राहुल को 'मोदी फोबिया' : अमित शाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 15 नवंबर 2018

राहुल को 'मोदी फोबिया' : अमित शाह

rahul-has-modi-fobia-says-amit-shah
बड़वानी 15 नवंबर, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि राहुल को नरेंद्र मोदी नाम का फोबिया हो गया है। यही कारण है कि वे सिर्फ मोदी-मोदी ही जपते हैं। मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार पर पहुंचे शाह ने गुरुवार को कहा कि विकास का दूसरा नाम भाजपा और शिवराज सिंह चौहान है, मगर कांग्रेस के पास न तो यह बताने के लिए है कि पहले क्या किया और आगे क्या करेंगे। भाजपा ने राज्य के हर वर्ग के लिए काम किया है। शाह ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक दिन हवाई जहाज के इंतजार में हवाई अड्डे पर बैठे राहुल गांधी का भाषण सुन रहे थे, राहुल यह नहीं बता रहे थे कि, उनकी सरकार ने कितना भ्रष्टाचार किया और आगे क्या करेंगे, उनके पास कुछ भी बताने को नहीं है, वहीं भाजपा विकास करती रही है, आगे भी करेगी। राहुल अपने भाषण में सिर्फ मोदी-मोदी करते हैं। लगता है कि राहुल को मोदी नाम का फोबिया हो गया है। शाह ने चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी को सुनकर यह समझना कठिन था कि वे कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं या भाजपा का। वे तो सिर्फ मोदी-मोदी ही करे जा रहे थे। उन्हें तो कुछ भी हो मोदी ही नजर आते हैं। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापसी का दिन निकल जाने के बाद गुरुवार से भारतीय जनता पार्टी का प्रचार अभियान तेज हो रहा है और इसकी शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बड़वानी से कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: