मधुबनी: DM ने ओ डी एफ कार्यक्रम का जायजा लिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 सितंबर 2018

मधुबनी: DM ने ओ डी एफ कार्यक्रम का जायजा लिया

मधुबनी,4 सितंबर 2018, आज श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिलापदाधिकारी, मधुबनी ने राजनगर प्रखंड के सिमरी पंचायत में चल रहे ओ0 डी0 एफ0 कार्यक्रम का जायजा लिया । उन्होंने प्रत्येक वार्ड सदस्य से कार्य के प्रगति का प्रतिवेदन लिया । जहाँ संतोषजनक कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया वहीं ढ़ीले रवैये पर सख्त नाराजगी व्यक्त की और ऐसे कर्मियों के विरुद्ध कड़ी करवाई के निदेश दिए। पंचायत सरकार भवन, सिमरी में आयोजित इस बैठक में कार्यक्रम से जुड़े तमाम कर्मियों ने बारह सितंबर 2018 तक सिमरी को निश्चित रूप से खुले में शौचमुक्त करने का संकल्प व्यक्त किया। इस दौरान जिले के सात निश्चय योजनाओं से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों की भी समीक्षा की गई। इस कड़ी में गली नाली और हर घर नल का जल योजना से संबंधित कार्य के बारे में पदाधिकारियों ने जिलापदाधिकारी महोदय को जानकारी दी। जिलापदाधिकारी ने निदेश दिया कि उप-विकास आयुक्त, मधुबनी फुलपरास अनुमंडल को और श्री दुर्गा नंद झा, अपर समाहर्ता, मधुबनी जयनगर  अनुमंडल को इसके अतिरिक्त सदर, बेनीपट्टी और झंझारपुर अनुमंडल में सात निश्चय योजना की गतिविधियों को वे स्वयं देखेंगे। साथ ही श्री बृज बिहारी भगत, निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण पंडौल प्रखंड के सात निश्चय योजना की विभिन्न गतिविधियों की निगरानी करेंगे। समीक्षा बैठक के बाद जिलापदाधिकारी ने सिमरी पंचायत के वार्ड चार में घर घर घूम कर शौचालय निर्माण का जायजा लिया। मौके पर श्री अजय कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, बृज बिहारी भगत, निदेशक, डी0 आर0 डी0 ए0, श्री आशुतोष कुमार, बी0 डी0 ओ0 राजनगर के साथ साथ सिमरी के मुखिया, स्मार्ट सिमरी योजना से जुड़े दिनेश कुमार सिंह और वार्ड सदस्य तथा जीविका एवं कार्यक्रम से जुड़े अन्य कर्मी भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: