दरभंगा : व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देगा संस्कृत विश्वविद्यालय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 मई 2018

दरभंगा : व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देगा संस्कृत विश्वविद्यालय

vocational-educatin-in-darbhanga-sanskrit-university
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क)  14 मई : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्रों को इसका भरपूर लाभ देने के लिए तकरीबन आधे दर्जन से अधिक नए प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों में जल्द ही नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. व्यव्यस्था यह भी की जा रही है कि जुलाई से कक्षा भी प्रारम्भ हो जाय. उक्त आशय की जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत प्रसाद सिंह ने बताया कि अपने कार्यभार संभालने के दिन से ही कुलपति प्रो0 सर्व नारायण झा की अधिक से अधिक वोकेशनल कोर्सेज शुरू करने की महत्वाकांक्षी योजना रही है और इसी कड़ी में आज की परामर्शदातृ समिति की बैठक के दौरान सम्बंधित नामांकन अध्यादेश व अन्य विनियमावली 2018 को अंतिम रूप दे दिया गया. इस नियमावली व अध्यादेश को त्रि-सदस्यीय समीक्षा समिति ने पहले ही मूर्त रूप दे दिया था. मालूम हो कि बैठक की अध्यक्षता प्रति-कुलपति प्रो0 चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह ने अध्यादेश व विनियमावली में कई महत्वपूर्ण संशोधन का सुझाव देते हुए छात्र हित को प्रमुखता देने को कहा. वहीं समिति के अन्य सदस्य प्रो0 शिवाकांत झा, प्रो0 सुरेश्वर झा, प्रो0 चौठी सदाय, सूचना वैज्ञानिक नरोत्तम मिश्र के अलावा व्यावसायिक शिक्षा निदेशक प्रो0 श्रीपति त्रिपाठी व उप-निदेशक निशिकांत भी मुख्य रूप से मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं: