थी समस्त अभिलेख 31 मई तक ऑनलाइन उपलब्ध कराएं 

झाबुआ । मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा-2018 की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को अनुप्रमाणन फॉर्म, व्यक्तिगत विवरण फॉर्म, उपस्थिति पत्रक एवं अपनी अर्हता से संबंधित समस्त अभिलेख एम.पी. पीएससी की वेबसाइट पर 31 मई तक ऑनलाइन जमा करना है। इसके साथ ही जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण-पत्र, निःशक्त अभ्यर्थी, निःशक्तता प्रमाण-पत्र, आधारकार्ड, बैंक खाता विवरण के पृष्ठ की प्रति (एससी, एसटी, ओबीसी अभ्यर्थियों हेतु), भूतपूर्व सैनिकों हेतु भूतपूर्व सैनिक होने का प्रमाण-पत्र, शासकीय सेवकों के लिये शासकीय सेवक होने का प्रमाण-पत्र, संबंधित विभाग का अनापत्ति प्रमाण-पत्र आदि प्रमाण-पत्र की सत्यापित या स्वप्रमाणित प्रति स्कैन कर ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ अपलोड करना है। आवेदक ऑनलाइन आवेदन पत्र में कोई त्रुटि होने पर 5 जून तक सुधार भी करा सकते हैं।

30 जून तक खुली रहेगी सीबीएसई की लिंक
   
झाबुआ । जो स्कूल सीबीएसई से एफिलिएशन और उसका रेगुलराइजेशन करवाना चाहते है,उनके लिए अच्छी खबर है। सीबीएसई ने 30 जून तक आॅनलाइन लिंक ओपन की है। यह व्यवस्था वर्ष 2019-20 सेशन के लिए है। अब स्कूलों को आॅनलाइन फीस जमा करनी होगी। इसके लिए आॅनलाइन पोर्टल पर उन्हें तीन स्टेप में फाॅर्म भरना होगा।

आनंद शिविर: आॅनलाइन पंजीयन 31 मई तक होगा
   
झाबुआ । आनंदम विभाग ने कैलेंडर के अनुसार आगामी जून माह में आयोजित होने वाले आनंद शिविरों में भाग लेने के लिए आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरु की हैं। पंजीयन 31 मई तक किया जाएगा।

वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के लिए कार्यशाला 16 मई को
   
झाबुआ । राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 16 मई 2018 को दोपहर 12 बजे से “राष्ट्रीय डेंगू दिवस“ कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किया जा रहा हैं।

कुओं से सिंचाई के लिए पम्प उर्जीकरण योजना का लाभ लेने के लिए किसान 20 मई तक आवेदन करे
   
झाबुआ । अनुसूचित जाति/ जनजाति के ऐसे हितग्राही जिनके कुओं में सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी है, किन्तु विद्युत लाईन नही होने से सिंचाई नही कर पा रहे है। ऐसे हितग्राहियों को जनजातीय कार्य विभाग द्वारा पंप उर्जीकरण योजनांतर्गत लाभांवित किया जावेगा। हितग्राहियों द्वारा आवेदन के साथ कुओं का फोटो, जल उपलब्धता प्रमाण-पत्र, खसरा नकल की काॅपी के साथ दिनांक 20.05.2018 तक जनपद पंचायत पेटलावद, थांदला, झाबुआ, मेघनगर, रामा एवं रानापुर मे जमा करावें।

स्वरोजगार मेला 17 मई को झाबुआ में
   
झाबुआ । स्वरोजगार, रोजगार एवं कौशल पंचायत 2018 का आयोजन मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार माह जुलाई 2018 में आयोजित किया जाना हैं। इस हेतु युवाओं का चयन करने के लिए झाबुआ जिले में जनपद पंचायतवार रोजगार/स्वरोजगार एवं कौशल मेलों का आयोजन किया जावेगा। स्वरोजगार, रोजगार एवं कौशल (आई.टी.आई.प्रशिक्षण) हेतु इच्छुक हितग्राहियों का पंजीयन किया जावेगा। उसके बाद बुधवार 23 मई को जनपद पंचायत ,राणापुर में, शनिवार 26 मई को आई.टी.आई. मेघनगर में मेले आयोजित कर युवाओं का पंजीयन किया जाएगा।

लालजीराम को मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना मे 6 हजार 100 सौ रूपये मिले
     
झाबुआ । राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान की पहल पर लागू की गयी मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना का झाबुआ जिले में प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। यह योजना किसानों के लिये अपार खुशियां लायी है। जिले के किसान लालजीराम पाटीदार निवासी ग्राम सुतरेटी ब्लांक थांदला जिला झाबुआ को प्रोत्साहन राशि मिलने से बेहद खुशी मिली है। हॉल ही में राज्य शासन द्वारा लागू की गई मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के तहत झाबुआ जिले में 4 हजार 444 किसानों को जिन्होंने गत रबी में समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचा था, उन्हें 200 प्रति क्विंटल के मान से 5 करोड रूपये से अधिक की राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी गयी है। यह राशि उनके बैंक खाते में जमा करायी गई। इन्हीं लाभान्वित किसानों में से एक है झाबुआ जिले केे ग्राम सुतरेटी में रहने वाले लालजीराम पाटीदार जिनको 6 हजार 100 रूपये प्रोत्साहन राशि मिली प्रोत्साहन राशि मिलने से वे बेहद खुश है। उन्होने मुख्यमंत्रीजी के प्रति आभार व्यक्त किया है। लालजीराम ने बताया कि प्रोत्साहन राशि मिलने से हमें खेती में बेहद लाभ होगा। प्रोत्साहन राशि का उपयोग हम अपने खेती व्यवसाय को उन्नत बनाने में करेंगे। राशि का उपयोग खाद, बीज सहित अन्य कृषि आदानों को खरीदने में करेंगे। खेत में सिंचाई के साधन बढायेगे अच्छे खाद-बीज खरीदेंगे तो हमें अच्छा उत्पादन और बेहतर उत्पादकता मिलेगी। इससे हमारी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

ग्राम रक्षा समिति का होगा पुनर्गठन

झाबुआ । जिले में नगर/ग्राम रक्षा समितियों का पुनर्गठन किया जा रहा है। 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक (महिला/पुरूष) जो, नगर/ग्राम रक्षा समिति के सदस्य बनना चाहते है, वह अपने दो फोटो के साथ फाॅर्म भरकर अपने क्षेत्र की थाना/चैकी में 25 मई तक जमा कर दें। 25 मई के बाद फाॅर्म स्वीकार नहीं होंगे। प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरांत 1 जून के बाद सभी सदस्यों के परिचय पत्र एक साथ बनवाये जायेंगे। एक फलिये से अधिकतम 5 सदस्य तथा एक ग्राम से अधिकतम 20 सदस्य बनाये जायेंगे। शहरी/कस्बा क्षेत्र में एक मोहल्ले से अधिकतम 10 सदस्य बनाये जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: