दरभंगा : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में फुल शर्ट और जूता पहनने पर रोक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 11 मई 2018

दरभंगा : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में फुल शर्ट और जूता पहनने पर रोक

no-shoes-allows-in-exam-bihar
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 11 मई :  : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा दरभंगा में 13 मर्ई को आयोजित की जाएगी. इसके लिए 19 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने संयुक्त आदेश निर्गत किया है. आदेश के तहत परीक्षार्थी चप्पल एवं हाफ शर्ट पहनकर ही परीक्षा में भाग ले सकेंगे. जो परीक्षार्थी फुल शर्ट और जूता पहनकर आएंगे, तो उन्हें परीक्षा केन्द्र व परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. संयुक्त आदेश में केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वारा को छोड़कर सभी अन्य गेट को बंद कर दें. 150 अभ्यर्थियों पर 1 पदाधिकारी को आॅबजर्बर के रूप में प्रतिनियुक्त की गई है. वहीं जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता मोबीन अली अंसारी और वरीय उपसमाहर्ता सुमन कुमार को सहायक जोनल कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है. वहीं 13 मई को धारा 144 लगाने का आदेश दिया गया है. स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन हेतु जिला को छ: जोन में विभक्त कर गस्ती दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार को विधि व्यवस्था का सम्पूर्ण प्रभारी बनाया गया है. वहीं परीक्षा केन्द्र पर जैमर के अतिरिक्त अभ्यार्थियों के पहचान हेतु बायोमेट्रिक मशीन की व्यवस्था की गई है.

कोई टिप्पणी नहीं: