झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 15 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 जून 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 15 जून

विधायक सुश्री भूरिया ने पारा क्षेत्र का तूफानी दौरा कर ग्रामीणो को दि सोगाते

jhabua news
पारा -आज पेटलावद क्षेत्र कि विधायक ने रामा ब्लाक के पारा क्षेत्र की तीन पंचायतो का तुफानी दौरा कर ग्रामीणों व महीलाओ को कई सौगाते वितरण की। प्राप्त जानकारी के अनुसार पेटलावद क्षेत्र कि विधायक सुश्री निर्मला भुरिया ने आज शुक्रवार को रामा ब्लाक के पारा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चूड़ेली में खाद्यान दुकान का उद्घाटन किया। इस के पश्चात ग्राम पंचायत बलोला मे हितग्राहीयो को गैस के 160निःशुल्क कनेक्सन का वितरण कर ग्राम पंचायत गुलाबपुरा मे भी खाद्यान दुकान का उद्घाटन किया। साथ ही इस तुफानी दोरे मे सभी जगह पर केन्द्र व प्रदेश शासन की सभी योजनाओ को उपस्थित ग्रामीणो व हितग्राहीयो को विस्तार से बताया । इस अवसर पर पारा मण्डल अध्यक्ष श्री ओंकारसिंह  डामोर मार्केटिंग अध्यक्ष  सोमसिंह  सोलंकी मार्केटिग मेनेजर विनोद शर्मा, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राजेश  पारगी भाजपा किसान नेता  दिलीप डावर पारा सोसायटी के अध्य्क्ष कुंजरसिंग रावत  मण्डल महामंत्री अम्रत राठौड़ दिलीप किराड़े मण्डल उपाध्यक्ष किशोर भाबर युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शुभम सोनी युवा मोर्चा के मण्डल महामंत्री रोमिराज सेन पलाश कोठारी श्रीमति केशरी बाई हिहोर ग्राम पंचायत गुलाबपुरा की सरपंच श्रीमति नविता राकेश डामोर एवं ग्राम पंचायत चुड़ेलि के सरपंच  बसंत परमार तोलसिह नलवाया, व् राजेश छाजेड़ मानसिंह  पारगी राकेश  डामोर गामीर चैहान बलवंत चैहान जगदीश पांचाल मयंक छाजेड़ चेतन नायक गोपाल डामोर , रायसिंग सर मैना मेडम सेल्स मेन प्रकाश राठोर भुरसिह ढाकिया, आदि उपस्थित थे।

श्री भंडारी संभागीय समिति के सदस्य मनोनीत

jhabua news
झाबुआ। मप्र के कौषल विभाग के अंतर्गत औ़द्योगिक प्रषिक्षण संसथान (आईटीआई्र) के इंदौर संभाग की औजार, उपकरण, मषीनरी एवं सिविल कार्य निर्माण हेतु समिति गठित की गई है। उक्त समिति में आईटीआई जोबट के चेयरमेन यषवंत भंडारी को संभागीय स्तर की समिति का सदस्य एमजी तिवारी संयुक्त संचालक, कौषल विभाग इंदौर द्वारा मनोनीत किया गया है। उक्त समिति पूरे इंदौर संभाग की पी.पी.पी. मोड के अंतर्गत आने वाली समस्त औ़द्य़ोगिक प्रषिक्षण संस्थाओं के उन्नयन एवं विकास हेतु सभी आवष्यक परामर्ष एवं मार्गदर्षन प्रदान करेगी। साथ ही इन संस्थाओं में आई.एम.सी. के माध्यम से क्रय की जाने वाली सामग्री एवं निर्माण कार्य आदि की निगरानी एवं देखरेख भी इस समिति के सदस्यों द्वारा की जाएगी।

इंदौर में हुई प्रथम बैठक
श्री भंडारी ने बताया कि समिति की प्रथम बैठक गत 31 मई को इंदौर में संपन्न हुई। जिसमें संभाग स्तर के औ़़द्योगिक प्रषिक्षण संस्थाओं के ट्रेड (वर्कषाॅप) के उपयोग में आने वाली सामग्री की निविदाएं खोली गई तथा न्यूनतम दर पर आई निविदा को समिति द्वारा सामग्री खरीदने की स्वीकृति प्रदान की गई। श्री भंडारी के संभागीय स्तर पर सदस्य मनोनीत होने पर जिलेभर की विभिन्न संस्थाओं, गणमान्य नागरिकों एवं ईष्ट मित्रों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

दो दिवसीय आयोजन की प्रचार सामग्रीयों का हुआ विमोचन
  • आयोजक समिति द्वारा कार्यक्रम में शहर के लोगों से सहभागिता करने का किया आव्हान

jhabua news
झाबुआ। श्री दुर्गा पाठ कार्यक्रम समिति एवं अखिल भारतीय योग प्रचार समिति द्वारा 23 एवं 24 जून को दो दिवसीय भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसके प्रथम दिन अखंड रामायण पाठ एवं दूसरे दिन प्रातः शोभायात्रा पश्चात् कालिका माता मंदिर पर श्री दुर्गा पाठ एवं नौ कुंडीय यज्ञ का भव्य आयोजन होगा। तत्पष्चात् मंदिर परिसर में भंडारा भी रखा गया है। उक्त भव्य आयोजन की तैयारियां दोनो आयोजक समिति द्वारा जोर-षोर से की जा रहीं है। इसके तहत पिछले दिनों स्थानीय पैलेस गार्डन पर एक महत्वपूर्ण बैठक का भी आयोजन हुआ। जिसमें आयोजन की भव्य रूपरेखा तैयार की गई एवं आयोजन को व्यापक पैमाने पर किए जाने हेतु इस दौरान शहर की सभी सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों तथा गणमान्य नागरिकों द्वारा अपने सुझाव भी व्यक्त किए गए। श्री दुर्गा पाठ कार्यक्रम समिति के सक्रिय सदस्य एवं सूत्रधार दिलीप पालिवाल ने बताया कि इस बार आयोजन को वृहद रूप से मनाया जाना है, ताकि इसका लाभ पूरे शहरवासियों को मिल सके।

ये होंगे दो दिवसीय कार्यक्रम
अखिल भारतीय योग प्रचार समिति के जगदीष जोषी के अनुसार 23 एवं 24 जून को होने वाले दो दिवसीय आयोजन में 23 जून को प्रातः 8 बजे से स्थानीय नेहरू मार्ग स्थित प्राचीन दक्षिणमुखी महाकालिका माता मंदिर पर अखंड रामायण पाठ होगा। इसी प्रकार 24 जून को प्रातः 7.30 बजे से श्री सिद्धेष्वर महादेव मंदिर में भगवान का अभिषेक पश्चात् यहां से 8 बजे कलष यात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कालिका माता मंदिर पहुंचेगी। जहां मां कालिका पूजन पश्चात् श्री दुर्गा स्तवन, कवच पाठ एवं अर्चन प्रातः 9.45 से 11 बजे तक होगा। इसके पश्चात् नौ कुंडीय महायज्ञ एवं पूर्णाहूति कार्यक्रम दोपहर 11 से 12 बजे तक पपू गुरूदेव ब्रहा्राचारी श्री सत्यनादंजी ‘योग ऋषि’ (अमृतसर, पंजाब) के सानिध्य मंे संपन्न होगा। अंत में कन्या भोज एवं महाप्रसादी (भंडारा) दोपहर 12.45 से शाम तक मंदिर परिसर में चलेगा।

प्रचार सामग्रीयों का किया गया विमोचन
आयोजन की तैयारियों के क्रम में शुक्रवार को दोपहर 11.30 बजे स्थानीय राजवाड़ा चैक पर आयोजन समिति एवं शहर की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रचार सामग्रीयों का विमोचन किया गया। बेनर के विमोचन के अवसर पर मां दुर्गाजी के जयघोष भी लगाए गए। इस अवर पर श्री राम दरबार पंचदेव समिति के अध्यक्ष यषवंत भंडारी, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, जैन श्वेतांबर श्री संघ के वरिष्ठ बाबुलाल कोठारी, पतंजलि योग समिति से रविराजसिंह राठौर, आयोजक समिति के वरिष्ठ सदस्य डाॅ. एमएस जादौन, दिलीप पालिवाल, जगदीष जोषी, पार्षद नरेन्द्र राठौरिया, शुभम राठौड़, बबलू यादव, अरूणभाई, जितेन्दसिंह राठौर आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर भी आयोजन समिति द्वारा दो दिवसीय आयोजन में शहर के सभी लोगों से पधारने का सामूहिक आव्हान किया गया। विमोचन पश्चात् प्रचार सामग्रीयों को शहर के प्रमुख बाजारों-चैराहों सहित मंदिरों पर लगाया गया।

गुड मार्निंग क्लब ने बोहरा समाज के सदस्य को दी ईद की बधाई
  • द्रुध सेवईया खिलाकर सामाजिक समरसता की मिसाल पेष की

jhabua news
झाबुआ । शनिवार को  प्रातः स्थानीय डिग्री कालेज के मैदान पर गुड मार्निंग क्लब के  सदस्यों द्वारा  क्लब के सदस्य मुर्तजाभाई बोहरा, इदरीश फुट वियर को ईद उल फितर की बधाईयां देते हुए गले मिल कर उन्हे ईद की मुबारकबाद दी । इस अवसर पर गुड मार्निंग क्लब के सदस्यों को मुर्तजाभाई बोहरा द्वारा सामाजिक समरसता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए प्रत्येक सदस्य को अपने  हाथो से दुध सैवईया एवं नमकीन का नाश्ता कराया गया । संयोग से इसी दिन क्लब के सक्रिय सदस्य योगेन्द्र चैहान का भी जन्म दिन होने से उन्हे भी जन्म दिन की बधाइ्रया दी गई । मुर्तजा भाई बोहरा ने कहा कि उन्हे गुड मोर्निग क्लब में जो आनन्द मिलता आरहा है तथा भाई चारे की जो भाव बिना किसी भेदभाव के  दिखाई देती है वह अनुकरणीय है ।

बच्चो का तिलक लगाकर किया स्वागत, विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई आयोजित
       
jhabua news
झाबुआ । आज जिले मे स्कूल चले हम अभियान के दूसरे चरण का विधिवत षुभारंभ किया गया। जिले के सभी स्कूलो मे आज प्रवेषोत्सव मनाया गया। प्रवेष उत्सव के दौरान बच्चो का तिलक लगाकर स्कूल मे स्वागत किया गया। जनप्रतिनिधि द्वारा बच्चो को पाठ्यपुस्तके वितरित की गई। स्कूलो मे विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठके आयोजित कर बच्चो की षैक्षणिक गतिविधियो के बारे मे आवष्यक निर्णय लिये गये।

18 जून को महारानी लक्ष्मीबाई का बलिदान दिवस मनाया जाएगा
आगामी 18 जून को महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के अवसर पर स्कूलो मे विषेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। स्कूल चले हम अभियान के दूसरे चरण मे 20 जून को षासकीय विद्यालयो मे उन पूर्व छात्रो को बुलाकर संवाद कार्यक्रम किया जाएगा जो कि विद्यालय से पढकर समाज मे रहकर राष्ट्र के विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है, ताकि अध्ययनरत विद्यार्थी प्रेरित हो सके।

22 जून को होगा पालक षिक्षक सम्मेलन
षासकीय विद्यालयो मे 22 जून को पालक षिक्षक सम्मेलन का आयोजन कर बच्चो के माता पिता से बच्चो के षैक्षणिक एवं बौद्धिक विकास के बारे मे चर्चा की जायेगी।

षून्य प्रतिषत ब्याज पर अल्पावधि फसल ऋण की देय तिथि 30 जून तक बढी

झाबुआ । राज्य षासन द्वारा कृषको की सुविधा हेतु खरीफ 2017 मे वितरित अल्पकालीन फसल ऋण की निर्धारित देय तिथि 15 जून से बढाकर 30 जून कर दी है। रबी 2017-18 की देय तिथि पूर्ववत 30 जून 2018 रहेगी।

अगले वर्ष तेन्दूपत्ता संग्राहकों को मिलेगा 500 करोड़ बोनस
  • इस वर्ष 19 लाख बोरा तेन्दूपत्ता संग्रहीत रू 380 करोड़ की मजदूरी का वितरण जारी

झाबुआ । तेन्दूपत्ता संग्राहकों को अगले साल इस वर्ष से दोगुना बोनस मिलेगा। वर्ष 2016 का 207 करोड़ 54 लाख रुपये का बोनस वितरित किया जा रहा है। अगले वर्ष संग्राहकों को वर्ष 2017 के लिये लगभग 500 करोड़ रुपये का बोनस वितरण संभावित है। पिछले साल तेन्दूपत्ते की शासकीय खरीदी दर 1250 रुपये प्रति मानक बोरा थी, जो इस वर्ष बढ़कर 2 हजार रुपये प्रति मानक बोरा की गई है। प्रदेश में इस वर्ष 19 लाख मानक बोरा तेन्दूपत्ता संग्रहीत हुआ है, जिसकी 380 करोड़ की मजदूरी का भुगतान वितरण जारी है। पिछले साल 292 करोड़ रुपये की मजदूरी का भुगतान संग्राहकों को किया गया था। प्रदेश में लगभग 10 लाख 80 हजार परिवारों के लोग तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य करते हैं, जो मुख्यतरू अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़े वर्ग के हैं। इस वर्ष से संग्राहकों को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के निर्देशानुसार चरण-पादुका योजना में बोनस के साथ जूते-चप्पल और पानी की बॉटल भी दिये जा रहे हैं।

मनरेगा के लेबर बजट में 4 वर्षों में 24 प्रतिशत की वृद्धि
       
झाबुआ । महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम (मनरेगा) के अन्तर्गत लेबर बजट में 4 वर्षों में लगभग 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वर्ष 2014-15 में मनरेगा के लेबर बजट की लक्ष्य पूर्ति 80.9 प्रतिशत थी, जो वर्ष 2017-18 में बढ़कर 104.7 प्रतिशत हो गई है। आयुक्त मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में मध्यप्रदेश में 1452.83 लाख मानव दिवस रोजगार सृजन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके विरुद्ध 1175.4 लाख मानव दिवस रोजगार ही सृजित किया जा सका। यह उपलब्धि लक्ष्य का 80.9 प्रतिशत रहा है। वित्त वर्ष 2017-18 में 1550 लाख मानव दिवस का लेबर बजट निर्धारित किया गया था, जिसके विरुद्ध प्रदेश में 1622.80 लाख दिवस रोजगार का सृजन किया है, जो कुल लक्ष्य का 104.7 प्रतिशत रहा है।

प्रदेश में 66 लाख 52 हजार जॉब कार्डधारी
मनरेगा के अन्तर्गत वर्तमान में प्रदेश में 66 लाख 52 हजार जॉब कार्डधारक हैं। इन कार्डों से एक करोड़ 55 लाख 9 हजार श्रमिक पंजीकृत है। इनमें 82 लाख 96 हजार क्रियाशील श्रमिक हैं। अभी प्रदेश में अनुसूचित-जाति वर्ग के 16 लाख 60 हजार और अनुसूचित-जनजाति वर्ग के 34 लाख 55 हजार श्रमिकों को मनरेगा के माध्यम से रोजगार मुहैया कराया जा रहा है।

बाबूलाल मुलेवा को मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना मे मिले 10 हजार 997 रूपये
   
jhabua news
झाबुआ । राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान की पहल पर लागू की गयी मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना का झाबुआ जिले में प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। यह योजना किसानों के लिये अपार खुशियां लायी है। जिले के किसान बाबूलाल मुलेवा निवासी पेटलावद जिला झाबुआ को प्रोत्साहन राशि मिलने से बेहद खुशी मिली है। विगत 10 जून को आयोजित मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के तहत झाबुआ जिले में 6,119 किसानों को जिन्होंने इस रबी में समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचा था, उन्हें 265 प्रति क्विंटल के मान से 9 करोड 61 लाख 89 हजार 855 रूपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी गयी है। यह राशि उनके बैंक खाते में जमा करायी गई। इन्हीं लाभान्वित किसानों में से एक है झाबुआ जिले केे पेटलावद ब्लाक में रहने वाले बाबूलाल मुलेवा जिनको 10 हजार 997 रूपये प्रोत्साहन राशि मिली, प्रोत्साहन राशि मिलने से वे बेहद खुश है। उन्होने मुख्यमंत्रीजी के प्रति आभार व्यक्त किया है। बाबूलाल मुलेवा ने बताया कि प्रोत्साहन राशि मिलने से हमें खेती में बेहद लाभ होगा। प्रोत्साहन राशि का उपयोग हम अपने खेती व्यवसाय को उन्नत बनाने में करेंगे। राशि का उपयोग खाद, बीज सहित अन्य कृषि आदानों को खरीदने में करेंगे। खेत में सिंचाई के साधन बढायेगे अच्छे खाद-बीज खरीदेंगे तो हमें अच्छा उत्पादन और बेहतर उत्पादकता मिलेगी। इससे हमारी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

वीडियो कांफ्रेंस 16 जून को
       
झाबुआ । मुख्यमंत्री मध्यप्रदेष षासन की अध्यक्षता मे 16 जून को अपरान्ह 4 बजे से वीडियो कान्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। वीडियो कान्फ्रेंस मे असंगठित मजदूरो के कल्याण के लिये संबल योजना की प्रगति, वनाधिकार पट्टों का वितरण, राजस्व भूमि एवं वन भूमि के विवाद संबंधी प्रकरणो पर चर्चा की जाएगी। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने संबंधित अधिकारियो को आवष्यक जानकारी के साथ एनआईसी कक्ष मे नियत समय पर उपस्थित रहने हेतु निर्देषित किया है।

जोगी को 4 लाख आर्थिक सहायता स्वीकृत

झाबुआ । झाबुआ जिले के मेघनगर तहसील के ग्राम इटावा में रहने वाले कान्तु पिता दितीया की कुएं मे डूबकर मृत्यु हो जाने पर मृतक कान्तु के वैध वारिस उसके भाई जोगी पिता दितीया, निवासी इटावा को रूपयें 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि एसीडीएम मेघनगर द्वारा स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि मृतक के वैध वारिस जोगी पिता दितीया निवासी इटावा के बैंक खाता में ई-पेमेन्ट द्वारा भूगतान की जाएगी।

16 जून से 15 अगस्त तक बंद ऋतु अवधि घोषित
       
झाबुआ । मध्यप्रदेष नदीय मत्स्योद्योग नियम के अन्तर्गत 16 जून से 15 अगस्त तक की अवधि बन्द ऋतु घोषित है। मध्य प्रदेष षासन मछली पालन विभाग के अनुसार छोटे तालाब या अन्य स्त्रोत जिनका कोई संबंध किसी नदी से नही है। और जिन्हे निर्दिष्ट जल की परिभाषा के अन्तर्गत नही लाया गया है, को छोडकर समस्त नदियो व जलाषयो मे बंद ऋतु मे मत्स्याखेट पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। बंद ऋतु की अवधि मे अवैधानिक मत्स्याखेट परिवहन/क्रय/विक्रय/आदि कार्य करते पाये जाने पर नदीय मत्स्योद्योग नियम के उल्लंघनकर्ता को एक वर्ष का कारावास या रुपये 5000/- तक जुर्माना या दोना से दण्डित किये जाने का प्रावधान है। इस अवधि मे किसी प्रकार की मत्स्याखेट न तो स्वयं करे और न ही इन कार्यो मे सहयोग दे अन्यथा उल्लंघनकर्ता के विरुद्ध उक्त नियम के तहत कार्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: