विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 12 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 12 अगस्त 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 12 अगस्त

प्रकोष्ठों का गठन, कलेक्टर द्वारा निर्वाचन कार्यो की जबावदेंही सौंपी गई
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2018 को जिले में सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयेाग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप कार्यो के सम्पादन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन करने के आदेश जारी कर दिए गए है। प्रकोष्ठों के दौरान निर्वाचन कार्यो का समय सीमा में क्रियान्वयन हो इस हेतु नोडल अधिकारी और सहायक प्रकोष्ठवार नियुक्त किए गए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह मतदाता जागरूकता संबंधी स्वीप गतिविधियों का क्रियान्वयन स्वंय सम्पादित करेंगे। जिसमंे ईव्हीएम के प्रचार-प्रसार व उसके संबंध में जागरूकता के लिए की जाने वाली गतिविधियों की मानिटरिंग और मतदान प्रतिशत बढाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान की भी माॅनिटरिंग सतत उनके द्वारा की जाएगी। मतदाता जागरूकता हेतु गठित स्वीप गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु उक्त प्रकोष्ठ में पांच सहायक अधिकारी, कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है। जिसमें शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (अग्रणी) महाविद्यालय विदिशा के प्राध्यापक श्री मलखान सिंह यादव, डीईओ श्री एचएन नेमा, डीपीओ श्री बृजेश शिवहरे, उत्कृष्ट उमावि विदिशा के वरिष्ठ अध्यापक द्वय श्रीमती दीप्ति शुक्ला और श्री विजय श्रीवास्तव सहायक के रूप में कार्य सम्पादित करेंगे। अपर कलेक्टर विकास एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ पंकज जैन को कम्यूनिकेशन प्लान, शिकायत प्रकोष्ठ, एमसीसी पोलिंग स्टाॅफ वेलफेयर प्रकोष्ठ का दायित्व सौंपा गया है। उक्त प्रकोष्ठों के लिए डीएसओ श्री मोहन मारू, डीपीसी श्री सुरेश खाण्डेकर, डीएमओ श्री नीरज भार्गव को सहायक अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्टेªट श्री एचपी वर्मा को कानून एवं व्यवस्था, निर्वाचन प्रशिक्षण, यातायात प्रकोष्ठ, मतदान दल गठन के अलावा सम्पूर्ण निर्वाचन कार्यो के संचालन की विहित प्रक्रिया का सुचारू रूप से संचालन की जबावदेंही के अलावा अन्य दायित्व सौंपे गए है। अपर कलेक्टर श्री वर्मा जिन प्रकोष्ठो के नोड्ल अधिकारी नियुक्त किए गए है उन प्रकोष्ठों के कार्यो का क्रियान्वयन हेतु सहायक अधिकारी के रूप में डीआईओ श्री एमएल अहिरवार, बीईओ श्री विनेाद चैधरी, आरटीओ श्री गिरजेश वर्मा, अधीक्षक एवं यातायात निरीक्षक श्री मिलन को दायित्व सौंपा गया है। सहायक कलेक्टर श्री विवेक कुमार को विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत जो दायित्व सौंपे गए है उनमें क्रिटिकल एवं बल्नरेबल मतदान केन्द्रों की मेपिंग प्रकोष्ठ, निर्वाचन व्यय प्रकोष्ठ का दायित्व सौंपा गया है। उक्त प्रकोष्ठों हेतु सहायक अधिकारी जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी, सहायक श्रम पदाधिकारी श्री सुधीश कमल, जिला वाणिज्यिकर अधिकारी, जिला पंजीयक श्री पवन कुमार अहिरवार को दायित्व सौंपा गया है।  वन मण्डलाधिकारी श्री एचसी गुप्ता को चुनाव प्रेक्षक की व्यवस्था, चुनाव के दौरान व पूर्व भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त मतदाता सूची, व्यय प्रेक्षक व स्वीप प्रेक्षको की सम्पूर्ण व्यवस्था का उत्तरदायित्व सौंपा गया है। वनमण्डलाधिकारी श्री गुप्ता को सौंपे गए दायित्वों के क्रियान्वयन हेतु सहायक अधिकारी के रूप में जिला आबकारी अधिकारी श्री विनोद कुमार खटीक, पीआईयू के प्रोजेक्ट इंजीनियर श्री आसिफ मण्डल, जिला खनिज अधिकारी श्री रमेश पटेल, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकारी के महाप्रबंधक श्री केके चैरे तथा पीएचई के ईई श्री गौरव सिघंई को तैनात किया गया है। डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अष्ठाना सम्पूर्ण निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने के लिए उत्तरदायी होंगे जिसमें सहायक रिटर्निंग आफीसरों को निर्वाचन संबंधी निर्देश जारी करना एवं निर्वाचन प्रक्रिया के लिए आवश्यक तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने का दायित्व सौंपा गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अष्ठाना को सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में आरईएस के ईई श्री शरद तंतुवाय, महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक श्री विवेक शर्मा, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री बृृजेश जैन, विदिशा मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे, एसएटीआई डिग्री के सहायक प्राध्यापक श्री अमितोष सिंह सहायक अधिकारी के रूप में सहयोग करेंगे। डिप्टी कलेक्टर श्री मकसूद अहमद को ईव्हीएम प्रकोष्ठ, चुनाव सामग्री व्यवस्था एवं वितरण, मतदान उपरांत सामग्री प्राप्ति सहित अन्य दायित्व सौंपे गए है। उनके कार्यो में ईई पीडब्ल्यूडी श्री मिथलेश पांडे, मध्यप्रदेश रोड डव्लप्मेंट कार्पोरेशन के कार्यपालन यंत्री श्री एमएच रिजवी, सेतु विकास निगक के ईई श्री पवन अरोरा, पीएचई के ईई श्री गौरव सिंघई, अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल सहायक अधिकारी के रूप में तैनात किए जाएंगे। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव को मतदाता सूची एवं रूटचार्ट प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। श्रीमती यादव को सौंपे गए निर्वाचन कार्यो में सहायक अधिकारी के रूप में अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल और सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख द्वय श्री राजेश राम और मेवारी सहयोग करेंगे। जिला कोषालय अधिकारी श्री अश्विनी कुमार परिहार को मतपत्र मुद्रण, दृढ कक्ष (डबल लाॅक) ईव्हीएम के कार्यो का दायित्व सौंपा गया है। उनकी मदद के लिए नगर तथा ग्राम निवेश के सहायक संचालक श्री बीएल बांके को सहायक के रूप में तैनात किया गया है।  सीसीव्ही के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह को पम्पलेट, पोस्टर एवं फ्लैक्स मुद्रण प्रकोष्ठ का तथा डाकमत पत्र व ईटीपीबीए प्रकोष्ठ का दायित्व सौंपा गया है। सहायक संस्थाएं के उप पंजीयक श्री एके सिंह को वीडियोग्राफी प्रकोष्ठ का दायित्व सौंपा गया है लीड बैंक आफीसर श्री दिलीप शेरवानी को माईक्रोआब्जर्वर प्रकोष्ठ का तथा जनसम्पर्क अधिकारी को सूचना प्रकोष्ठ एवं एमसीएमसी प्रकोष्ठ का सदस्य सचिव का दायित्व सौंपा गया है।  

बालिका संरक्षण पर चर्चा

vidisha news
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतपाडा सराय में आज बालिका सुरक्षा, संरक्षण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमंे बालिकाओं के सुरक्षा के लिए बरती जाने वाली सावधानियांे की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यशाला में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार व उनकी सुरक्षा के अतिरिक्त कई मुद्दो पर चर्चा की गई है। समाज में जागरूकता लाने के लिए इस प्रकार के आयोजन को अतिमहत्वपूर्ण बताया गया है। बालिकाओं के लिए हिंसा का पुरजोर विरोध करने की प्रेरणा दी गई। कभी भी अपने आप को असहाय ना समझे। गुड टच बेड टच की की अवधारणा से भी अवगत कराया गया है। इस दौरान चाईल्ड हेल्प लाइन 1098 और महिला हेल्प लाइन 1090 की जानकारी दी गई है। कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं की सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।

जांच शिविर का आयोजन किया गया

vidisha news
विदिशा।सेवा भारती श्री कृष्ण कालोनी में लायंस क्लब बेतवा के सहयोग से नाक,कान,गला,कैंसर एवं थायराइड एवं आधुनिक मशीनों से कम सुनने की जांच शिविर का आयोजन किया गया ।इस शिविर में डॉ नितिन तोमर कैंसर विशेषज्ञ एप्पल अस्पताल इंदौर द्वारा 29 मरीजों की जांच की गई जिसमें 8 मरीज कैंसर के पाए गए एवं माय इयर हियरिंग एंड स्पीच क्लीनिक भोपाल के डॉ वैभव जैन द्वारा 16 मरीजों की जांच की गई।इस अवसर पर लायंस क्लब बेतवा की अध्यक्ष ला शालिनी भार्गव ने यह शिविर अपनी पुत्री महक भार्गव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित किया है।इस अवसर पर शिविरों में डॉ प्रकाश पीतलिया, डॉ अनिल महेन्द्रा, डॉ आनंद गोरे,डॉ हेमन्त बिस्वासएम एल तायल, बी डी मंत्री,धर्म नारायण चतुर्वेदी, अजय टंडन,शशिकांत चतुर्वेदी,राजीव भार्गव एवं लायंस क्लब के सदस्य श्याम बिहारी भार्गव,अतुल शाह,राजकुमार सर्राफ,शालिनी भार्गव,संध्या शिलाकारी, सुनीता सोनी,जया श्रीवास्तव, अनामिका श्रीवास्तव, मिथलेश साहू,मंजू तोमर, परिधि अग्रवाल, सोनम शर्मा, हेमलता साहू,मीना माहेश्वरी एवं विनिता गोयल व उनकी टीम गंजबासौदा आदि लोगो ने सहयोग दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: