बिहार : महादलित झपटलाल ऋषि और जहरू ऋषि का आवेदन डीसीएलआर को पेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 सितंबर 2018

बिहार : महादलित झपटलाल ऋषि और जहरू ऋषि का आवेदन डीसीएलआर को पेश

mahadalit-application
डूमर: समेली प्रखंड में है डूमर ग्राम पंचायत.इस पंचायत में है बकिया पश्चिमी टोला मुसहरी.यहां के झपटलाल ऋषि और जहरू ऋषि को बिहार भूदान यज्ञ कमिटी के द्वारा जमीन मिली थी,परंतु दाखिल खारिज नहीं किया गया. 29.06. 1960 में झपटलाल ऋषि को 40 डिसमिल और जहरू ऋषि को 20 डिसमिल जमीन मिली है. बताते चले कि झपटलाल ऋषि और जहरू ऋषि ने अलग-अलग लोक सेवाओं का अधिकार का आवेदन 08.06.2018 को समेली प्रखंड में दाखिल खारिज करने के लिए जमा किए.झपटलाल ऋषि का आवेदन संख्या- 0501131021 31800 695 है.इसका वाद संख्या-एम/00 283/2018 है.वहीं जहरू ऋषि का आवेदनसंख्या-05011310 2131 800694 है.वाद संख्या-एम/ 00282/2018 है.नियमानुसार सेवा प्रदान करने की समय सीमा 18 कार्य दिवस ( आपत्तिरहित) / 60 ( आपत्ति प्राप्त होने पर है.सेवा प्रदान करने की प्रस्तावित तिथि 30.06.2018 / 18.08.2018 है.समय सीमा के बाद भी समेली अंचल के अंचल पदाधिकारी ने आवेदक को सेवा प्रदान नहीं किए. बता दें कि लोक सेवाओं के अधिकार के तहत प्रावधान है कि प्रस्तावित तिथि के अंदर सेवा प्रदान नहीं करने की स्थिति में 30 दिनों के अंदर उप समाहर्ता भूमि सुधार के समक्ष अपील की जा सकती है. इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसायटी के सहयोग से समेली और कुर्सेला प्रखंड के दस-दस गाँवों में कार्यशील गैर सरकारी संस्था प्रगति ग्रामीण विकास समिति के कार्यकर्ता ने सरकारी कार्यक्रम के तहत दाखिल खारिज का आवेदन दिलवाया और आज उप समाहर्ता भूमि सुधार राजीव कुमार के समक्ष अपील पत्र दाखिल किया.6 सितंबर को आवेदकों को सशरीर उपस्थित रहने का आदेश दिया.

कोई टिप्पणी नहीं: