राम मंदिर पर फैसला हमारे पक्ष में आयेगा : कोकजे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 2 मई 2018

राम मंदिर पर फैसला हमारे पक्ष में आयेगा : कोकजे

ram-mandir-will-be-in-your-favour-kokje
इंदौर 01 मई, विश्व हिन्‍दू परिषद (विहिप) के नवनिर्वाचित अंर्तराष्‍ट्रीय अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे ने कहा कि मुझे विश्वास हैं कि अयोध्या राम मंदिर पर विचाराधीन प्रकरण का फैसला उच्चतम न्यायालय से हमारे पक्ष में आयेगा। अपने गृह नगर इंदौर में आयोजित एक नागरिक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये श्री कोकजे ने कहा कि राम मंदिर पर सांसद में कानून बनाना आवश्यक हैं। लेकिन उच्चतम न्यायालय के फैसला आने के बाद। उन्होंने कहा की उन्हें पूरा विश्वास हैं कि उच्च न्यायालय के बाद उच्चतम न्यायालय भी हमारे पक्ष में ही फैसला देगा। श्री कोकजे ने अपनी बात को आगे स्पष्ट करते हुये कहा कि राम मंदिर पर यदि संसद में अभी कानून बना तो न्यायालय के निर्णय का महत्व समाप्त हो जाने का हमें भय है। लिहाजा लम्बे समय से न्यायालय के निर्णय कि प्रतीक्षा कर रहे हिन्दुओ का इंतजार जल्द ही खत्म होगा। श्री कोकजे ने कहा कि विहिप की स्थापना हिंदू धर्म के सभी जातियों और पंथों को एक मंच पर लाने के लिए हुई हैं। उन्होंने कहा विहिप का प्रयास सदैव सभी प्रकार के भेद भाव मिटाने का रहा हैं। इसी मार्ग पर हम बढ़ रहे हैं। कार्यक्रम में इंदौर के संत, राजनेता और प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: