मधुबनी : निर्वाचक सूची का विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 सितंबर 2018

मधुबनी : निर्वाचक सूची का विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ

voter-list
मधुबनी, (आर्यावर्त डेस्क) 04, सितंबर 18, , भारत निर्वाचन आयोग के निदेषानुसार अर्हत्ता तिथि 01.01.2019 के आधार पर निर्वाचक सूची का विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ हो चुका है। इससे संबंधी प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाषन दिनांक 01.09.18 को सभी निर्धारित स्थलों पर कर दिया गया है।  ज्ञातव्य है कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेषानुसार 1400 निर्वाचकों के आधार पर जिले में कुल 3169 मतदान केन्द्र बनाये जा चुके है। प्रारूप सूची के आधार पर दावा/आपत्ति 31.10.18 तक प्राप्त किये जायेंगे। इस क्रम में फार्म सं. 06 में नये नाम जोड़ने हेतु,फार्म सं. 07 में मृत अथवा स्थानांतरित व्यक्तियों के नाम विलोपित किये जाने,फार्म सं. 08 में नाम तथा अन्य प्रवृष्टियों में सुधार हेतु सभी बी.एल.ओ तथा प्रखंडों में पर्याप्त संख्या में प्रपत्र उपलब्ध कराये गये है। जिसे संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि में दिव्यांग व्यक्तियों के नाम जोड़ने हेतु सभी बी.एल.ओ/ए.ई.आर.ओ./ई.आर.ओ को विषेष निदेष दिये गये है। जिला स्तर से 16 सितंबर को दिव्यांग व्यक्तियों के नाम जोड़ने हेतु विषेष अभियान दिवस निर्धारित किया गया है।  ज्ञातव्य है कि दावा/आपत्ति प्राप्त होने की अवधि में प्राप्त किये गये प्रपत्रों का नियमानुसार निष्पादन करते हुए 04 जनवरी 2019 को अंतिम प्रकाषन किया जायेगा। पुनरीक्षण अवधि में बी.एल.ओ./बी.डी.ओ. एवं अन्य पदाधिकारियों के कार्यो के अनुश्रवण हेतु निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त,दरभंगा प्रमंडल,दरभंगा द्वारा तीन बार क्षेत्रभ्रमण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी एवं उप-निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा भी क्षेत्रभ्रमण किया जायेगा। चूंकि इस पुनरीक्षण में तैयार की जा रही सूची के आधार पर ही लोकसभा निर्वाचन-2019 संपादित किया जायेगा। इसलिए इस पुनरीक्षण का महत्व और भी अधिक हो गया है। श्री विनोद कुमार,उप-निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेषानुसार जो नये निर्वाचक बनायें जायेंगे उन्हें जनवरी 2019 में पी.वी0सी ईपिक/स्मार्ट कार्ड मुफ्त में निर्गत किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: