मदुरै 27 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में ब्रांड का रूप ले चुका है और मदुरै एम्स के निर्माण के साथ ही इसका जाल पूरे देश में फैल जाएगा। श्री मोदी ने यहां एम्स की आधारशिला रखने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कहा ,“मदुरै में एम्स की स्थापना के साथ ही हम कह सकते हैं कि स्वास्थ्य देखभाल के ब्रांड एम्स की स्थापना देश के हर कोने में की गयी है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक तथा मदुरै और गुवाहाटी से होकर गुजरात तक एम्स की स्थापना कर दी गई है। प्रधानमंत्री ने 1200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले मदुरै एम्स की चर्चा करते हुए कहा कि इससे पूरे राज्य के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को सर्वाेच्च प्राथमिकता दे रही है ताकि हर कोई स्वस्थ रहे और उन्हें किफायती स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत सरकार ने देश भर में सरकारी मेडिकल कॉलेजों के उन्नयन का समर्थन किया है। राजग सरकार को वैश्विक स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करने के उपायों को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध बताते हुए श्री मोदी ने कहा मिशन ‘इन्द्रधनुष’ स्वास्थ्य सेवा के सुधार के क्षेत्र में एक नया प्रतिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 2025 तक टीबी उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है तथा इसके लिए वह राज्य सरकारों को सभी तकनीकी और वित्तीय सहायता भी प्रदान कर रही है। यह जानकर खुशी हुई कि तमिलनाडु सरकार ने टीबी मुक्त चेन्नई पहल को आगे बढ़ाने और 2023 तक पूरे राज्य को टीबी मुक्त करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने के मामले में प्रति परिवार पांच लाख रुपये की वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जा रही है। इस योजना से 10 करोड़ से अधिक परिवार लाभांवित हो रहे हैं। यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। श्री मोदी ने कहा कि तमिलनाडु के कुल 1.57 करोड़ लोग इसके तहत आते हैं। केवल तीन महीनों में 89,000 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया गया और 200 करोड़ से अधिक की राशि जारी की गई। उन्होंने कहा कि वह तमिलनाडु में 12 पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों का उद्घाटन करके भी काफी खुश हैं क्योंकि यह लोगों के जीवन स्तर में सुधार का एक और उदाहरण है।
रविवार, 27 जनवरी 2019
पूरे देश में एम्स का जाल बिछाया गया : मोदी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें