दुमका : जून के प्रथम सप्ताह तक जारी होगा इन्टर का परिणाम- जैक अध्यक्ष - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 15 मई 2018

दुमका : जून के प्रथम सप्ताह तक जारी होगा इन्टर का परिणाम- जैक अध्यक्ष

jharkhand-inter-result-in-june
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) :  +2 जिला स्कूल दुमका में  इण्टर विज्ञान मूल्यांकन केन्द्र पर जैक अध्यक्ष अरविन्द  कुमार सिंह  ने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार शर्मा व जैक (क्षेत्रीय कार्यालय) दुमका के  ओएसडी अश्विनी कुमार यादव के साथ मूल्यांकन कार्यों का औचक निरीक्षण किया। जैक अध्यक्ष अरविन्द कुमार  सिंह ने परीक्षकों को संम्बोधित करते हुए कहा कि जून के प्रथम सप्ताह में परीक्षाफल जारी करने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा । ससमय परीक्षाफल प्रकाशन के लिए परीक्षकों को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक  उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन करना होगा। उन्होंने कहा कि ससमय मूल्यांकन कार्य सम्पादित करने हेतु +2 जिला स्कूल दुमका मूल्यांकन केन्द्र पर अंग्रेजी विषय के परीक्षकों का देवघर जिला से प्रतिनियोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रहित  में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सावधानी से व त्रुटिरहित करे। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन करते समय  एक ईमानदार न्यायधीश की  भूमिका निभाते हुए छात्रों के मेहनत का उचित मूल्यांकन करें ।  प्राप्तांक को अंक पत्रक में चढ़ाते समय बहुत ही सावधानी बरतें । थोड़ी सी असावधानी व मानवी भूल  से छात्रों का बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि  मूल्यांकन कार्य में लगे हुए सभी लोग मूल्यांकन अवधि में  मूल्यांकन केन्द्र नहीं छोड़े एवं निर्वाध रूप से त्रुटिरहित मूल्यांकन करें। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन ससमय त्रुटिरहित सम्पादित करना सभी परीक्षकों का कर्तव्य है।  उन्होंने कहा कि मूल्यांकन केन्द्र पर मोबाइल का प्रयोग वर्जित है। जैक अध्यक्ष  अरविन्द कुमार सिंह व क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार शर्मा ने  जिला स्कूल दुमका मूल्यांकन केन्द्र पर अच्छी व्यवस्था व कुशल प्रबन्धन के लिए प्राचार्य सह मूल्यांकन निदेशक अजय कुमार गुप्ता  को धन्यवाद दिया।  मूल्यांकन निदेशक अजय कुमार गुप्ता ने अध्यक्ष  व क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को जिला स्कूल आगमन पर विद्यालय परिवार की ओर से  स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया। उन्होंने अध्यक्ष  को विश्वास दिलाया कि जिला स्कूल दुमका मूल्यांकन केन्द्र पर मूल्यांकन कार्य ससमय सम्पन्न होगा। निरीक्षण के क्रम में समन्यवयक संजय कुमार सिन्हा, विजय कुमार दूबे, प्रदीप कुमार, महेन्द्र राज हंस, रघुनन्दन मंडल, संगीत कुमार ठाकुर,रोहित कुमार अम्बष्ट  के साथ साथ सभी प्रधान परीक्षक व सहायक परीक्षक अपने-अपने कर्तव्य पर मुस्तैद दिखे।

कोई टिप्पणी नहीं: