बिहार : पटना नगर निगम से जन्म और मृत्यु के प्रमाण-पत्र बनाने में काफी दिक्कत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 सितंबर 2018

बिहार : पटना नगर निगम से जन्म और मृत्यु के प्रमाण-पत्र बनाने में काफी दिक्कत

birth-and-death-certificate
पटना : हरेक चर्च में पल्ली पुरोहित रहते हैं. जो रजिस्ट्रार की भूमिका भी निभाते हैं.बपतिस्मा संस्कार ग्रहण करने वाले शिशु के परिजनों को तत्काल जन्म प्रमाण-पत्र थमा दिया जाता है.अगर किसी की मौत हो जाती है तो तुरंत दफन क्रिया करने के बाद मृत्यु प्रमाण-पत्र परिजनों को दे दिया जाता है. इसी तरह की पुख्ता व्यवस्था करने का आग्रह सामाजिक कार्यकर्ता सुशील लोबो कर रहे हैं.उनका कहना है कि पटना नगर निगम में जन्म और मृत्यु प्रमाण- पत्र बनवाने में काफी दिक्कत होती है.दिक्कत के आलोक में सरकार के अधिकारी और कर्मचारी  अपनी जवाबदेही समझे और जनता की परेशानी दूर करें.  उन्होंने सरकार से  निम्न व्यवस्था करने की मांग है.(1) जिस तरह ईसाइयों को चर्च के फादर द्वारा जन्म और मरण के तुरंत बाद प्रमाण - पत्र निर्गत कर दिया जाता है, उसी तरह चिह्नित मंदिर-मस्जिद और गुरुद्वारा से भी प्रमाण- पत्र निर्गत कर देने की व्यवस्था कर दी जाएं ताकि सुगमता से प्रमाण-पत्र ले सके.(2) चिह्नित शहरों व गांव के रजिस्टर्ड धार्मिक स्थल की लिखित पहचान कर नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारीगण के द्वारा उपरोक्त प्रमाण -पत्रों को निर्गत कर दें.

कोई टिप्पणी नहीं: