बेगूसराय : 13 पॉइंट रोस्टर के खिलाफ एआईएसएफ ने निकाला प्रतिरोध मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 जनवरी 2019

बेगूसराय : 13 पॉइंट रोस्टर के खिलाफ एआईएसएफ ने निकाला प्रतिरोध मार्च

aisf-protest-against-roster-13
अरुण कुमार (बेगूसराय) ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस के मौके पर 13 प्वाइंट रोस्टर के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध मार्च निकाला। छात्रों का क्रांतिकारी जत्था हाथों में झंडा बैनर लिए पटेल चौक स्थित जिला कार्यालय से निकल कर पटेल चौक, जीडी कॉलेज परिसर का भ्रमण करते हुए कॉलेज के मुख्य द्वार पर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार बाबा साहेब के द्वारा बनाए गए संविधान को तोड़ मरोड़ कर शोषित और वंचितों के अधिकार को छीन लेना चाहती है। सरकार सभी वर्गो को नौकरी देने के बजाय सामान्य वर्गों को आरक्षण का लॉलीपॉप दिखा रही है। पूर्व जिला सचिव एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार ने कहा कि अभी तक यूनिवर्सिटी या कॉलेज की नौकरियों के लिए यूनिवर्सिटी या कॉलेज को ही एक इकाई माना जाता था। 13 प्वाइंट रोस्टर वाला नया रिजर्वेशन फॉर्मूला लागू होने से यूनिवर्सिटी की जगह अब डिपार्टमेंट या फिर संबंधित सब्जेक्ट को इकाई माना गया है जबकि ऐसा बहुत कम होता है कि किसी भी डिपार्टमेंट में एक साथ 13 या उससे ज़्यादा वेकेंसी निकलें। ऐसे में ओबीसी को कम से कम चार, एससी को सात और एसटी को तो 14 वेकेंसी निकलने का इंतज़ार करना होगा। जबकि इसी दौरान 10 अनारक्षित सीटों पर सामान्य वर्ग के लोगों को नौकरी मिल जाएगी। इसके आलावा उनके लिए 10% आरक्षण अलग से भी लागू किया गया है। 13 पॉइंट रोस्टर के तहत शुरूआती तीन पद अनारक्षित, चौथा ओबीसी को फिर 5वां और 6ठा अनारक्षित, 7वां पद अनुसूचित जनजाति को, 8वां फिर से ओबीसी को और 9वां, 10वां, 11वां अनारक्षित, 12वां ओबीसी और 13वां फिर से अनारक्षित जबकि 14वां पद अनुसूचित जनजाति को दिया जाएगा। इस तरह से रिज़र्वेशन लागू किया गया तो हद से ज्यादा 30% तक ही रिज़र्वेशन का फायदा मिल पाएगा जबकि केंद्र सरकार की नौकरियों में एससी-एसटी-ओबीसी के लिए 49.5% रिज़र्वेशन का प्रावधान है। जिला सचिव किशोर कुमार ने कहा कि 13 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली को वापस लिया जाए ये प्रणाली एससी एसटी छात्रों के विरोधी है। सरकार दलितों को कुचलने का कुचक्र चला रही है। मौके पर जीडी कॉलेज प्रतिनिधि ऋषभ कुमार, विवेक कुमार, दाऊद इब्राहिम, आरजू ख़ान, मो. आदिल, शाहरुख खान सहित अन्य छात्र मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: