सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 10 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 10 अगस्त 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 10 अगस्त

पशुसखीयों का पांच दिवसीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण

sehore news
मिशन सुनहरा कल आईटीसी अंतर्गत सीपा समर्थन एंव विभावरी संस्था द्वारा जिले के विकासखण्ड सीहोर एवं इछावर के कार्यक्षेत्र के 48 ग्रामों मे कार्यरत 24  पशुसखीयों का प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र सेवनिया में सम्पन्न किया गया जिसमें संदर्थ व्यक्ति(रिसोर्स पर्सन) के रूप मे द गोट ट्रस्ट लखनउ से श्री भीष्म सिंह द्वारा प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण का मुख्य उदे्दश्य यह है कि समुदाय प्रशिक्षण तकनीक के माध्यम से बकरी पालक पाठशाला का आयोजन करवाना जिससे कि समुदाय बकरी पालकों की समझ बढ़ना एवं बेहतर प्रबधन की आवश्यकता महसूस कराना एवं ग्राम स्तर पर समुदाय को एक बेहतर प्रशिक्षक के रूप मे स्थापित कर सके साथ ही साथ पशुसखी की निरंतरता बनी रहै इस हेतु सामग्री उपलब्धता एंव स्वय को बकरी पालन से जुडी किसी न किसी गतिविधि से जोडना से उनका आय वर्धन हो सके एवं बकरी पालन के लिये उपयोगी समाग्री जैसे पश दाना, मसाला बोलस, पशु चाट एवं नीम तेल का निमार्ण एंव उपयोग कि समझ विकसित करना एवं बकरी तथा बकरी उत्पाद के विभिन्न बाजार की समझ तथा उसके अनुरूप  उत्पादन व बिक्री पर समझ बनाना, मेमना नर्सरी बकरा उददमी तथा उन्ननत बकरी पालन क्यों तथा कैसे ताकि बकरी पालकों के आय वर्धन हो सके इस पर विस्तृत चर्चा पशुसखीयों द्वारा अपनाये जाने हेतु उत्पे्ररण करना। ग्रामों में पशुसखी द्वारा पेट के कीडों की दवा पिलाना, टीकाकरण, प्राथमिक उपचार ,बधियाकरण, बकरीपालक पाठशाला का आयोजन, पशुचाट विक्रय, दाना मिश्रण विक्रय, हर्बल मसाला, मसाला बोलस पशु बाडा पशु आवास, हरा चारा दाना पानी स्टेण्ड, बकरी बाजार खरीद विक्रय, मेमना नर्सरी जिदां बजन एवं बाल एवं खुर काटना आदि 16 बेहतर प्रबंधन के माध्यम से पशु सखी द्वारा सेवाएं प्रदान कि जा रही हैं। समपान अवसर पर विकासखण्ड इछावर के पशु चिकित्सा अधिकारी श्री पवन सिसोदिया एवं के.वी.के प्रमुख श्री जे.के. कन्नोजिया द्वारा भी सभी पशुसखी को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस अवसर पर सीपा समर्थन संस्था के अनिल मुकाती एंव विभावरी संस्था से संतोष अहिरवार द्वारा समस्त प्रशिक्षण को पूर्ण कराये जाने मे सहयोग प्रदान किया गया।

जीएसटी के व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु वर्कशाप 13 को

वाणि‍ज्यिक कर अधिकारी सीहोर ने बताया कि वाणि‍ज्यिक कर विभाग इंदौर के तत्वाधान में जीएसटी से संबंधित कठिनाईयों को दूर करने के लिए नसरुल्लागंज तहसील में 13 अगस्त को दोपहर 2 बजे जीएसटी कार्यशाला व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें जीएसटी की व्यवहारिक रूपरेखा, रिटर्न, जीएसटी रिटर्न फाईल करना, रिफण्ड आवेन, नये पंजीयन आवेदन, पंजीयन संशोधन ई-वे बिल भरने की प्रक्रिया आदि से संबंधित प्रशिक्षण कम्प्यूटर के माध्यम से दिया जाएगा। 

जिले में अब तक 642.3 मि.मी. औसत वर्षा 

जिले में आज 10 अगस्त 2018 की प्रात: 8 बजे तक पिछले चौबीस घन्टों में 4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 642.3 मिलीमीटर औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 484.1 मिमी औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 1,   इछावर में 3, नसरुल्लागंज में 4, बुधनी में 16, रेहटी में 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 947.4, श्यामपुर में 595, आष्टा में 570 जावर में 467, इछावर में 679, नसरूल्लागंज में 413.2, बुधनी में 667 तथा रेहटी में 800 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 480, श्यामपुर में 456.5, आष्टा में 360, जावर में 363.2, इछावर में 500.2, नसरूल्लागंज में 535, बुधनी में 665 तथा रेहटी में 513.1 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी।

किशोरी बालिका योजना पर कार्यशाला 

महिला बाल विकास विभाग द्वारा 11 से 14 वर्ष शाला त्यागी बालिका के चहुंमुखी विकास हेतु किशोरी बालिका योजना लागू की गई है। इस योजना के सफल क्रियांवयन हेतु पर्यवेक्षकों के उनमुखीकरण हेतु 01 दिवसीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सहायक संचालक श्रीमती गोतमी गोलाईत, परियोजना अधिकारी श्री मोहन रैकवार, श्रीमती अर्चना बाजपेयी एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री रोहित सिंह कौरव तथा समस्त पर्यवेक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम में न्यूट्रिशियन इंडिया के जिला समन्वयक श्री सुनील कटारे द्वारा पर्यवेक्षकों का उन्मुखीकरण किया गया। इस संबंध में किशोरी बालिका में एनीमिया की समस्या लक्षण एवं निवारण की जानकारी दी गयी तथा पर्यवेक्षकों को यह भी बताया गया कि यदि आप स्वस्थ्य रहेंगे तब ही स्वस्थता का ज्ञान दूसरों को दे सकेंगे। पर्यवेक्षकों ने जमीनी स्तर पर किशोरी स्वास्थ्य सुधार हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रमों में आ रही समस्याओं से अवगत कराया, अधिकारियो ने उन्हें इन समस्याओं के निराकरण हेतु मार्गदर्षन प्रदान किया। एनीमिया से मुक्ती हेतु आयरन की गोलिया समस्त किशोरी बालिकाओं को दिये जाने की समझाईश दी गयी एवं आयरन युक्त आयोडीन नमक के बार में भी बताया गया।

जनजागरण यात्रा से जानी ग्रामीणों की समस्या

sehore news
सीहोर/ जिला युवा कांग्रेस द्वारा युवा जोड़ो अभियान चलाया जा रहा है इसके अन्तर्गत नवनियुक्त युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती जिले का दौरा कर रहे है आज सीहोर विधानसभा के ग्राम बराड़ी, झगरिया ओर अत्रालियां पहुची जहाँ युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कलीम पठान, राजू राजपूत,रघुवीर दांगी, राहुल गौर की उपस्थिति में  जनजागरण पद यात्रा निकाली गई । यात्रा के संयोजक युवा कांग्रेस विधानसभा महामंत्री विजय मीना ने बताया कि यात्रा में बड़ी संख्या में युवा शामिल थे ओर युवा कांग्रेसियो ने ग्रामीणों की समस्याओं को जाना ओर नये युवाओ को युवा कांग्रेस के संगठन से जोड़ा । युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी जायज मांगो को प्रशासन के सामने लाकर उनकी मूलभूत सुविधाओं का अधिकार उन्हें दिलाया जाएगा। जनजागरण यात्रा में सोनू विश्वकर्मा, मनीष मेवाड़ा, सूर्यांश जयसवाल, हरिओम सिसोदिया,यश यादव , राज मीना, रवि मीना, आनंद दस बैरागी, लोकेंद्र मेवाड़ा, बनेसिंह मीना, राहुल मीना, राजकुमार दांगी, बल्लू मीना, सुरेश मीना, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: