दुमका : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 2 मई 2018

दुमका : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

judiciary-awareness-in-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) अंर्तराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर जिला विधिक सेवा प्राधिकार दुमका के तत्वाधान में शिकारीपाड़ा प्रखंड परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव निशांत कुमार की अध्यक्षता मे आयोजित इस शिविर में शिकारीपाड़ा के बीडीओ अरविंद कुमार, सीओ अजफर हसनैन, अधिवक्ता कुमार प्रभात, स्थाई लोक अदालत के सदस्य सह समाजसेवी सत्येन्द्र कुमार सिंह, अधिवक्ता भीम प्रसाद मंडल,पीएलवी विकास और सुशीला हेम्ब्रम, प्रदान स्वयंसेवी संस्था के सदस्य सहित बडी संख्या में एसएसजी से जुड़ी महिलाएं मौजूद थी। इस अवसर पर महिलाओं को कानून की जानकारी के साथ साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभ के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव निशांत कुमार ने कहा कि प्राधिकार हांसिये पर रहने वाले लोगो के हक और अधिकारों की लडाई निःषुल्क लडने के साथ साथ कानूनी मदद एवं जानकारी भी मुहैया कराता है। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार पिछड़े और कमजोर लोगों को हक और अधिकार दिलाने के लिए मुफ्त कानूनी मदद दिलाती है।इसके लिए पंचायत लेवल पर पीएलवी को नियुक्त किया गया है।ताकि लोगों को सुलभ जानकारी देकर उन्हें लाभ दिलाया जा सके। अधिवक्ता सह मध्यस्थ कुमार प्रभात ने इस अवसर पर असंगठित क्षेत्र के कर्मकारो, प्रवासी मजदूरो, झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्य मे कार्यरत मजदूरो एवं परिजनो के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओ के बारें मे विस्तार से बताया। उन्होने सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए अपना निबंधन जरुर करवाने की अपील की। वही शिकारीपाड़ा के बीडीओ अरविंद कुमार ने मनरेगा, मजदूरों को रोजगार और उनके लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ के संबंध में बताया। सीओ अजफर हसनैन ने कहा कि श्रमिकों के जीवन स्तर में सुधार के लिए सरकार की कई लाभकारी योजनायें संचालित हैं। श्रमिक कल्याण के लिए चिकित्सा, दुर्घटना-जीवन बीमा, छात्रवृत्ति, पेंषन एवं गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत सारे अधिनियम हैं जिसकी जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाएं। स्थाई लोक अदालत के सदस्य सह समाजसेवी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सरकार ने मजदूरो के कल्याण के लिए बहुत सारी योजनाएं बनाई है, आप जागरुक हो और उसका लाभ ले। अगर इसमे कोई दिक्कत आती है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से अपने हक और अधिकार की जानकारी ले। अधिवक्ता भीम प्रसाद मंडल ने इस अवसर पर मनरेगा, षिक्षा का अधिकार, सेवा का अधिकार आदि कानूनो की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर प्रखंड द्वारा स्वीकृत करीब 42 लाभुको को प्रधानमंत्री आवास का प्रमाण पत्र और 9  मजदूरों को कृषि औजार वितरित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: