कांग्रेस मेरे खून की प्यासी हो गई है : शिवराज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 सितंबर 2018

कांग्रेस मेरे खून की प्यासी हो गई है : शिवराज

congress-hunger-for-my-blood-shivraj-chauhan
भोपाल, तीन सितम्बर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस उनके खून की प्यासी हो गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह मर भी गये तो फिर से जन्म लेकर आयेंगे और जनता की सेवा करेंगे। जन्माष्टमी के मौके पर भोपाल केंद्रीय कारागार में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए चौहान ने कहा, ‘‘कांग्रेस मेरे खून की प्यासी हो गई है। मैं तो जनता के लिये जीने वाला हूं, मर जाऊंगा तो भी, फिर जन्म लेकर आ जाऊंगा और फिर लोगों की सेवा करूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक पार्टी की यात्रा में प्रदेश के मुख्यमंत्री पर पथराव किया जाये। मध्यप्रदेश की राजनीति में ऐसा कभी नहीं हुआ। विचारों का संघर्ष चलता था। अलग-अलग पार्टियां अपने-अपने कार्यक्रम करती थीं, लेकिन कभी यह नहीं हुआ। विचारों से खूब लड़ते थे। इस तरह के हमले लोकतंत्र के लिये शुभ नहीं हैं। मध्यप्रदेश के लिये शुभ नहीं हैं, कांग्रेस के लिये भी शुभ नहीं हैं। मैं श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल जी और प्रदेश के अध्यक्ष कमलनाथ जी से भी कहना चाहता हूं कि किस दिशा में कांग्रेस को ले जाना चाहते हैं। क्या जो उनके नेता और कार्यकर्ता कर रहे हैं, यह उचित है।’’  मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, ‘‘इस तरह की राजनीति मध्यप्रदेश में नहीं होनी चाहिये। मैदान में मुकाबला करो, विचारों से करो, तुम अपनी बात कहो, हम अपनी बात कहें। अंधेरे में पत्थर चलवाते हो। किस दिशा में प्रदेश को ले जाना चाहते हो।’’ कांग्रेस के आरोप कि एसटी/एससी एक्ट के विरोध में जनता मुख्यमंत्री पर पथराव कर रही है, के सवाल पर चौहान ने उत्तर दिया, ‘‘अच्छा, पूरे प्रदेश में घूम रहा हूं, कहीं नहीं हुआ, चुरहट में ही होगा।’’ गौरतलब है कि सीधी जिले में चुरहट विधानसभा क्षेत्र से मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस के अजय सिंह प्रतिनिधत्व करते हैं। इसी क्षेत्र में रविवार की रात मुख्यमंत्री चौहान की जन-आशीर्वाद यात्रा के दौरान कुछ कथित कांग्रेसियों द्वारा पत्थर फेंके जाने से रथयात्रा वाहन के एक शीशे को नुकसान पहुंचा था।

कोई टिप्पणी नहीं: