सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 11 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 11 मई 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 11 मई

नसरूल्लागंज मे 316 जोडों का विवाह मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना मे सम्पन्न
  • मुख्यमंत्री की अगुवाई मे निकली बारात, पूरा नगर सजा दुल्हन की तरह शहरवासियों ने किया जगह-जगह स्वागत

sehore news
सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील मुख्यालय पर शुक्रवार 11 मई को सांयकाल मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजनांतर्गत 300 जोडों का विवाह तथा 16 जोडों का निकाह मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ। इनमे 2 दिव्यांग तथा तीन कल्याणी भी सम्मिलित थे। कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोडे की पहल पर 35पात्र वर-वधुओं को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ भी दिया गया ताकि सुखी गृहस्थ जीवन आरंभ कर सकें। मुख्यमंत्री की अगुवाई मे कृषि उपज मण्डी प्रांगण से भव्य बारात प्रारंभ होकर विवाह स्थल दशहरा मैदान पहुंची। पूरा शहर दुल्हन की तरह सजाया गया था ,नागरिकों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत किया। मुख्यमंत्री तथा अन्य अतिथियों ने विवाह स्थल पर सभी दूल्हों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।मंगलाष्टक के साथ वरमाला का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री ने सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद देते हुए कहा कि एक नयी पहल भी कर रहें हैं आर्थिक कल्याण योजना मे 35 पात्र वर-वधुओं को लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने नवदम्पत्तियों को कहा किअपने कुल का नाम रोशन करना और स्नेह से रहना। उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बेटी है तो कल है,मुख्यमंत्री ने सफल आयोजन पर सभी को बधाई दी। वनविकास निगमाध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद ने अपने संबोधन मे कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश मे बेटी को वरदान बना दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश मे 27 लाख से अधिक लाडली लक्ष्मी हैं तथा लगभग 18 लाख कन्याओं का विवाह सम्पन्न हो चुका है। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह, श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, श्री सुनील माहेश्वरी,श्रीमती अनीता राजेश लखेरा,श्रीमती उर्मिला मरेठा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोडे, एसपी श्री सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य शासकीय सेवक तथा हजारों की संख्या मे घराती-बाराती उपस्थित थे।

पूरे प्रदेश मे विकास की गंगा बहाने का प्रयास निरंतर जारी है : मुख्यमंत्री 
  • ग्राम बीजला मे जनसंवाद सम्पन्न

sehore news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 11 मई को सीहोर जिले की नसरूल्लागंज तहसील के ग्राम बीजला पहुंचे और यहाँ आयोजित जनसंवाद मे कहा कि पूरे प्रदेश मे विकास की गंगा बहाने का प्रयास निरंतर जारी है। समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं निर्मित कर कुशल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए असंगठित क्षेत्र श्रमिक पंजीयन की जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिए की गरीबों के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण अभियान है अत: पूरी गंभीरता से किया जाए। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश के किसी भी गाँव मे इस कार्य का औचक निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को बेटियों को मान देने, स्वच्छता तथा अधिकाधिक पौधारोपण को प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री ठाकुर रामपालसिंह, वन विकास निगमाध्क्ष श्री गुरूप्रसाद शर्मा, वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथौड़े, डीआईजी श्री के.बी. शर्मा, एसपी श्री सिध्दार्थ बहुगुणा सहित अन्य शासकीय सेवक तथा बड़ी संख्या मे  ग्रामीण उपस्थित थे।

फोटो निर्वाचक नामावली का  व्दितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के व्दितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस सिलसिले में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीहोर व्दारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी नसरूल्लागंज एवं समस्त तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो को निर्देशित किया गया है कि वे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी, 2018 की अर्हता तिथि के अनुसार पंजीयन से शेष रहित मतदाताओं के नाम जोडने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करे। प्राप्त कार्यक्रमानुसार मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 31 जुलाई,2018 को किया जाएगा एवं इसी दिवस से समस्त बीएलओ व्दारा अपने अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर 21 अगस्त,2018 तक दावे आपत्ति प्राप्त करने की कार्यवाही करेंगे। प्राप्त आवेदनों का निराकरण 20 सितम्बर,2018 के पूर्व किया जाना है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 27 सितम्बर, 2018 को किया जाएगा। 

लंबित पेंशन प्रकरणों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश 

जिला पेंशन अधिकारी सीहोर ने बताया कि कार्यालय कमिश्नर भोपाल संभाग भोपाल व्दारा जिला सीहोर अंतर्गत विभिन्न कारणों से लंबित पेंशन प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की जानकारी चाही गई है। इस सिलसिले में जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे विभिन्न कारणों से लंबित पेंशन प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की जानकारी शीध्र ही जिला पेंशन अधिकारी को प्रेषित करे ताकि निर्धारित समय सीमा में जानकारी वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित की जा सके।  

कोई टिप्पणी नहीं: