रांची, 8 दिसम्बर, जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व नेता शरद यादव ने यहां शनिवार को अस्पताल में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात की और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ निजी टिप्पणी करने के लिए खेद जताया। उन्होंने मीडिया से कहा, "हां, मैंने उनका बयान देखा। मेरा उनसे परिवारिक रिश्ता है। अगर मेरे शब्दों से उन्हें दुख हुआ है, तो मैं खेद जताता हूं। मैं उन्हें इस बाबत पत्र भी लिखूंगा।" शरद यादव ने बुलंदशहर हिंसा के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर और एक नागरिक के मारे जाने की निंदा की। उन्होंने कहा, "बुलंदशहर की घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। भीड़ द्वारा एक पुलिसकर्मी को पीट-पीट कर मार डालना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।" उन्होंने कहा, "बीते साढ़े चार सालों में, प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरी देने जैसे अन्य कई वादों को भाजपा सरकार ने नहीं निभाया।" यादव ने कहा, "25 पार्टियां, जो एक साथ आई हैं, वे मौजूदा सरकार को 2019 में बाहर का रास्ता दिखाएंगी।" यह पूछे जाने पर कि लालू प्रसाद और उनके बीच क्या बातचीत हुई? उन्होंने कहा, "हमने राजनीति से संबंधित बातचीत की, लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।"
शनिवार, 8 दिसंबर 2018

शरद ने वसुंधरा पर टिप्पणी के लिए खेद जताया
Tags
# झारखण्ड
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें