जयपुर 02 दिसम्बर, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तान को भारत के सहयोग का प्रस्ताव दिया है। श्री सिंह ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान में तालिबान से निपटने के लिए अमेरिका से सहयोग लिया गया तथा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयानों से यह लगता है कि वह भी आतंकवाद से परेशान है।यदि यह सही है तथा आतंकवाद से अकेले लडने में पाक अपने को अक्षम मानता है तो भारत उसका सहयोग करने के लिए तैयार है। श्री सिंह ने कालधन के बारे में पूछे प्रश्न के उत्तर में कहा कि एक लाख करोड रूपया कालाधन सरकार को मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के समय किये गये बैकों के राष्ट्रीयकरण का गरीबों को कोई फायदा नहीं मिला जबकि भाजपा सरकार ने बैँकों का सामान्यकरण करके आमजन को फायदा पहुंचाया है। मनमोहन सरकार के समय किये गये तीन सर्जिकल स्ट्राईक का प्रचार नहीं करने के कांग्रेस के दावे के बारे में श्री सिंह ने कहा कि सैनिकों के शौर्य की प्रशंसा करने से कांग्रेस क्यों बची यह समझमें नहीं आता । विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पर हर हथकंडे अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि विकास के मुद्दे की बजाय कांग्रेस गोत्र ,जाति धर्म की बात कर रही है ।हिन्दुत्व के मुद्दे पर भी कांग्रेस अब परहेज नहीं करना चाहती लेकिन इसी पार्टी की सरकार के समय वर्ष 2007 में राम सेतु मामले में दिये गये शपथ पत्र में राम को काल्पनिक कहा गया था ।
रविवार, 2 दिसंबर 2018

आतंकवाद से लडने में भारत पाक की मदद को तैयार : राजनाथ
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें