चित्रा मुदगल समेत 24 लेखक साहित्य अकेडमी पुरस्कार से सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 29 जनवरी 2019

चित्रा मुदगल समेत 24 लेखक साहित्य अकेडमी पुरस्कार से सम्मानित

24-writers-including-chitra-mudgal-awarded-the-academy-of-literature
नयी दिल्ली, 29 जनवरी, हिन्दी की प्रसिद्ध लेखिका चित्रा मुदगल समेत 24 लेखकों को मंगलवार को साहित्य अकेडमी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अकेडमी के अध्यक्ष एवं कन्नड़ के प्रख्यात नाटककार चंद्रशेखर क्म्बार ने एक गरिमापूर्ण समारोह में इन लेखकों को वर्ष 2018 के लिए यह प्रस्कार प्रदान किये। पुरस्कार में एक लाख रुपए की राशि प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न एवं शाल शामिल है। अंग्रेजी के लेखक अनीस सलीम और ओडिया लेखक दाशरथी दास की गैरमौजूदगी में ये पुरस्कार उनके प्रतिनिधियों ने प्राप्त किये।  पचहत्तर रिपीट पचहत्तर वर्षीय चित्रा को यह पुरस्कार पोस्ट बॉक्स नो 203 नाला सोपारा पर दिया गया जो किन्नर के जीवन पर आधारित है। गत 45 वर्षों से साहित्य में सक्रिय श्रीमती मुदगल की पहली कहानी 1964 में सफ़ेद सेनारा नाम से नवभारत टाइम्स में प्रकाशित हुई थी। श्री क्म्बार ने राजस्थानी भाषा के लिए राजेश कुमार व्यास, उर्दू के लिए रहमान अब्बास, मैथिली के लिए वीणा ठाकुर, संस्कृत के लिए रमाकांत शुक्ल और पंजाबी के लिए मोहनजीत को यह पुरस्कार प्रदान किया। पुरस्कृत होने वाले अन्य लेखकों में संजीव चट्टोपाध्याय बंगला, सनंत तांती असमिया, ऋतुराज बसुमतारी, बोडो इंदरजीत केसर डोगरी, शरीफा बिजलीवाला गुजराती के जी, नागराज्प्प कन्नड़, मुश्ताक अहमद मुश्ताक कश्मीरी, परेश नरेन्द्र कामत कोंकणी, एस रामेशन नायर मलयालम , बुधिचंद्र हैस्नाबा मणिपुरी, म सु पाटिल मराठी, लोकनाथ उपाध्याय चाप्गाई नेपाली,श्याम बेसरा संताली, खीमन यू मुलानी सिन्धी, एस रामकृष्णन तमिल, कोलाकुरी इनाक,तेलुगू शामिल हैं। समारोह के मुख्य अतिथि मनोज दास, विशिष्ट अतिथि और श्रीलंका के प्रसिद्ध लेखक संतान अय्यातुरे ने भी संबोधित किया। स्वागत अकेडमी के सचिव के श्री निवास राव ने किया जबकि धन्यवाद प्रस्ताव माधव कौशिक ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: