वाराणसी : पत्रकारों के मेधावियों को प्रेस क्लब ने किया सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 17 अगस्त 2018

वाराणसी : पत्रकारों के मेधावियों को प्रेस क्लब ने किया सम्मानित

मौका था जश्न-ए-आजादी पर प्रतिभाओ को सम्मानित करने का सांस्कृतिक कार्यक्रम में जादूगर आदित्य की जादूगरी से हर कोई हतप्रभ 
journalist-awarded-in-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी )। काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में जश्न-ए-आजादी के मौके पर पराड़कर भवन में संघ के सदस्य पत्रकारों के मेधावी बच्चो को सम्मानित किया गया। इसके पूर्व झंडारोहण कार्यक्रम में जश्न-ए-आजादी के दीवानो को याद कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की गयी। सम्मानित होने वाले मेधावियों में खुशी गुप्ता, उत्कर्ष सिंह, वर्षा शुक्ला, तरुण कुमार गुप्त, अभिषेक कुमार राय, अदिति सिंह, यशी गुप्ता, नेहा चतुर्वेदी, राजश्री त्रिपाठी एवं खुशबू सिंह शामिल हैं। इन सभी बच्चो को प्रेस क्लब के अध्यक्ष जीतेन्द्र श्रीवास्तव, काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुभाष सिंह एवं सहयोगी पदाधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र से नवाजा। सम्मान समारोह के बाद जादूगर आदित्य सिंह की हैरतअंगेज जादूगरी देख हर कोई हतप्रभ रहा। इस दौरान राकेश चैबे, अर्चना तिवारी, अशिंका सिंह व भरत सिंह बागी की गायिकी का लोगों ने खूब आनंद लिया। उनके साथ आर्गन पर अजीत शर्मा, पैड पर शशि तिवारी व नाल पर विश्वजीत पांडेय ने संगत की। इस दौरान मुख्य अतिथि वरिष्ठ व्यंगकार, चित्रकार व संघ के मानद सदस्य जगत नारायण शर्मा ने सभी बच्चों को आर्शीवाद दी। संघ के महामंत्री अत्री भारद्वाज ने स्वतंत्रता दिवस की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला, जबकि प्रतिभा सम्मान के औचित्य पर क्लब के संयोजक लक्ष्मीकांत द्विवेदी ने विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह की अध्यक्षता काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुभाष चंद सिंह एवं संचालन मंत्री आर संजय ने किया। अंत में प्रेस क्लब के अध्यक्ष जीतेन्द्र श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में शामिल सभी पत्रकार सदस्यों, कलाकारों एवं बच्चों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

कोई टिप्पणी नहीं: