दरभंगा : ट्रैफिक थाना का किया आईजी ने उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 मई 2018

दरभंगा : ट्रैफिक थाना का किया आईजी ने उद्घाटन

traafic-thana-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 14 मई  : ट्रैफिक की व्यवस्था तब तक सुचारू रूप से संचालित नहीं हो सकती है, जब तक इसे आम जनता का सहयोग न मिले. पुलिस मुख्यालय यातायात सुचारु ढंÞग से चलाने को लेकर सभी संसाधन उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है. उक्त बातें दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पंकज दराद ने नाका नम्बर 6 में ट्रैफिक थाना के उद्घाटन के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा सिटी एसपी की देख-रेख में चलाए जाने का प्रस्ताव काफी प्रभावशाली है. उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक युग में यातायात व्यवस्था को अत्याधुनिक बनाए जाने की जरूरत है. उन्होंने आम जनता से अपील की कि ट्रैफिक पुलिस के काम में व्यवधान नहीं डालना चाहिए, बल्कि ट्रैफिक के हर नियमों का पालन किया जाना चाहिए. उन्होंने ट्रैफिक पर तैनात पुलिसकर्मियों को बॉडी कैमरा से लैस होने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को चलाए जाने के लिए एनएसएस, एनसीसी समेत सभी स्वयं सेवी संस्थानों के कार्यकर्ताओं से मदद लिया जाना चाहिए. जिससे ट्रैफिक व्यवस्था चलाने में आसानी हो. उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था शहर के लिए आज एक चुनौती बन गई है. ऐसे में नगर निगम की भूमिका काफी अहम हो गई है. उन्होंने कहा कि नगर निगम को इसमें सक्रिय भूमिका निभाने की जरूरत है. यातायात व्यवस्था को दो भागों में बांट कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है. उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था के साथ-साथ सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण पर भी खास ध्यान दिए जाने की जरूरत है. जो डीएसपी स्तर के अधिकारियों द्वारा इस अभियान को चलाया जाए. उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय से सभी संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा. इस मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि आज के दौर में सड़कों पर होने वाला जाम लोगों के लिए मूल समस्या बन गई है. जिसमें आम लोगों को जोड़कर इस व्यवस्था को सुचारू ढ़ंग से चलाया जा सकता है. उन्होंने नये वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि भागलपुर में भी उन्होंने यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने का काम आम लोगों के सहयोग से किया था. वही जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने जिला प्रशासन की तरफ से ट्रैफिक व्यवस्था को चलाए जाने को लेकर हर संभव सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सड़कों पर अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर जल्दी जिला प्रशासन सक्रिय दिखेगी. वही वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि दरभंगा में खुले नए ट्रैफिक थाने में जहां जिले भर के सड़क दुर्घटनाओं की प्राथमिकी दर्ज कराई जा सकती है. वही फिलहाल इस थाने को दरोगा स्तर के तीन, एएसआई स्तर 6, पीटीसी 15, सिपाही 14 और होमगार्ड के 13 जवान उपलब्ध कराए गए हैं. ट्रैफिक थाना को अलग से एक गाड़ी और आधे दर्जन मोटरसाइकिल भी दी गई है. वहीं उन्होंने आम नागरिकों से यातायात व्यवस्था सुचारू ढंÞग से चलाए जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि गर्मियों के मौसम में ट्रैफिक व्यवस्था को चलाने वाले पुलिसकर्मियों को नई ड्रेस दी जाएगी. जिससे उन्हें गर्मियों में काफी राहत मिलेगा. नई ट्रैफिक थाने का इंचार्ज जयनंदन को बनाया गया है. आज के कार्यक्रम में मेयर वैजयंती खेड़िया, डीएसपी अनोज कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी और गणमान्य लोग भी शामिल थे.

कोई टिप्पणी नहीं: