पटना : पटना विश्वविद्यालय DSW से मिला छात्रों का प्रतिनिधि मंडल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 11 मई 2018

पटना : पटना विश्वविद्यालय DSW से मिला छात्रों का प्रतिनिधि मंडल

  • कुलपति के नाम पत्र सौंपा , सोमवार को कुलपति से होगी वार्ता ।

students-meet-dsw-patna-university
पटना (आर्यावर्त डेस्क) पटना विश्वविद्यालय छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष प्रो. एन के झा से छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल मिला. प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति के नाम एक पत्र भी सौंपा. प्रतिनिधि मंडल ने छुट्टी के बाद लौटे कुलपति से वार्ता का समय भी मांगा. पत्र में  पूसु संयुक्त सचिव आजाद चाँद एंव काॅउसिलर अभिषेक राज पर दर्ज प्राथमिकी 198/18 को वापस कर सपथ ग्रहण करवाने , गलत तरीके से निर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को पद से हटा कर कानूनी व अनुशासनात्मक कार्यवायी करने , PAT परीक्षा में  उत्रीण सेल्पफाईनांस मोड के अभ्यर्थीयों के पी.एच.डी कराने में  आ रही बाधाओं को दूर करने , वाणिज्य महाविद्यालय में सेल्फफाईनांस मोड में  बी.काॅम की  पढाई सुर करने के बजाये रेगुलर मोड में  हीं सीटो को दो गुणा करने तथा सभी काॅलेजों  में  सीट बढाने और नये सत्र में  बी.एड एंव एल. एल. बी पाठयक्रमों नामांकन में  आ रही परेशानीयों को दूर करने कि मांग की. गौरतलब है कि वीमेंस स्टडी, एमजेएमसी, आरडी, एमबीए, आदि पाठयक्रों  में  PAT परीक्षा लेने के बाबजूद पी.एम.ओ एंव यूजीसी के पत्र की वजह से पी.एच. डी करवाने पर ग्रहण लगा गया है. डी.एस.डब्लू नें प्रतिनिधि के बातों को सुनी और पत्र लेकर कुलपति से बात करने गये। कुलपति ने इन मांगों पर कार्यवायी कि जानकारी देकर सोमवार को विस्तार पूर्वक बातचीत के लिए प्रतिनिधि मंडल को वार्ता का समय दिया. प्रतिनिधि मंडल में  एआईएसएफ के राज्यसचिव सुशील कुमार, छात्र राजद विश्वविद्यालय अध्यक्ष राहुल राय, एआईडीएसओ के निकोलाई शर्मा, अाईसा  के राज्यअध्यक्ष मोख्तार, छात्र जदयु के शदाब, प्रभात यादव आदि मौजुद थे.

कोई टिप्पणी नहीं: