हार्दिक पटेल देशव्यापी किसान संघर्ष में जुटें : योगेंद्र यादव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 सितंबर 2018

हार्दिक पटेल देशव्यापी किसान संघर्ष में जुटें : योगेंद्र यादव

hardik-should-join-farmer-struggle-yogendra-yadav
नई दिल्ली, 12 सितम्बर,  स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल से अपील की है कि वह अब देशव्यापी किसान संघर्ष में जुटें। उन्होंने कहा कि आज सिर्फ गुजरात ही नहीं, देश भर के युवाओं और किसानों को उनकी जरूरत है। योगेंद्र यादव ने कहा कि व्यापक राष्ट्रीय हित में उन्हें अब एक नए स्वरूप में अपना संघर्ष जारी रखना चाहिए। हार्दिक पटेल द्वारा किसानों की कर्ज मुक्ति की मांग के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा, "जवान और किसान की व्यथा आज देश की सबसे बड़ी समस्याएं हैं। जब तक किसान की आय और ग्रामीण इलाकों की खुशहाली की व्यवस्था नहीं होती, तब तक रोजगार की समस्या का कोई पुख्ता इलाज नहीं हो सकता।" उन्होंने इन मुद्दों को गुजरात और पूरे देश के सामने रखने के लिए हार्दिक पटेल को साधुवाद दिया। यादव ने कहा कि इस किसान विरोधी सरकार से इन समस्याओं के समाधान की अपेक्षा करना व्यर्थ है। हार्दिक पटेल अब देशव्यापी स्तर पर पूर्ण रोजगार और किसानों के लिए सुनिश्चित आय और कर्ज मुक्ति के मुद्दों को लेकर संघर्ष करें। उल्लेखनीय है कि पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बुधवार को 19 दिन लंबी अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर दी। समुदाय के तीन नेताओं ने उन्हें नींबू पानी, नारियल पानी और पानी पिलाया।

कोई टिप्पणी नहीं: