लालू के स्वास्थ्य में सुधार,पांव के सूजन में आयी कमी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 मई 2018

लालू के स्वास्थ्य में सुधार,पांव के सूजन में आयी कमी

lalu-health-improving
रांची 02 मई, बहुचर्चित चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और उनके पांव के सूजन में कमी आयी है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली से वापस रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्त्ती कराये गये लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। राजद अध्यक्ष की आज सुबह हुई जांच में उनके मधुमेह का स्तर 181 पाया गया जो मंगलवार को 219 था। श्री यादव के पांव के सूजन में भी कमी आयी है। रिम्स के निदेशक डॉ. आर. के श्रीवास्तव ने बताया कि दो दिन बार उनके स्वास्थ्य को लेकर पूर्ण मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी क्रिएटनीन जांच की रिपोर्ट नहीं आयी है। श्री यादव की सबसे बड़ी समस्या मधुमेह की है, जो नियंत्रण में नहीं है। निदेशक ने बताया कि पांच डॉक्टरों की टीम रिम्स में लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य का लगातार जांच कर रही है और उनके साथ दो अटेंडेंट, विधायक भोला यादव और एक अन्य को रहने की इजाजत दी गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं: