बेगूसराय : AISF द्वारा LNMU के कुलपति का पुतला दहन, कारण रिजल्ट में गड़बड़ी। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 4 सितंबर 2018

बेगूसराय : AISF द्वारा LNMU के कुलपति का पुतला दहन, कारण रिजल्ट में गड़बड़ी।

*स्नातक द्वितीय खंड के रिजल्ट में व्यापक गड़बड़ी के विरोध में एल एन एम यू के कुलपति का पुतला दहन*
aisf-protest-begusaray
बेगूसराय (अरुण कुमार), स्नातक द्वितीय खंड के रिजल्ट में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी के विरोध में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन बेगूसराय जिला परिषद के बैनर तले आज दिनांक 3 सितंबर 2018 को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया। पुतला दहन के बाद एक प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने किया। सभा को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के आर्थिक दोहन शोषण की नियत से स्नातक द्वितीय खंड के रिजल्ट में सोची समझी साजिश के तहत व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी किया है। हमारा संगठन इसकी घोर निंदा करता है और काँपियों का पुनर मूल्यांकन करके रिजल्ट में सुधार करने की मांग करता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जीते हुए प्रतिनिधियों जो छात्र हित का दंभ भरते हैं के रहते स्नातक द्वितीय खंड में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी होना उनके लिए धिक्कार है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय स्तर पर जीत के बाद से विश्वविद्यालय की शैक्षणिक स्तर में गिरावट और शिक्षा में भ्रष्टाचार बढ़ा है। अपने अध्यक्षीय भाषण में जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि आगामी छात्र संघ के चुनाव में छात्र हित का दंभ भरने वाले एबीवीपी के उखाड़ फेंकने की जरूरत है। और एबीवीपी के प्रतिनिधियों ने परीक्षा नियंत्रक के साथ सांठगांठ करके रिजल्ट में व्यापक गड़बड़ी कर के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। जिसका जवाब आने वाले छात्र संघ के चुनाव में हमारा संगठन देने का काम करेगा। महिला कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष प्राची सिंह ने कहा कि एक तरफ सरकार बेहतर शिक्षा की बात करता है, दूसरी तरफ विश्वविद्यालय के महाविद्यालयों में शिक्षकों की घोर कमी है, जिससे महाविद्यालय कैंपस के अंदर अराजकता की स्थिति बनी हुई रहती है। गुंडागर्दी चरम पर है। उस दौर में छात्रों के रिजल्ट में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी करके उनसे आर्थिक दोहन शोषण करने का रास्ता विश्वविद्यालय प्रशासन ने बनाने का काम किया है जो काफी निंदनीय है। राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार एवं जिला उपाध्यक्ष शंभू देवा ने संयुक्त रूप से कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को लूट-खसोट का अड्डा बना कर रख दिया है। विश्वविद्यालय मुख्यालय में काफी भ्रष्टाचार है। जिसके खिलाफ हमारा संगठन आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। इससे पहले छात्रों का क्रांतिकारी जत्था जुलूस की शक्ल में पटेल चौक स्थित जिला कार्यालय से भ्रष्ट वीसी हाय हाय, परीक्षा नियंत्रक शर्म करो, स्नातक द्वितीय खंड के रिजल्ट में सुधार करना होगा, परीक्षा देने के बाद भी अनुपस्थित करके रिजल्ट को पेंडिंग में डालने वाले विश्वविद्यालय प्रशासन हाय-हाय, विश्वविद्यालय प्रशासन डूब मरो, विश्वविद्यालय को लूट-खसोट का अड्डा बनाना बंद करो इत्यादि गगनभेदी नारे लगाते हुए मार्केट का भ्रमण किया और जी डी कॉलेज गेट पर पहुंचा। जी डी कॉलेज गेट पर पहुंचकर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला का दहन किया। पुतला को मुखाग्नि महिला कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष प्राची सिंह एवं महाविद्यालय प्रतिनिधि प्रीति कुमारी ने संयुक्त रुप से किया। मौके पर जिला कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार, महाविद्यालय प्रतिनिधि विवेक कुमार, रौनक परवीन,रफत आरा, नगर सह सचिव गौरव कुमार, नगर अध्यक्ष मोहम्मद ताजुद्दीन, गुलनाज परवीन, गजाला परवीन इत्यादि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: