बिहार : मुजफ्फरपुर मामले में सीबीआई ने बिहार में 12 जगहों पर तलाशी ली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 18 अगस्त 2018

बिहार : मुजफ्फरपुर मामले में सीबीआई ने बिहार में 12 जगहों पर तलाशी ली

cbi-search-in-bihar-for-muzaffarpur-shelter-home-case
पटना, 17 अगस्त, मुजफ्फरपुर बालिका आश्रय गृह में नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के आवास सहित बिहार में 12 जगहों पर छापा मारा। सीबीआई की टीम ने मंजू वर्मा के पटना और बेगूसराय स्थित आवासों की तलाशी ली। टीम ने पूर्व समाज कल्याण मंत्री और उनके पति चंदेश्वर वर्मा से अलग-अलग पूछताछ की। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "सीबीआई शुक्रवार सुबह से वर्मा के आवास की तलाशी ले रही है। यह अभी भी चल रही है। सीबीआई ने वर्मा के निजी सहायकों में से एक से पूछताछ भी की है।" दिल्ली में एक सीबीआई अधिकारी ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के दोस्तों के मुजफ्फरपुर, मोतीहारी और बेगूसराय स्थित परिसरों में भी तलाशी ली गई। मंजू वर्मा ने इस बात का खुलासा होने के बाद आठ अगस्त को इस्तीफा दे दिया था कि बालिका गृह में 34 नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के उनके पति चंदेश्वर वर्मा के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। सीबीआई ने पटना में ठाकुर के हिंदी समाचार पत्र कार्यालय और समाज कल्याण विभाग के काउंसलर सुनील झा के परिसर पर भी छापा मारा। मुजफ्फरपुर में सीबीआई ने ठाकुर के होटल और उसके घर सहित उसके मूल गांव में सात ठिकानों पर छापा मारा। ठाकुर के करीबी सुमन साही और मधु के ठिकानों पर भी छापे मारे गए। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की टीमों ने इस मामले से जुड़े कई साक्ष्य जुटाए हैं। ठाकुर के एनजीओ द्वारा संचालित बालिका गृह में 34 नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया गया था। बालिका गृह को सील कर दिया गया है। ठाकुर मुजफ्फरपुर जेल में है।

कोई टिप्पणी नहीं: