महाभियोग मामले में याचिका वापस लेना सही निर्णय : सिंघवी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 12 मई 2018

महाभियोग मामले में याचिका वापस लेना सही निर्णय : सिंघवी

mahabhiyog-took-back-correct-decision-abhishek-manu-singhvi
नई दिल्ली, 11 मई, कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने शुक्रवार को राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू द्वारा प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को खारिज करने के फैसले के खिलाफ दायर याचिका को उनकी पार्टी द्वारा वापस लेने के निर्णय की सराहना की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "सर्वोच्च न्यायालय में कांग्रेस सांसदों के साथ महाभियोग मामले को आगे नहीं बढ़ाने का कांग्रेस का फैसला अच्छा और बुद्धिमत्ता भरा है।" अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए गठित संवैधानिक पीठ के बारे में दिए प्रशासनिक आदेश की जानकारी देने से मना करने के बाद आठ मई को कांग्रेस के दो सांसदों ने वेंकैया नायडू द्वारा न्यायमूर्ति मिश्रा के खिलाफ महाभियोग नोटिस को खारिज करने के फैसले के खिलाफ दाखिल याचिका वापस ले ली थी। राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा और अमी याज्ञनिक ने सर्वोच्च न्यायालय में इस संबंध में याचिका दाखिल की थी, जिसमें कहा गया था कि नायडू द्वारा महाभियोग प्रस्ताव को खारिज करना राजनीति से प्रेरित था।

कोई टिप्पणी नहीं: