चीन, अमेरिका ने व्यापार युद्ध का रास्ता छोड़ा, अमेरिका से अब आयात बढ़ायेगा चीन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 21 मई 2018

चीन, अमेरिका ने व्यापार युद्ध का रास्ता छोड़ा, अमेरिका से अब आयात बढ़ायेगा चीन

usa-china-join-hands-in-business
वाशिंगटन : बीजिंग , 20 मई, अमेरिका और चीन ने व्यापार में चल रहे तनाव को खत्म करने के लिये कदम उठाया है। दोनों देशों ने इसको लेकर एक समझौता किया है। इसके तहत चीन अब अमेरिका से आयात बढ़ायेगा। अमेरिकी वस्तुओं का आयात बढ़ाकर चीन 375 अरब डालर के अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करने पर ध्यान देगा।  अमेरिका के साथ दूसरे दौर की वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने आज सुबह संयुक्त बयान जारी कर एक - दूसरे के खिलाफ व्यापार युद्ध नहीं छेड़ने का संकल्प जताया।  संयुक्त बयान के अनुसार अमेरिका के चीन के साथ व्यापार घाटे को उल्लेखनीय रूप से कम करने के लिये प्रभावी उपाय करने को लेकर एक आम सहमति थी।  इसमें कहा गया है , ‘‘ चीनी जनता की खपत जरूरतों को पूरा करने तथा उच्च गुणवत्ता के आर्थिक विकास की जरूरत को पूरा करने के लिये चीन उल्लेखनीय मात्रा में अमेरिकी वस्तुओं और सेवाओं की खरीद करेगा। ’’  इससे अमेरिका में वृद्धि तथा रोजगार को समर्थन मिलेगा।  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर चीन उसके व्यापार घाटे में शुरुआती दौर में 100 अरब डालर तथा 2020 तक 200 अरब डालर की कमी नहीं लाता है तो चीनी वस्तुओं के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।  अमेरिका का कहना है कि पिछले साल कुल 636 अरब डालर के व्यापार में से व्यापार घाटा 375 अरब डालर का था। वहीं चीन का कहना है कि व्यापार घाटा करीब 200 अरब डालर है।  चीन ने भी जवाबी कदम उठाने की चेतावनी दी थी लेकिन बाद में मामले में नरम रुख अपनाते हुए अमेरिका से वस्तुओं के आयात की दिशा में कदम बढ़ाया।  दोनों देशों के बीच व्यापार प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के समापन पर जारी संयुक्त बयान के अनुसार दोनों पक्षों ने अमेरिकी कृषि तथा ऊर्जा निर्यात में सार्थक वृद्धि पर सहमति जतायी। अमेरिका इस संदर्भ में एक दल चीन भेजेगा जो इस बारे में विस्तार से काम करेगा।  अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में वित्त मंत्री स्टीवन नु चिन , वाणिज्य मंत्री विलबर एल रोस तथा अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि राबर्ट ई लाइटहाइजर शामिल थे। वहीं चीनी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई उप - प्रधानमंत्री तथा राष्ट्रपति शी चिनफिंग के विशेष प्रतिनिधि लिऊ ही ने की।  दोनों पक्षों ने विनिर्मित वस्तुओं तथा सेवाओं में व्यापार बढ़ाने पर भी चर्चा की। दोनों देशों में इन क्षेत्रों में व्यापार बढ़ाने के लिये अनुकूल माहौल बनाने को लेकर सहमति भी बनी। 

कोई टिप्पणी नहीं: